Posts

Showing posts from November, 2024

देर रात इस रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगी भीषण आग से लगभग तीन सौ दो पहिया वाहन जल कर हुए राख

Image
जनपद वाराणसी रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार की देर रात लगी भीषण आग से करीब 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन जल गए। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। रात करीब एक बजे आग लगी थी। इसकी सूचना दमकल विभाग को भी दी गई, लेकिन रात दो बजे तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी थीं। रात दो बजे के बाद दमकल की छह गाड़ियां आईं और रात ढाई बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से ही राहत-बचाव किया जा रहा था। जले दोपहिया वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वाहन पार्किंग की क्षमता करीब 400 की है।  कैंट स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग एरिया में शुक्रवार की रात नौ बजे शार्ट सर्किट की वजह से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई थी। मोटरसाइकिल जलने लगी तो आसपास के लोगों ने बुझा दिया, लेकिन इसकी गंभीरता का ध्यान नहीं दिया। रेलवे प्रशासन ने घटना की अनदेखी की। रात एक बजे अचानक प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास की दोपहिया वाहन पार्किंग में दोबारा आग लग गई। देखते ही देखते करीब 500 दोपहिया वाहन जलने लगे। इससे धुएं और आग ...

पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति की कर दिया हत्या अब पहुंच गई जेल जानिए हत्या का कारण

Image
जनपद प्रयागराज स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के चमनगंज मोहल्ले में बीती रात पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति की हत्या कर दी। महिला ने बहुत ही बेरहमी के साथ पति की हत्या की। उसके ऊपर तब तक वार किया जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।  कपूरीपुर बढ़ैया गांव निवासी राम उजागिर (43) पुत्र राम सूरत की पत्नी सीमा देवी अपने दो बच्चों के साथ कोरांव बाजार के चमनगंज मोहल्ले में रहती थी। यह उसका स्वयं का मकान था। यहीं रहकर वह बच्चों को पढ़ाती थी। बृहस्पतिवार की शाम को उसने फोन कर अपने पति को कमरे पर आने के लिए कहा। आरोप है कि पति जैसे ही कमरे पर पहुंचा कि पहले से ही घात लगाकर बैठी पत्नी ने उसके ऊपर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। घटना के चलते बच्चे दहशत में आ गए और वह कूलर के पीछे छिप गए। शोर गुल सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर...

दहेज हत्या के आरोप में जेल में बन्द विचाराधीन बन्दी ने लगाई फांसी मचा हड़कंप

Image
दहेज हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन एक बंदी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। खबर जैसे ही जेल प्रशासन को लगी अफरा तफरी मच गई। सदर थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम जानकारी पाकर जेल पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। वारिस रायनी (28) पुत्र आरिफ रायनी निवासी गांव कंचना थाना मोहनगंज जिला अमेठी दहेज हत्या के मामले में पिछले पांच साल से विचाराधीन कैदी के रूप में रायबरेली जेल में बंद था। बृहस्पतिवार शाम को जेल में बने टेलीफोन बूथ से उसने अपने पिता से बातचीत की। जिसके बाद वह अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया। वहीं पर रात में गमछे से नीम की डाली पर फंदे से शव लटका मिला। मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि जब शाम को बैरक के अंदर जाने के बाद कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि एक कैदी लापता है।उसे खोजा गया तो उसका शव नीम के पेड़ से लटका मिला।  मामले की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव का परीक्षण करके उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतक के परिजनों को ...

पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

Image
  जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र मकरा गांव में शराब के ठेके पर विगत 26 नवंबर को मारपीट कर पंकज राजभर के तीन हत्यारो को आज 29 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना- जलालपुर के अनुसार पुलिस टीम के क्षेत्र में बदमाशो की तलाश में मामूर थी कि मु0अ0सं0 358/24 धारा 103(1), 3(5), 115(2) बीएनएस के नामजद/वांछित अभियुक्तगण 1- अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र दिनेश सिंह 2- रोहित कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर नि0गण ग्राम रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर  3- अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर को सूचना के आधार पर कस्बा जलालपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद कार स्वीफ्ट यू0पी0 62 सी0यू0 2777(काला रंग) की बरामद की गयी, बाद बरामदगी व गिरफ्तारी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

जौनपुर की जनता के लिए अच्छी खबर मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से अब जौनपुर जंक्शन पर रुकेगी अमृतसर टाटानगर ट्रेन

