जौनपुर की जनता के लिए अच्छी खबर मंत्री गिरीश चन्द यादव के प्रयास से अब जौनपुर जंक्शन पर रुकेगी अमृतसर टाटानगर ट्रेन



जौनपुर। जनपद वासियों को मिलने जा रही है एक और नई सौगात अब आप सीधे जौनपुर से अमृतसर व टाटानगर जा सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी के अथक प्रयास से भारत सरकार के रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की जौनपुर जंक्शन पर ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है। गाड़ी स. 18103 जो टाटानगर से वाराणसी, जौनपुर होते हुए अमृतसर जाती हैं। और गाड़ी स.18104 जो अमृतसर से अयोध्या, जौनपुर होते हुए टाटानगर जाती हैं। लेकिन इन दोनों ट्रेनों ठहराव जौनपुर जंक्शन पर नहीं था। जनपद वासियों को अमृतसर जाने के लिए और टाटानगर जाने के लिए अगल-बगल के जनपदो से ट्रेन पकड़ना पड़ता था। क्योंकि जौनपुर जनपद से कोई ट्रेन सीधे अमृतसर और टाटानगर की नहीं थी। 
खेल एवं युवा कल्याण  राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गिरीश चन्द्र यादव जी ने बाघ एक्सप्रेस के जौनपुर जंक्शन पर ठहराव के लिए 14 जुलाई 2024 को रेल मंत्री भारत सरकार माननीय अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर आग्रह किया था कि बाघ एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर जंक्शन पर किया जाए। 
 रेल मंत्री भारत सरकार माननीय अश्विनी वैष्णव जी ने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गिरीश चंद्र यादव जी की मांगों को स्वीकार करते हुए  जौनपुर जंक्शन पर गाड़ी स 18103 / 18104 टाटानगर अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव की स्वीकृति कर दी गई है। 
गाड़ी स.18103 टाटानगर, बोकारो, वाराणसी होते हुए प्रातः 9.02 AM पर जौनपुर जंक्शन पर ठहराव होगा फिर यही से अयोध्या होते हुए अमृतसर जाएगी। 
गाड़ी स. 18104 अमृतसर, जालंधर, लुधियाना होते हुएं प्रातः 7.51 AM पर जौनपुर जंक्शन पर ठहराव होगा फिर वाराणसी होते हुए टाटानगर जायेगी। 
राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों का ठहराव जौनपुर जंक्शन पर अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा । इन ट्रेनों के ठहराव से जनपद वासियों और व्यापारी बंधुओ को काफी सुविधा मिलेगी। जनपद वासियों की तरफ से भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की  स्वीकृति प्रदान करने के लिए बहुत-बहुत आभार।उक्त आशय की जानकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

डीएम जौनपुर पर हाईकोर्ट हुआ शख्त लगाया जुर्माना,18 दिसम्बर के पहले जमा करने का दिया आदेश

अब जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला पहुंचा हाईकोर्ट,जानिए मस्जिद के वक्फ बोर्ड ने दाखिल याचिका में क्या मांग किया है