Posts

Showing posts from May 6, 2021

एम एल सी का कमिश्नर एवं डीएम को पत्र चुनाव में अनुपस्थिति शिक्षकों पर कार्यवाही न करने की किया मांग

Image
हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर लगे कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे, जिन पर दंडात्मक कार्यवाही की तैयारी चल रही है। ऐसे में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने वाराणसी, विंध्यचल और आजमगढ़ के मंडलायुक्तों को पत्र भेज कर चुनाव ड्यूटी में नदारद रहे अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही न करने की मांग की है।  पत्र के माध्यम से उन्होंने वाराणसी, चंदौली गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही और बलिया के जिलाधिकारी से कहा है कि वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। Also Read - चुनाव हारने पर बौखलाया पूर्व प्रधान, JCB से खुदवा डाली सड़क उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे कई कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। ऐसे में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की अनुपस्थिति को नजरंदाज किया जाए। इस विषम परिस्थिति में ड्यूटी न करने वालों पर कार्रवाई करना उन्हें हतोत्साहित करने जैसा होगा। साथ ही उन्हों...

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिये जाने क्या है सरकार की योजना

Image
जौनपुर । कोरोना ने बहुत से परिवारों से उनकी खुशियाँ हमेशा-हमेशा के लिए छीन ली हैं, जिन परिवार में कल तक किलकारियां गूंजा करतीं थीं, आज उसी घर में बच्चे गुमशुम नजर आ रहे हैं । ऐसे ही बच्चों के जीवन में फिर से खुशियाँ लाने की हरसंभव कोशिश में सरकार जुटी है । जिन बच्चों ने कोरोना के चलते अपने माता-पिता को खोया है, उनकी चिंता सरकार को है और अब ऐसे बच्चों और परिवार की पहचान कर उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने की तरफ कदम बढ़ाया गया है । इसके अलावा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना को मात देने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं या होम आइसोलेशन में हैं और बच्चे की देखभाल करने वाला परिवार में कोई नहीं है, उन बच्चों के संरक्षण पर भी पूरा ध्यान है । प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग वी. हेकाली झिमोमी ने सूबे के सभी जिलाधिकारी को कोविड-19 से प्रभावित/अनाथ हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों की पहचान कर सूची तैयार करने को कहा है । यह सूची 15 मई तक निदेशक, महिला कल्याण और राज्य बाल संरक्षण आयोग को भेजनी है ताकि ऐसे बच्चों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके । महिला कल्याण विभाग का कहना ह...

कोरोना काल में होम डिलेवरी के लिए कौन है अधिकृत, जाने उसका सम्पर्क नंबर क्या है

Image
जौनपुर।जिला प्रशासन ने शासनादेश में निहित प्राविधानों के क्रम में न0पा0 परिषद जौनपुर के अन्दर  दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे (दूध, दही, किराने के सामान, सब्जी, फल व अनाज) की होम डिलीवरी व दुकान खोलने हेतु निम्नवत् फर्म/दुकान को नामित किया जाता है। उक्त फर्मे उल्लिखित मोबाइल नम्बरों के माध्यम से आर्डर लेंगी तथा होम डिलीवरी करेंगी। फर्म/दुकान का नाम, कर्मचारी का नाम/मोबाइल नम्बर, वाहन संख्या, जालान्स मेगा स्टोर सर्वेश उपाध्याय 9119602874, यू0पी0 62 टी0 6449, जालान्स मेगा स्टोर सुमित सिंह 9119602875, 8381829324, जालान्स मेगा स्टोर कुलदीप मिश्रा 9119602871, 9430134521, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव सुनील यादव 9555214336, यू0पी0 62 वाई0 3311, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव राहुल यादव 8090080189 यू0पी0 62 बी0के0 0270, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव प्रमोद कुमार 7897559737 यू0पी0 62 ए0आर0 6979, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव संजय कुमार 9793131619, यू0पी0 62 बी0एच0 4603, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव विजय प्रजापति 8931911315 एम0एच 004 जी0डब्ल्यू0 3660, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ...

हत्या काण्ड के चार नामजद आरोपी गये जेल फिर भी गांव में है तनाव

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम कंधीकला में पंचायत चुनाव की रंजिस को लेकर हुए गोली कान्ड में एक व्यक्ति की मौत की घटना को लेकर गांव में आज भी तनाव व्याप्त है। जबकि पुलिस थाना महराजगंज ने हत्या काण्ड में वान्छित चार नाम जद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां बतादे कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही कन्धीकला गांव में खूनी खेल खेला गया जिसमें ग्रामवासी संतोष कुमार वर्मा 35 साल की मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 56/21 से धारा 147 148 307 308 302 323 504 506 188  269 भादवि 3(द) महामारी अधिनियम एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया और नामजद अभियुक्त जगत नरायन उपाध्याय, रमापति उपाध्याय, ओम प्रकाश उपाध्याय तथा इशान उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है।  खबर है कि पुलिस ने चार नामजदों को भले ही जेल भेज दिया है लेकिन जो अन्य नामजद नहीं है वह पुलिस पकड़ से दूर है। सूत्र की माने तो इस घटना को लेकर आज भी जबरदस्त तना...

कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए जाने सीएम ने किस जिले को क्या दी सुविधायें

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि उपलब्ध कराए गये सभी वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन सेंटर को हर हाल चालू हालत में रखा जाए। उन्होंने कहा कि एनेस्थेटिक और तकनीशियन की व्यवस्था हर हाल में हो। इस आपूर्ति को 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 800 मीट्रिक टन से अधिक तक पहुंचाया गया है। प्रत्येक जनपद में एक ऑक्सीजन रीफिल सेन्टर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर हम सभी के सामने आयी है। इसे सभी के सहयोग से एकजुटता के साथ मुकाबला करते हुए परास्त करना होगा। साथ ही, आने वाली नई चुनौतियों के लिए भी तैयार रहकर पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मेडिकल किट शत-प्रतिशत उपलब्ध करायी जाए। कोविड मरीजों को हर हाल में अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया जाए। सरकारी कोविड अस्पताल में बेड की उपलब्धता न होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाए। भुगतान न कर पाने की स्थिति में खर्च आयुष्मान भारत योजना की दरों पर राज्य सरकार वहन करेगी।   मुख...

पीयू स्वास्थ्य केंद्र पर पीड़ितों को मिलेगा कोरोना किट

Image
मदद के लिए बना सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड डॉ.राकेश यादव की अध्यक्षता में बनी सात सदस्यीय कमेटी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर में कोरोना महामारी को लेकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरे विश्व के साथ हमारा देश और पूर्वान्चल विश्वविद्यालय भी पीड़ित है। कई कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इस महामारी से पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश यादव की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें डॉ० राकेश यादव, डॉ. आलोक सिंह सचिव खेलकूद परिषद, डॉ. विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ, डॉ. संतोष कुमार, श्री दीपक सिंह, सहायक कुलसचिव, डॉ० के. एस.तोमर, विशेष कार्याधिकारी कुलपति, डॉ. पुनीत सिंह, डाक्टर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र हैं। कुलपतिजी की पहल पर कोविड काल तथा राष्ट्रीय आपदा के समय जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिये एक सोशल रिस्पांसबिलिटी फण्ड बन...

डीएम का शख्त निर्देशः कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु हर स्तर पर सक्रिय रहे अधिकारी, शोषण कर्ताओ पर हो कार्यवाई

Image
    जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया कि प्रत्येक विकासखंड में एक शव वाहन तैनात किया जाएगा । डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि जनपद की निगरानी समितियां सक्रिय रहे और शाम तक रिपोर्ट दे की निगरानी समितियों को दी गई पल्स ऑक्सीमीटर एवं अन्य आवश्यक संसाधन चालू अवस्था में है कि नहीं। उन्होंने कहा कि 09 मई 21तक अभियान चलाकर होम आइसोलेशन में रह रहे एवं लक्षणयुक्त मरीजों को दवा वितरित कर दी जाए। उन्होंने मतगणना में लगे कार्मिको को प्राथमिक रुप से दवा उपलब्ध कराने एवं उसके उपरांत टेस्ट कराने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी उपजिलाधिकारी 10 मई 2021 तक सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये। इस दौरान मेडिकल, सब्जी, किराना कि दुकाने खुली रहेंगी एवं जनपद में बनाये गए कंटेंनमेंट जोन में 13 मई तक कोई दुकाने नहीं खुलेगी डोर टू डोर सामानों की डिलीवरी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अस्पताल जो निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ले रहे है उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी...

महिला बच्चे के साथ प्रेमी के चौखट पर दे रही धरना,जाने क्या है मामला पुलिस क्यों है अंजान

Image
  जौनपुर। प्यार की दीवानगी अब पहुंच गयी है शादी से लेकर धरना तक जी हां यह कोई कपोल कल्पित कहनी नहीं बल्कि जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित केवटली गांव की घटना है जहां दो माह के बच्चे के साथ एक महिला द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के घर की चौखट पर धरने पर बैठने का मामला इस समय सुर्खियां बटोर रहा है।  महिला का कथन है कि आरोपी उससे विगत तीन वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर तीन साल से लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब हम उसके बच्चे की माँ बन गयी तो वह अब शादी से इंकार कर रहा है। मै उसके घर आयी तो उसके परिजन अपनाने से इनकार कर रहे हैं। अब जब तक उसके घरवाले नहीं अपनाते वह यह प्रेमी के चौखट पर धरने से नहीं हटेगी। जानकारी के अनुसार, केवटली गांव निवासी महिला चार बच्चों की मां है। उसका एक बच्चा दो माह का है। इसी म बच्चे के साथ वह आज बृहस्पतिवार की सुबह गांव निवासी युवक अपने कथित प्रेमी के घर पहुंच गयी है।  यहां उसने घर मे प्रवेश की कोशिश की लेकिन युवक के घरवालों ने उसे बाहर कर दिया। नाराज होकर वह घर की चौखट पर धरने पर बैठ गई। महिला का कहना था कि युवक उसे शादी का झांसा देकर...

बगैर आक्सीजन के भी मरीज स्वस्थ्य हो सकते हैं, डा आर पी यादव की क्या है सलाह

Image
जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर की ओर से कोरोना महामारी के विरुद्ध चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज जौनपुर के वरिष्ठ फिजीशियन एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी यादव ने जनता से संवाद स्थापित किया है। डॉ आरपी यादव का कहना है की हम चिकित्सक गण इस महामारी और उस से होने वाले रोग से लड़ रहे हैं जौनपुर के विभिन्न चिकित्सालयों में कोरोना के विरुद्ध रोगियों का इलाज कर रहे हैं। जनता का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं की कोरोना के रोगियों की तादाद में अचानक अत्यधिक इज़ाफ़ा हो जाने के कारण जनता को चिकित्सालयों में बैड मिलने में अवश्य कठिनाई हो रही है, किंतु हम लोग यह सार्थक प्रयास कर रहे हैं की सभी की सहायता किया जा सके। आम जनमानस में यह भय बैठ गया है की यदि मुझको ऑक्सीजन नहीं मिली तो मेरी जान जा सकती है। आप लोगों को यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि ऑक्सीजन की आवश्यकता केवल उन्हीं लोगों को है जिनकी ऑक्सीजन सैचुरेशन 90% से कम रहती है। ऐसे में आपको अवश्य चिकित्सालय जाना चाहिए एवं चिकित्सक से सलाह लेकर इलाज करवाना चाहिए, किंतु यदि चिकित्सक आपको सलाह देता है कि आप अब स्वस्...

निरीक्षण के समय शिकायत पर डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को पिलायी डांट

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा गत रात्रि जिला अस्पताल में बने एल-2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों, स्टाफ नर्सो की शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  सी.एम.एस को वेतन काटने का निर्देश दिया। चौकीदार अनिल कुमार को सख्त हिदायत दी कि आवंटित कार्यो का गंभीरता से निवर्हन न करने पे  कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गंभीर मरीजो की सूचना, आवश्यक संसाधन की सूचना तत्काल दें ताकि समय रहते मरीजो के इलाज की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सको की ड्यूटी, राउंड करने का समय डिसप्ले बोर्ड पर लगाने का निर्देश सी एम एस को दिया।         चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपने कर्तव्यों का सही से पालन करें अन्यथा लापरवाही करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सी.एम.एस पुरुष व महिला को प्रत्येक दशा में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर अमिता...

रोलोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते निधन

Image
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन हो गया। अजीत सिंह 22 अप्रैल से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं। उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऐसे में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से कोरोना से ग्रस्त थे। उनका इलाज गुड़गांव के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि डॉक्टर्स ने जवाब दे दिया है।  मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजीत सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। बीते 22 अप्रैल को चौधरी अजीत सिंह कोरोना संक्रमण से  संक्रमित हुए थे और इसके बाद गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस बारे में उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दे दी है। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पू...

डाक्टर ने नर्स से किया छेड़छाड़ कहा डीएम से नहीं डरता,मामला पहुंचा सीएम के दरबार

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ अधीक्षक का कहता है कि डीएम साहब, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं, क्योंकि उसकी ऊपर तक पहचान है। यह कहना है सामुदायिक स्वास्थ्य में तैनात वार्ड ब्वाय पूजा (काल्पनिक नाम) का। महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी। घटना झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम विजौरा निवासी पूजा (काल्पनिक नाम) की है जिसने राज्य महिला आयोग को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि वह ग्राम विजौरा ब्लाक गुरसरांय से स्वास्थ्य कार्यकत्री आशा है। वह सीएचसी गुरसरांय में प्राइवेट दाई का काम भी करती है। डॉक्टर साहब के व्यक्तिगत नियम के मुताबिक जो भी दाई का काम करेगी उसे उसके प्राइवेट रुम पर आकर खाना, झांडू-पोछा आदि घर का काम भी करना पड़ेगा। महिला का कहना है कि बच्चों के भरण पोषण के वास्ते मैने सब इनके रुम पर किया। विगत 5 मार्च 2021 को हर रोज की भांति सुबह 10 बजे जब में किचन के काम के लिए रुम पर गई तो डॉक्टर साहब ने मुख्य द्वार का दरवाजा बंद कर दिया एवं अंदर आकर उसके ...

कोरोना से बचने एवं फेफड़े को मजबूत रखने के लिए जाने क्या छोड़ना होगा, क्या है खाना

Image
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने सबसे ज्यादा असर लोगों के लंग्स पर ही डाला है। इस वक्त लोगों को अपना फेफड़ा हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको ऐसी आदतों और खाने के बारे में बताएंगे जिससे लोगों के लंग्स कमजोर हो जाते हैं, साथ ही ऐसी आदतों और डाइट के बारे में भी बात करेंगे जिससे आपके लंग्स मजबूत हो सकते हैं। पहले ये जानते हैं कि शरीर में फेफड़ों का महत्व क्या है? आपके फेफड़े शरीर में साफ ऑक्सीजन पहुंचाने के कार्य करते हैं और कार्बनडाईऑक्साइड शरीर से बाहर निकालते हैं। संतुलित आहार खाने से आपके फेफड़े मजबूत रहते हैं और अपना काम बेहतर तरीके से कर पाते हैं। इसलिए फेफड़ों को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है।  1. हाई फाइबर फूड्स कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने खाने में फाइबर से भरपूर डाइट शामिल करें। आप मटर, दाल,स फलिया, चिया सीड्स, किनुआ, नाशपाती और ब्रोकली आदि शामिल करें। इससे आपके फेफड़े मजबूत होंगे। 2. कॉफी आपको शायद ना पता हो मगर कॉफी भी फेफड़े के लिए काफी अच्छी है। हर रोज एक कप ब्लैक कॉफी पीना फेफड़ों के लिए अच्छा होता है। इसमें एंटिऑक्सिडेंट होता है जिससे आपके फेफड़े हेल्दी ...