समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी ने डीएम कार्यालय का किया घेराव प्रशासन भेदभाव का आरोप अपने हत्या की जताई संभावना
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 73 लोकसभा जौनपुर से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अशोक सिंह बड़ी तादाद में अपने समर्थको के डीएम कार्यालय काफी समय तक घेराव कर आदर्श आचार संहिता का पालन जिला प्रशासन द्वारा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन भाजपा के लिए काम करते हुए उसी के लिए व्यस्त है। हलांकि डीएम ने पहले अशोक सिंह से मुलाकात करना सायद जरूरी नहीं समझा इसलिए तो उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को भेजा ज्ञापन पत्र लेने के लिए। नगर मजिस्ट्रेट से वार्ता करते हुए अशोक सिंह ने कहा आयोग का निर्देश है सिम्बल जारी होने के साथ प्रत्याशी के सुरक्षा की व्यवस्था की जाए लेकिन हमको अभी तक सुरक्षा नही मिली प्रशासन क्या हमारी हत्या करवाना चाहता है। डीएम हमारी बात क्यों नहीं सुन रहे है। अब तो बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि जौनपुर में निष्पक्ष चुनाव हो पायेगा अथवा नहीं, हम तो बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के कानून को मानता हुं और चुनाव लड़ने आया हूँ। सीएम ने समय की बात किया तो आशोक विफरे और कहा कि हमे लिखित दे दीजिए हमें कुछ होगा तो प्रशासन जिम्मेदार होगा