Posts

Showing posts from July 24, 2022

युवा मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिया गुरू मंत्र कैसे करे संगठन मजबूत

Image
        जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर  ने जौनपुर में भविष्य की गठबंधन की रणनीति तथा संगठन के समीक्षा हेतु जौनपुर में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के हाल में पूर्वांचल सहित प्रदेश के युवाओं के साथ बैठक करते हुए दिया गुरुमंत्र । उक्त समीक्षा बैठक में श्री राजभर ने कहा कि हमारा मजबूत गठबंधन पहले जनता से है। इसलिए सभी युवाओं से आह्वान करता हूं कि समाज में रहने वाले सभी  धर्म , जाति या वर्ग के लोगों से भाईचारा बनाकर पार्टी का सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत कर सबसे पहले जनता से गठबंधन किया जाए । फिर उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने तथा सत्ता पक्ष से लड़कर चुनाव जीतने के उद्देश्य हमने अपने सहयोगी को एसी से निकलने की सलाह दी और अनुशासन में रहकर सर्व समाज को जोड़ने तथा सही प्रत्याशी उतारने का सुझाव दिया तो मुखिया को नागवार लगा जिसका परिणाम है कि हमें तलाक मिला और हम स्वीकार कर जनता के बीच में दिन रात, धूप छांव ,गर्मी बरसात की फिक्र किए बिना लगातार चल रहे हैं। देश में हर जगह गठबंधन का ही जमाना है इसलिए आगे हम भी विधायकों व अपने पार्टी के नेताओं और

जौनपुर में ओमप्रकाश राजभर ने दिया यह संकेत, सुभासपा अध्यक्ष का सपा से रार तो बसपा से गठबंधन पर जोर

Image
जौनपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब अपने बयान के जरिए खुद को सही साबित करने और अखिलेश को गलत साबित करने में जुटे हुए है। रविवार को जौनपुर स्थित एक इन्टर कालेज में सुभासपा के युवा मोर्चा के युथ कार्यकर्ताओ की मिटिंग में भाग लेने आये थे यहां पर मीडिया से रूबरू होने पर अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। राजभर ने कहा कि यूपी में एसी की राजनीति की हवा खराब हो गई है।  एसी आराम करने के लिए बनाई गई थी। लेकिन, यूपी में कुछ नेताओं को एसी की हवा रास आ गयी है।  उन्होंने  साफ कहा कि गठबंधन टूट चुका है, उन्होंने तलाक दिया हमने कबूल कर लिया है।अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल और भाभी अपर्णा यादव तक को नहीं संभाल पाए।  अखिलेश अगर अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं तो हमें कहां से संभालेंगे. वो अपने सामने किसी की नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा हम पिछड़ो दलितो और वंचित समाज के हित की लड़ाई लड़ने के लिए सपा के साथ गठबंधन किये थे। वहां जाने के बाद महसूस हुआ कि यहां पर उपेक्षित समाज की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकेगी। क्योंकि चुनाव के समय हमने पिछड़े दलित वंचित स

आइए जानते है युवती अपने कलाई की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Image
जनपद प्रयागराज के थाना कर्नलगंज क्षेत्र में प्यार में धोखा मिलने पर 22 वर्षीय युवती ने कलाई की नस काटकर जान देने की कोशिश की। उसने अपनी कलाई पर ब्लेड मार लिया जिससे वह लहुलुहान हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। पुलिस का कहना है कि उसे घर भेज दिया गया है। उधर उसके प्रेमी को तीन दिन पहले पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे में गिरफ्तार भी कर लिया गया है। युवती झूंसी की रहने वाली है और करीब एक साल से दारागंज में अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सलोरी में रहकर सिम बेचने का काम करने वाले शिवम मिश्रा मूल निवासी प्रतापगढ़ से हुई। नजदीकी बढ़ने पर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। आरोप है कि बाद में प्रेमी शादी से मुकर गया। जिस पर युवती ने चार दिन पहले उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। उधर शनिवार को कर्नलगंज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर ले आई तो युवती भी आ गई। उसने एक बार फिर पूछा शादी करोगे कि नहीं, जिस पर प्रेमी

कुलपति की पुस्तक गर्भ संस्कार: एक उत्कृष्ट परंपरा का राज्यपाल द्वारा हुई विमोचित

Image
भ्रूण से शिशु ही नहीं उसके संस्कार का भी होता है जन्म: प्रो. निर्मला एस. मौर्य  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की पुस्तक गर्भ संस्कार: एक उत्कृष्ट परंपरा का विमोचन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को किया। यह पुस्तक कुलाधिपतिजी की प्रेरणा से ही कुलपति ने लिखी। कुलाधिपति जी ने एक मीटिंग में महिलाओं के गर्भ संस्कार के बारे में चर्चा की थी। इसी के बाद इस पुस्तक को लिखने का मन बना। इस पुस्तक के सहलेखक डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव हैं, जो गाजीपुर के महाविद्यालय में शिक्षक हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में एक संस्कार गर्भ संस्कार भी है। इस संस्कार को आत्मसात करके हम शिशु के अंदर अच्छे संस्कार प्रदान कर सकते हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। अधिकतर महिलाएं जागरूकता के अभाव में इस पर ध्यान नहीं देती हैं। उनका मानना है कि भ्रूण से शिशु के साथ उसके संस्कार का भी जन्म हो

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से एक कदम दूर रह गया रोहित यादव, फाइनल में मिला 10वां स्थान

Image
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर चुके बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के जैवलिन थ्रोअर रोहित यादव इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गए। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वो पदक से चूक गए। अमेरिका के यूजीन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल किया।वहीं जौनपुर मूल के निवासी रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए। उन्होंने पहले राउंड में 77.96,  दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका। बता दें कि रोहित यादव ने 82.54 मीटर भाला फेंककर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि 80.42 मीटर भाला फेंककर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक ना जीत पाने का मलाल रोहित अब कॉमनवेल्थ गेम्स में दूर करेंगे। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार विद्युत विभाग में वरिष्ठ लिपिक रोहित मूलरूप से जौनपुर के निवासी हैं। बरेका के रोहित ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने व

सड़क दुर्घटना में सात कावड़ियो की मौत पर हटे एसपी,अभी और लोंगो पर कार्रवाई के संकेत

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात हाथरस में सड़क दुर्घटना पर छहकांवड़ियोंकी मौत पर बेहद गंभीर होने के बाद शासन हरकत में आ गया है। गृह विभाग ने इस बड़ी दुर्घटना के प्रकरण में हाथरस के एसपी विकास वैद्य को हटा दिया है। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में अभी अन्य पर भी कार्रवाई होनी तय है। हाथरस में देर रात डंपर की टक्कर के बाद मध्य प्रदेश के छहकांवड़ियोंकी मौत होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना पर बड़ा एक्शन लिया है। किसी सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक को हटाने का मामला अन्य जिलों के एसपी तथा एसएसपी के लिए काफी बड़ा संदेश है। किसी दुर्घटना के मामले में एसपी को हटाने का उत्तर प्रदेश में शायद यह पहला प्रकरण है। हाथरस में छहकांवड़ियोंकी मौत के बाद एसपी विकास वैद्य को हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि यह उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई है। विकास वैद्य को हाथरस के एसपी पद से हटाकर उनको मिर्जापुर भेजा गया है। उनका मिर्जापुर तबादला कर दिया गया है। उनको 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात किया गया है। देवेश पाण्डेय अ