अवैध एवं जहरीली शराब के कारोबार रोकने के लिए आबकारी का अभियान, जानें कितने लोंगो के खिलाफ हुई कार्यवाई


जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया है कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेश के क्रम में जनपद जौनपुर में भी अवैध एवं जहरीली शराब के कारोबार को रोकने के लिए जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त, वाराणसी जोन, वाराणसी एवं उप आबकारी आयुक्त, वाराणसी प्रभार, वाराणसी के निर्देशन में जनपद जौनपुर में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। 
इस अभियान के तहत आज  28 अगस्त 2021 को जिला आबकारी अधिकारी, जौनपुर के नेतृत्व में तहसील सदर में आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया तथा बक्शा थानान्तर्गत ईट भठ्ठों पर छापामार कर दो स्थानों से कुल 32 लीटर अवैध शराब बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किया गया।  इसके साथ ही ईट भठ्ठों एवं अवैध शराब के संवेदनशील स्थलों पर अवैध शराब कारोबार निर्माण/परिवहन/भण्डारण एवं बिक्री इत्यादि चुनौतियों से निपटने के प्रति सूचना सम्प्रेषण हेतु जागरूक करते हुए उन्हे सतर्क एवं सावधान रहने को कहां गया तथा अवैध/नकली एवं सस्ती मदिरा से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानि के साथ राजस्व की व्यापक क्षति के बारे में बताते हुए इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर उसे तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को अविलम्ब उपलब्ध कराने का संदेश दिया गया। आबकारी एवं पुलिस की दूसरी संयुक्त टीम द्वारा तहसील बदलापुर थानान्तर्गत छापेमारी कर 48 लीटर अवैध शराब के साथ 01 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। तहसील शाहगंज में आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एवं पुलिस  की संयुक्त टीम द्वारा किया गया इसी प्रकार तहसील मड़ियाहॅ, केराकत व मछलीशहर में भी तहसील अन्तर्गत स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए संदिग्ध एवं सवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की गयी जिसमें किसी भी प्रकार का मादक वस्तु बरामद नही हुआ। वहॉ उपस्थित जनसामान्य में अवैध/नकली एवं सस्ती मदिरा से जन स्वास्थ्य को होने वाली हानि के साथ राजस्व की व्यापक क्षति के बारे में बताते हुए इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर उसे तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को अविलम्ब उपलब्ध कराने का संदेश दिया गया तथा सभी सवंधित को मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध कराया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया