Posts

Showing posts from August 28, 2021

अवैध एवं जहरीली शराब के कारोबार रोकने के लिए आबकारी का अभियान, जानें कितने लोंगो के खिलाफ हुई कार्यवाई

Image
जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश के क्रम में जनपद जौनपुर में भी अवैध एवं जहरीली शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं उप आबकारी आयुक्त, वाराणसी प्रभार, वाराणसी के निर्देशन में जनपद जौनपुर में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।  इस अभियान के तहत आज  28 अगस्त 2021 को जिला आबकारी अधिकारी, जौनपुर के नेतृत्व में तहसील सदर में आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया तथा बक्शा थानान्तर्गत ईट भठ्ठों पर छापामार कर दो स्थानों से कुल 32 लीटर अवैध शराब बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।  इसके साथ ही ईट भठ्ठों एवं अवैध शराब के संवेदनशील स्थलों पर अवैध शराब कारोबार निर्माण/परिवहन/भण्डारण एवं बिक्री इत्यादि चुनौतियों से निपटने के प्रति सूचना सम्प्रेषण हेतु जागरूक करते हुए उन्हे सतर्क एवं सावधान रहने को कहां गया तथा अवैध/नकली एवं सस्ती मदिरा से जन स्वास्थ्य

सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करें लापरवाही ठीक नहीं - श्याम सिंह यादव सासंद

Image
जौनपुर । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी लापरवाही न बरतें। जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और अगर कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हो तो उससे अवगत कराएं जिससे उसका निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचेगा। अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा जो सड़कें नयी बनने लायक है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, शौचालय तथा कोरोना संक्रमण से

झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही ने ले ली मासूम की जान, परिजनों ने काटा हंगामा, मामला पुलिस के पास

Image
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गरीब व ग्रामीण जनता को बेहतर इलाज देने के लिए अरबों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। जिले से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक केंद्रों को संचालित करने के लिए चिकित्सक से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य केंद्र पर ही रहने के लिए आवासीय परिसर भी बनाया गया, लेकिन वो वहां रुकते ही नहीं और न ही रोज स्वास्थ्य केंद्र पर जाते हैं, जिसकी वजह से आम ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे रहना पड़ता हैं।  झोलाछोप डॉक्टरों के भरोसे ग्रामीणो का इलाज चलता है, लेकिन कभी कभी मरीजों को झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से जान भी गंवानी पड़ जाती है। सरकारी डॉक्टरों की मनमानी के चलते, ग्रामीणों के सामने ऐसे डॉक्टरों से इलाज कराने की मजबूरी होती है। इसी तरह का एक मामला रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कुर्मियामऊ चौराहे से सामने आया है। जहां झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से एक मासूम की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार त्रिवेदी का पुरवा गांव निवासी 7 वर्षीय मासूम सं

प्रशिक्षण के माध्यम से कांग्रेस तैयार करेगी विजय सेना - मकसूद खान

Image
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी जौनपुर मकसूद खान ने कहा कि आगामी 4 सितंबर को जनपद जौनपुर के सभी न्याय पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों,महिला कार्यकारिणी,शहर के पदाधिकारी व वार्ड अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैऔर इसी प्रशिक्षण के‌ माध्यम से कांग्रेस तैयार करेगी विजय सेना। संगठन की ताकत से उत्तर प्रदेश में सड़क से सदन तक मुख्य विपक्ष के तौर पर अगर कोई जनहित की आवाज उठा रहा है तो वह कांग्रेस है। जनता का विश्वास और जनता की आवाज बनकर 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही इसका श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जाएगा। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से रामचंद्र मिश्रा, तिलकधारी निषाद, देवानंद मिश्रा, शिव बहादुर सिंह,महमूद अंसारी, जय शंकर दुबे, प्रमोद मिश्रा,रविंदर मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, उस्मान अ

आर्थिक तंगी से जूझ रहे जमीन व्यवसायी ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या

Image
जौनपुर । थाना कोतवाली की अधीनस्थ चौकी सरायपोखता क्षेत्र स्थित मोहल्ला कटघरा में आज शनिवार को प्रातः जमीन व्यवसायी मोतीलाल पुत्र बाबूलाल की लाशा मिलने से सनसनी फैल गयी। खबर है कि उसने खुद ही  आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बता दें कि कटघरा निवासी मोती लाल यादव (50) बीते शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में सो गया। वहीं उसकी बंदूक भी रखी हुई थी, जबकि परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। मोती लाल यादव ने अर्ध रात्रि के बाद अपनी बंदूक को अपने दोनों पैरों के बीच में खड़ा कर बंदूक की नाल अपनी गले पर लगा ली और बंदूक के ट्रिगर में लकड़ी डाल दी। इसके बाद लकड़ी को रस्सी से बांधकर दोनों पैर से खींच दिया। जिससे चली गोली से उसकी मौत हो गई।  वहीं परिवार के लोगों के मुताबिक, रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन घर सड़क किनारे होने के कारण उन्हे लगा कि किसी गाड़ी का टायर फटा होगा।

अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर खुद को बनायें स्वास्थ्य- श्याम सिंह यादव सासंद जौनपुर

Image
बचपन से ही बच्चों को करायें योगाभ्यास - अचल हरीमूर्ति जौनपुर । योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर में स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्यामसिंह यादव के द्वारा प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार होना चाहिए जिसे हर व्यक्ति नियमित और निरन्तर किसी खेल को खेलकर या लम्बी दूरी तय मध्यम गति के साथ चलकर अथवा योग के सैद्धांतिक और योग के क्रियात्मक अभ्यासों को अपनी दैनिक दिनचर्या में जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर आसानी से स्वास्थ्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया की आलस्य समाज में एक फैशन बनता जा रहा है जो कहीं ना कहीं हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को खोखला कर दे रहा है इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक घंटा शारीरिक श्रम भी अवश्य करना चाहिए। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा इन्टिग्रेटेड योगाभ्यास के माध्यम से रोगानुसार और अवस्थानुसार योगिंग जागिंग, सूर्य-नमस्कार सहित मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन,

नैक प्रस्तुति में सेल्फ असेसमेंट को प्रमुखता दें : प्रो. वीके सिंह बीएचयू

Image
छात्रों को जोड़ने के लिए कक्षा में शिक्षक विद्यार्थी के बने मित्र  : प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल जौनपुर के कुलपति सभागार में शनिवार को प्रस्तावित नैक मूल्यांकन की तैयारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल की तरह से आयोजित की गयी है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. वीके सिंह ने कहा कि नैक‌ मूल्यांकन टीम में एल्युमिनाई को भी जोड़ना चाहिए। पिछले पांच साल की प्रोग्रेस‌ रिपोर्ट तैयार रखनी चाहिए। नैक की प्रस्तुति में सेल्फ असेसमेंट को प्रमुखता देना चाहिए। हमें पांच विंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। उसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि सोसाइटी का हमारी विश्वविद्यालय के प्रति क्या ओपिनियन है। मीडिया में इसके प्रति कोई निगेटिव स्टोरी न आने पाए। विश्वविद्यालय की वेबसाइट ‌को अपडेट रखना। इसमें विश्वविद्यालय की और‌ शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारियों को जोड़ना चाहिए। एकेडमिक आडिट पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। रिसर्च पेपर अच्छे जर्नल में होना चाहिए। ए.एम.यू. बड़े संस्थानों से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि

समाधान दिवस पर 10 शिकायतें आयी 04 हुई निस्तारित,डीएम का निर्देश अधिकारी दोनों पक्ष की सुनें

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 10 शिकायतो के प्रार्थना पत्र आये , जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 03 मामलों में राजस्व एवं लेखपाल की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर निस्तारण हेतु आदेशित की गई।  थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायते को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर दोनों पक्षो को सुनकर भूमि-विवाद के मामलों का निस्तारण करें।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह उपजिलाधिकारी बदलापुर संजय मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

कल तक पुलिस पर रोब गालिब करने वाले पूर्व आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर अब इन धाराओं में पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
संगीन आरोपों में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर लखनऊ। रेप पीड़िता और उसके सहयोगी के द्वारा 16 अगस्त को नई दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के समक्ष किये गए आत्मदाह के मामले में पूर्व IPS की गिरफ्तारी की गई है। यह गिरफ्तारी मामले की जांच में IPS पर लगे आरोपों के सच होने पर की गई है। उन्हें गोमतीनगर आवास से जीप पर बैठाकर हजरतगंज कोतवाली लाया गया। जाँच के दौरान की गई गिरफ्तारी मामले में बसपा सांसद अतुल रॉय के अलावा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर दूसरे आरोपी हैं। मामले में यूपी सरकार द्वारा यूपी पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ,अपर पुलिस महा निदेशक, महिला सुरक्षा और बाल सुरक्षा संगठन की जांच समिति गठित की गई थी। इस सयुंक्त जांच समिति ने अपनी अंतरिम जांच में पीड़िता व उसके सहयोगी के आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित करने व उनके सबूतों को गलत ढंग से प्रस्तुत करने समेत पाया। इन्हीं आरोपों में सांसद अतुल रॉय और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है, जिसमें उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिशनरेट को अ