Image
जौनपुर। जनपद वासियों को मिलने जा रही है एक और नई सौगात अब आप सीधे जौनपुर से अमृतसर व टाटानगर जा सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी के अथक प्रयास से भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की जौनपुर जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। गाड़ी स. 18103 जो टाटानगर से वाराणसी, जौनपुर होते हुए अमृतसर जाती हैं। और गाड़ी स.18104 जो अमृतसर से अयोध्या, जौनपुर होते हुए टाटानगर जाती हैं। लेकिन इन दोनों ट्रेनों ठहराव जौनपुर जंक्शन पर नहीं था। जनपद वासियों को अमृतसर जाने के लिए और टाटानगर जाने के लिए अगल-बगल के जनपदो से ट्रेन पकड़ना पड़ता था। क्योंकि जौनपुर जनपद से कोई ट्रेन सीधे अमृतसर और टाटानगर की नहीं थी।  खेल एवं युवा कल्याण  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने बाघ एक्सप्रेस के जौनपुर जंक्शन पर ठहराव के लिए 14 जुलाई 2024 को रेल मंत्री भारत सरकार माननीय अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर आग्रह किया था कि बाघ एक्सप्रेस का ठहराव...

पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए किसान कार्ड के लिए हर गांव में लगेंगे शिविर

Image
  जौनपुर। जनपद के किसानों का आधार की तर्ज पर किसान कार्ड बनाया जाएगा इसके लिए गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों सहित जिला एवं तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया।  जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि रोस्टर जारी कर 31 दिसम्बर तक जिले की समस्त राजस्व गांवो में किसान रजिस्ट्री की शुरुआत कर दी जाएगी, इसमें किसान का आधार नंबर, खेत का रकबा नंबर, खसरा नंबर, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा, पूरा विवरण दर्ज होने के बाद किसानों को एक यूनिक नंबर जारी होगा। इस नंबर के जरिए ही संबंधित किसान का पूरा विवरण देखा जा सकेगा। रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होने के बाद किसान कार्ड बनाया जाएगा कार्ड से मिलने वाले नंबर के जरिए ही पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जाएगा। किसान कार्ड के लिए जिले के हर राजस्व गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें कृषि विभाग/पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग के दो-कर्मचारी रहेंगे, शिविर में गांव के संबंधित किसान का नाम, पिता का नाम, स...

जीवन में किताबों के मोल को समझने वाला होता है सफल – प्रो. वंदना सिंह

Image
कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ  पढ़ी किताब पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़ें विश्वविद्यालय कार्यक्रम का हुआ आयोजन जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजभवन लखनऊ के दिशा निर्देश के क्रम में गुरुवार को  पढ़े विश्वविद्यालय- बढ़ें विश्वविद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह  ने अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय में विद्यार्थियों के साथ किताब पढ़ी. कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबें हमेशा से हमारे साथ ही रही है और हमेशा साथ रहेंगीं. जीवन में जिसने किताबों के मोल को समझा वो निश्चित रूप से सफल होता है.  किताबें हमारे जीवन में सबसे बड़े पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करतीं है. किताबें ज्ञान का भंडार है हमें किसी भी विषय पर अगर  कोई भी ज्ञान चाहिए तो किताबें उसे प्रदान करतीं है. आज के दौर में ऑनलाइन पुस्तकें पढ़ने के लिए उपलब्ध है, लेकिन ऑफलाइन पुस्तकें पढ़ने की आदत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए किताबों की बड़ी महत्ता है....

जमैथा गांव के मन्दिर से चोरो ने अष्टधातु की मूर्ति पर किया हाथ साफ,कीमत दो करोड़ ग्रामीणों में गुस्सा,पुलिस खोजबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित जमैथा गांव के प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर से बीती रात चोरों ने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के अष्टधातु की करोड़ो रूपए मूल्य की मूर्तियां चोरी कर ली है। चोरी की इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मिली खबर के अनुसार गुरुवार की सुबह जब मंदिर पहुंचे एक युवक ने मूर्तियों को गायब पाया, तो उसने तुरंत पुजारी और ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते गांव के लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार,यह मंदिर आदिगंगा गोमती के तट पर स्थित है और जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि मंदिर काफी जर्जर अवस्था में था। 1995 में भी यहां से मूर्तियां चोरी हुई थीं, लेकिन बाद में गांव के ही एक खेत से बरामद हो गई थीं। बता दे हाल ही में गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा कर मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था और मजबूत दरवाजे भी लगवाए थे। दस दिन पहले ही दिवाकर तिवारी को पुजारी न...

पान मसाला फैक्ट्री पर सीजीएसटी का छापा पकड़ी गई छह करोड़ रुपए सरकारी कर की चोरी,जानिए पूरा मामला

Image
लालपुर-पांडेयपुर मार्ग स्थित पान मसाला कारोबारी के आवास और फैक्टरी पर सीजीएसटी की टीम ने छापा मारा। तीन दिन तक जांच की। कर चोरी सहित कई तरह की गड़बड़ियां सामने आईं। पान मसाला कारोबारी का उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात और अहमदाबाद में कच्चा माल जाता है। प्रारंभिक छानबीन में छह करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है। पान मसाला कारोबारी के यहां पिछले छह महीने में दूसरी बार छापा पड़ा है। पांडेयपुर की एक कॉलोनी निवासी पान मसाला कारोबारी की सोयेपुर में कच्चा माल तैयार करने की फैक्टरी है। सुपाड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि का अलग-अलग कच्चा माल तैयार होता है, जो यूपी के अलावा अन्य राज्यों में भेजी जाता है। आरोप है कि पान मसाला कारोबारी माल का वजन तो सही रखता है, लेकिन बिल में माल की कीमतें घटा देता है। उदाहरण के तौर पर यदि 100 रुपये का माल है तो बिल पर रेट सिर्फ 10 रुपये रखता है। 90 रुपये अलग से लेता है। पूरा काम कैश में होता है। सीजीएसटी के सूत्रों के मुताबिक, छह महीने से रेकी कराई जा रही थी। जब गड़बड़ी की पुष्टि हुई, तब छापे मारे गए। सीजीएसटी की टीम गत शनिवार ...

यूपी में बदले गये 15 डिप्टी एसपी, जानिए किसे कहां पर मिली नयी तैनाती, किसका कद घटा और किसका बढ़ गया

Image
डीजीपी मुख्यालय ने एक बार फिर 15 डिप्टी एसपी का तबादला कर दिया। हाल ही में निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं। आदेश के मुताबिक बिजनौर में सीओ संजय तलवार को खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय भेजा गया है। इसी तरह आशीष कुमार यादव को हमीरपुर से 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। हरदोई में सीओ सुनील कुमार शर्मा को कानपुर का मंडलाधिकारी बनाया गया है। इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम को सहारनपुर और अमित कुमार सिंह को रेलवे, लखनऊ भेजा गया है। आनंद कुमार राय को प्रतापगढ़ से गोंडा, मनोज कुमार सिंह को कौशांबी से प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह को एनडीए बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर, सियाराम को बरेली एयरपोर्ट से आरटीसी चुनार भेजा गया है। वहीं प्रोन्नत डिप्टी एसपी में हरदोई में तैनात राजकुमार पांडेय को हमीरपुर में सीओ बनाया गया है। इसी तरह नरेश कुमार को हापुड़ से भदोही, राम दवन को गोंडा से इटावा, रामगोपाल शर्मा को बरेली से इटावा सीओ बनाकर भेजा गया है। यादवेंद्र कुमार राय को एलआईयू बलरामपुर से एलआईयू गोंडा और संजीव...

शासन का चला डण्डा सहायक आयुक्त एवं कर अधिकारी हुए निलम्बित, विभाग में मचा हड़कंप

Image
  राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त और राज्य कर अधिकारी को पैसा लेकर ट्रक छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त अपूर्वा पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश कुमार मेरठ सचल दल में तैनात हैं। दोनों के निलंबन का आदेश प्रमुख सचिव एम. देवराज ने देर शाम जारी कर दिया। ताजा कार्रवाई के बाद पहले से ही विभाग में मची खलबली और तेज हो गई है। शासनादेश के मुताबिक द सन एंड मून कंपनी का माल लदा ट्रक हरियाणा से हल्द्वानी जा रहा था। 25 अक्तूबर को ट्रक रोककर मेरठ सचल दल इकाई तृतीय की सहायक आयुक्त अपूर्वा पटेल और राज्य कर अधिकारी नरेश अग्रवाल ने जांच की थी। बताया जाता है कि ट्रक में गिफ्ट आइटम थे। इस मामले में पैसा लेकर ट्रक को छोड़ने की शिकायत हुई थी, जिसके जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में शिकायत प्रथमदृष्टया सही पाई गई, जिसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विजय कुमार को नियुक्त किया गया है। निलंबन की अवधि तक दोनों अधिकारी अप...