Posts

Showing posts from February 15, 2025

बच्चे देश के कर्णधार शिक्षा से समाज का विकास :सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

Image
हर्षोल्लास के साथ मना मां राजदेई उ.मा.विद्यालय का वार्षिकोत्सव जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के मां राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरौली का वार्षिकोत्सव शनिवार को स्कूल परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुति से भावविभोर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने स्कूल की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद बाबू सिंह कुशवाहा एवं  पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके अलावा छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना जरूरी है। शिक्षा से समाज और देश दोनों का विकास होता है। बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। बेटियों ने अपनी प्रतिभा व हुनर के बल पर देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी प्रतिभा मनवाई है। प्रबंधक अशोक ...

डीएम ने आर्गेनिक ढंग सब्जियों को उगाने के दिया दिशा –निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने अपने आवास पर आर्गेनिक तरीके से उगी सब्जियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों हेतु दिया। ज़िलाधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बच्चों में ताज़ी हरी सब्जियों के प्रति जिज्ञासा पैदा करने व बताने के लिये कहा कि सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं। इनके सेवन से सेहत को कई फायदे होते हैं। इस सिलसिले में पूर्व में भी प्रयास किये जा चुके हैं। इसके लिये अपने शासकीय आवास पर ताज़ी सब्ज़ियों जैसे फूलगोभी, बैगन, पत्तागोभी, टमाटर, मटर, मेंथी साग, पालक आदि को आर्गेनिक तरीके से उपजाया।सब्ज़ियों के अतिरिक्त पनीर, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री भी बच्चों के लिये दी गयी। उन्होंने अन्य सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह भी स्वयं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करें और वहां के बच्चों में पढ़ाई के साथ हरी साग सब्जियों के प्रति भी प्रेरित करें।