Posts

Showing posts from September, 2022

आतंक का पर्याय बन चुका एक लाख रुपए का बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। खबर है कि देर सायं काल  थाना उपरोक्त के क्षेत्र में स्थित देवरिया गांव के पास आज पुलिस और बदमाश के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गयी लगभग 45 मिनट तक चली गोली बारी के बाद पुलिस को सफलता मिली और मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया । एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा था। मारे गए बदमाश के ऊपर लूट, हत्या डकैती सहित लगभग एक दर्जन से अधिक  मुकदमें विभिन्न थानो में दर्ज थे। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलास कर रही थीं। इस मुठभेड़ में अजय सिंह नामक एक सिपाही भी घायल हुआ हैं। जो जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है। मारा गया बदमाश विनोद सिंह सरपतहां थाना क्षेत्र के छितमपट्टी गांव के रणजीत सिंह का पुत्र है। विनोद जौनपुर समेत पूर्वांचल के जिले को अपना कार्य क्षेत्र बनाकर लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा संजय कुमार के अनुसार पुलिस और बदमाश के बीच चली गोली बारी में बदमाश को गोली लगने के

केन्द्र की तरह अब राज्य कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट, मंहगाई भत्ता और बोनस,जानें कितनी होगी वृद्धि

Image
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों की महंगाई राहत (DR) को केंद्र सरकार द्वारा चार प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार के 27.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को भी बढ़ी दर से डीए और डीआर पाने की उम्मीद जगी है। उत्तर प्रदेश में 16 लाख राज्य कर्मचारी और 11.5 लाख सिविल व पारिवारिक पेंशनर हैं। इन्हें अभी 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। डीए और डीआर के मामले में केंद्र और राज्य सरकार में समानता है। इस आधार पर राज्य कर्मचारी और पेंशनर भी अब पहली जुलाई से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए और डीआर के भुगतान की उम्मीद लगाए हैं। चार प्रतिशत वृद्धि होने पर कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 प्रतिशत हो जाएगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दशहरा और दीपावली के त्योहारों के मौके पर ही प्रदेश के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भी देती है। संभावन

टीबी रोगियों के घर पर भाजपा कार्यकर्ता देंगे दस्तक एक वर्ष तक देगे पोषक आहार

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ता टीवी मरीजों के घर-घर दस्तक देंगे। इसकी शुरूआत करते हुए एक वर्ष तक उनकी दवा, पोषक आहार की व्यवस्था करते हुए देखभाल करेंगे। इसी क्रम में लीलावती अस्पताल में क्षय रोगियों को गोद लेने को लेकर एक कार्यक्रम हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष पुष्पराज, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती लक्ष्मी, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता और जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से भाजपा अनवरत सेवा कार्यक्रम मना रही है, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। जनपद में गंभीर बीमारी टीबी से मुक्त रखने के लिए जिले से टीबी मरीजों को एक-एक भाजपा कार्यकर्ता गोद लेगा। कार्यकर्ता एक वर्ष तक गोद लिये मरीज को दवा, पोषण आहार की जिम्मेदारी लेते हुए देखभाल करेगा।  राज्य सभा सांसद इस कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नौ सितंबर को शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त

भाजपा के शासन काल में किसान नौजवान मंहगाई और बेरोजगारी झेलने को है मजबूर- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलायें जा रहें देश बचाओं देश बनाओं समाजवादी पदयात्रा का 51वां दिन सिकरारा से मछलीशहर पहुंचा, पदयात्रियों को संम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने  कहा गया कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है भाजपा लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है। जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा ने कानून व्यवस्था चौपट कर दी है  शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली है यह भी कहा  कि किसानों, नौजवानों छात्र सभी परेशान हैं महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि हो रही है। नौजवान बेरोजगारी झेल रहे है। उनका भविष्य अंधकार में है। सूखे से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, पशुओं की बीमारी बढ़ी है। गन्ना, धान की फसल सूखे से प्रभावित हुई है। बिजली संकट से लोग परेशान है। महंगी बिजली और बढ़े हुए बिजली बिलों के आने से लोगों में आक्रोश है। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिषेक यादव ने कहा शिक्षा क्षेत्र में भाजपा सरकार लापरवाही बरत रही है। शिक्षामित्रों की आत्महत्याओं से नौजवानों में रोष है।  प्राइमरी स्कूलों मे

सपा नेता आजम खान को हाईकोर्ट ने दी है बड़ी राहत, लटक रही थी गिरफ्तारी की तलवार

Image
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान को बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जौहर विश्‍वविद्यालय की खुदाई में सफाई मशीन मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से आजम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। आजम के खिलाफ रामपुर के अजीमनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्‍हें राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।  केस दर्ज होने के बाद आजम खान की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर रद्द करने को लेकर अर्जी दाखिल की गई थी। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार एवं न्यायमूर्ति सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने आजम खान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्ला को सुनकर दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब भी मांगा है। जौहर युनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन मिलने के मामले में रामपुर के अजीम नगर थाने में आजम खान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आजम खान ने याचिका दाखिल कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और एफआईआर रद्द करने की मांग की ह

