युवा मोर्चा की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिया गुरू मंत्र कैसे करे संगठन मजबूत

जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जौनपुर में भविष्य की गठबंधन की रणनीति तथा संगठन के समीक्षा हेतु जौनपुर में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के हाल में पूर्वांचल सहित प्रदेश के युवाओं के साथ बैठक करते हुए दिया गुरुमंत्र । उक्त समीक्षा बैठक में श्री राजभर ने कहा कि हमारा मजबूत गठबंधन पहले जनता से है। इसलिए सभी युवाओं से आह्वान करता हूं कि समाज में रहने वाले सभी धर्म , जाति या वर्ग के लोगों से भाईचारा बनाकर पार्टी का सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत कर सबसे पहले जनता से गठबंधन किया जाए । फिर उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने तथा सत्ता पक्ष से लड़कर चुनाव जीतने के उद्देश्य हमने अपने सहयोगी को एसी से निकलने की सलाह दी और अनुशासन में रहकर सर्व समाज को जोड़ने तथा सही प्रत्याशी उतारने का सुझाव दिया तो मुखिया को नागवार लगा जिसका परिणाम है कि हमें तलाक मिला और हम स्वीकार कर जनता के बीच में दिन रात, धूप छांव ,गर्मी बरसात की फिक्र किए बिना लगातार चल रहे हैं। देश में हर जगह गठबंधन का ही जमाना है इसलिए आगे हम भी वि...