बच्चे देश के कर्णधार शिक्षा से समाज का विकास :सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

हर्षोल्लास के साथ मना मां राजदेई उ.मा.विद्यालय का वार्षिकोत्सव

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के मां राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरौली का वार्षिकोत्सव शनिवार को स्कूल परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुति से भावविभोर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने स्कूल की सराहना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद बाबू सिंह कुशवाहा एवं  पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के दीप प्रज्वलन से हुआ।
इसके अलावा छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके लोगों को सोचने पर विवश कर दिया।
विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। इसलिए हर व्यक्ति को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना जरूरी है। शिक्षा से समाज और देश दोनों का विकास होता है। बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। बेटियों ने अपनी प्रतिभा व हुनर के बल पर देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी प्रतिभा मनवाई है।
प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य राम अजोर यादव इंद्रेश कुमार यादव अध्यक्ष वसीम अहमद जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव सहित तमाम गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त लाइनबाज़ार पुलिस की गिरफ्त में