बीएसए की कार्यवाही: प्रधानाध्यापक निलंबित आठ अध्यापको का रूका वेतन

Image
जौनपुर। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को मछलीशहर विकास खंड के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग विद्यालयों से आठ अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इन अध्यापकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। कंपोजिट धनराशि खाते से निकालने के बाद भी विद्यालय भवन का रंग रोगन न करने और परिसर में गंदगी होने पर एक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। दो साल से गायब दो अध्यापकों की जांच बर्खास्तगी के लिए आख्या देने का निर्देश बीईओ क दिया। बीएसए दिन में 11:27 बजे कंपोजिट विद्यालय मुजार पहुंचे। पता चला कि यहां तैनात सहायक अध्यापक सुमन यादव और अशोक कुमार दो साल से अनुपस्थित हैं। दोनों की बर्खास्तगी के लिए जांच आख्या देने के लिए बीईओ को निर्देश दिया। अनुदेशक आरती देवी बिना किसी सूचना के 12 जुलाई से गायब हैं। उनसे स्पस्टीकरण मांगा गया है। कनर्वजन कास्ट और अनाज वितरण की जानकारी न देने पर प्रधानाध्यापक राजकुमार और सहायक अध्यापक मो. यूनिस का वेतन रोक दिया। मछलीशहर देवरियां विद्यालय का भवन जर्जर हालत में मिला। कार्यालय में टूटी हुई कुर्सियां और मेज रखी गई थी। जबकि

पुलिस और शराब तस्करो के बीच चली गोलियां एक सिपाही घायल तीन तस्कर गिरफ्तार पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। नगर कोतवाली अंतर्गत भण्डारी रेलवे स्टेशन के पीछे शाहबुद्दीनपुर में बीती रात पुलिस और शराब तस्करों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को गोली लग गई। तस्करों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली शराब, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। एएसपी सिटी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्करी करने वाला गिरोह अहियापुर पावर स्टेशन की तरफ से रसूलाबाद की तरफ निकलने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने शाहबुद्दीनपुर में घेराबंदी कर दी। इसी बीच एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलाते हुए ही वो कार से उतर कर झाड़ियों की तरफ भागने लगा। उसकी फायरिंग में हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह घायल हो गए। पुलिस की तरफ से भी हो रही जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश सहित तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायलों को इ

पांच सितम्बर से शुरू होगा क्रूज का संचालन, सैलानी घूम सकेंगे चुनार का किला

Image
काशी से चुनार के बीच पांच सितंबर से क्रूज का संचालन शुरू होने जा रहा है। पर्यटकों को लेकर सप्ताह में एक दिन, रविवार को क्रूज काशी से चुनार पहुंचेगा और उसी दिन वापस भी आ जाएगा। यह सफर आठ घंटे का होगा। सैलानियों की जरूरत और मांग को देखते हुए क्रूज का फेरा बढ़ाया जा सकता है। मिर्जापुर जिले का चुनार क्षेत्र भी क्रूज संचालन से जुड़ने जा रहा है। सितंबर से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन में काशी से चुनार के बीच सैम मानिक शाह क्रूज चलेगा। सुबह नौ से साढ़े नौ बजे काशी से क्रूज चलेगा और शूलटंकेश्वर पर उसका स्टापेज होगा। काशी से चुनार का सफर चार घंटे का होगा।  चुनार किला घूम सकेंगे सैलानी चुनार पहुंचने के बाद सभी सैलानियों को चुनार किला घुमाया जाएगा और भारत के समृद्ध इतिहास से रूबरू कराया जाएगा। इस दौरान गाइड और टूर एंड ट्रैवेल्स के लोग भी साथ होंगे। चुनार किले का समय दो घंटे का होगा। वहीं वापसी यात्रा का समय भी दो से ढाई घंटे का होगा। शाम छह बजे तक क्रूज सैलानियों को लेकर वापस काशी पहुंच जाएगा। क्रूज में सैलानी उठा सकेंगे स्ट्रीट फूड का लुत्फ क्रूज में सफर का शुल्क प्रति व्यक्ति तीन

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, लडकियों में भावना, लड़को में आशू राणा टाप, देखे टाप टेन की सूची

Image
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया। रिजल्ट लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर चेक किया गया। लड़कियों में झाँसी का भावना मिश्रा और लड़कों में लखनऊ के आशू राणा ने टॉप किया। भावना ओवरऑल रैंक में 17 रही। भावना मिश्रा के पिता पेशे से पत्रकार हैं, वे एक निजी समाचारपत्र में कार्यरत हैं। परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 6 अगस्त को किया गया था।  शेडेयूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरु हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरु करने की तिथि पहली सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि छह सितंबर 2021 होगी। इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीए-2021 में 90 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में हुई। प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 20 हजार 76 अभ्यर्थी शामिल हुए और 59 हजार 229 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इससे पहले परीक्षा की तारीख में तीन बार परिवर्तन किया गया था। 6 अगस्त से पहले परीक्षा की तिथि पहले 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण प