इस सांसद को 10 दिना में दो बार मिली जान से मारने की धमकी मुकदमा दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी,आखिर कारण है क्या
जनपद भदोही के सांसद रमेश चंद्र बिंद को मोबाइल पर एक और जान से मारने की धमकी मिली है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। 10 दिनों के अंदर सांसद को यह दूसरी धमकी मिली है। दिल्ली में भी दर्ज मुकदमें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। भदोही के लोकसभा सदस्य डॉ. रमेश चंद्र बिंद ने 12 अगस्त को गोपीगंज थाने में तहरीर दिया। जिसमें कहा कि 11 अगस्त को शाम सात बजकर 49 मिनट पर उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर 11 मैसेज आए। जिसमें भद्दी-भद्दी गाली, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं जान से मारने की धमकी दी गई। मैसेज में लिखा है कि 'आप सरकार में हो मै भी सरकारी हूं। भदोही जनपद में आओगे तो जान से मार देंगे। 10 दिनों के अंदर सांसद को यह दूसरी धमकी मिली है। जिससे सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर से उसका पता लगाने में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि सांसद को फोन से धमकी मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपी की ग