शुक्रवार को फिर नौ आईएएस अधिकारियों का किया गया स्थानांतरण, मिली नयी जिम्मेदारी

Image
  उत्तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार में आइएएस अफसरों के तबादले का सिलसिला अनवरत जारी है। शासन ने आज शुक्रवार को एक बार फ‍िर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शुक्रवार की दोपहर में नौ आईएएस अध‍िकार‍ियों का ट्रांसफर कर द‍िया है। ज‍िसमें मेरठ, बरेली के मंडलायुक्त बदले गए हैं।आइएएस सेल्वा कुमारी जे को बरेली से मेरठ की मंडलायुक्त न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। सीईओ नोएडा और एमडी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन रितु माहेश्वरी को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज द‍िया गया है। बरेली की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को मेरठ की मंडलायुक्त बनाया गया है। सेल्वा कुमारी जे की जगह पर अब आइसीडीएस निदेशक सारिका मोहन को बरेली का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह को निदेशक आइसीडीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सीडीओ मुरादाबाद आनंद वर्धन को एसीईओ ग्रेटर नोएडा के पद पर भेजा गया है। सीडीओ रायबरेली प्रभास कुमार का तबादला एसीईओ नोएडा के पद पर क‍िया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट पूजा यादव को सीडीओ रायबरेली बनाया गया है। एसीई

जानिए इन सीडीपीओ के वेतन रोकने का डीएम ने आखिर क्यों दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेन्स कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आगनबाडी कार्यकत्रियों को केन्द्र सरकार से प्राप्त होने वाले परफारमेन्स लिक्ड इन्सेन्टिव (पी०एल०आई०) की समीक्षा किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जून 2022 में 383, माह जुलाई 2022 में 963 एवं माह अगस्त 2022 में 2132 आगनवाडी कार्यकत्रियों को पी०एल०आई० प्राप्त हुई है।,  जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय की प्रत्येक माह शत-प्रतिशत आगनबाडी कार्यकत्रियों का पी०एल०आई० प्राप्त हो। उन्होंने आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर किये जाने वाली फीडिंग एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र (एन0आर0सी0) की समीक्षा की गयी, जिसमें सुईथाकला, रामनगर, रामपुर, महराजगंज, एवं शाहलगंज की स्थिति खराब होने के कारण सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

जानिए कौन है जगद्गुरू रामानंदाचार्य विश्वविद्यालय के कुलपति बने राम सेवक दुबे,क्या है जौनपुर से नाता

Image
जौनपुर। जगद्गुरू रामानन्दाचार्य विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति बनाये गये प्रो रामसेवक दुबे का नाता जनपद जौनपुर से है। आईए जानते है कौन और क्या है राम सेवक दुबे।यहां बता दे कि जनपद के सुजानगंज क्षेत्र स्थित रया गांव निवासी प्रो. रामसेवक दुबे को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर का कुलपति बनाया गया है। राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने एक आदेश पत्र जारी किया जिसमें बताया कि प्रोफेसर रामसेवक दुबे को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर का कुलपति नियुक्त किया जाता है। यह सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी फैल गई।  वर्तमान समय प्रोफेसर रामसेवक दुबे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संस्कृत विषय के विभागाध्यक्ष हैं। श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय सुजानगंज के प्राचार्य डॉ विनय त्रिपाठी कहते है कि सुजानगंज की धरती ने अनेकों रत्न पैदा किए हैं । आज प्रोफेसर दुबे जी की नियुक्ति होने पर क्षेत्र ने एक और उपाधि हासिल कर ली। निश्चित रूप से यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने हर

सरकार ने प्रदेश के इन 12 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

Image
यूपी सरकार ने गुरुवार को एक आईपीएस का तबादला कर दिया, जबकि 11 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को जिलों व कमिश्नरेट में नियमित सहायक पुलिस अधीक्षक-सहायक पुलिस आयुक्त के पद तैनाती दी। डीआईजी जेल लखनऊ रवि शंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। वह वर्ष 2007 बैच के आईपीएस हैं।  वर्ष 2004 बैच के आईपीएस और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात आईजी लव कुमार को केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। वर्ष 2018, 2019 और 2020 बैच के यूपी कैडर के 11 आईपीएस अफसरों की जिलों में तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। जिलों में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये अफसर फिलहाल हैदराबाद में दूसरे चरण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और 17 अक्तूबर को प्रदेश में वापस आएंगे।  एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अमित कुमावत को कमिश्नरेट लखनऊ, अनुकृति शर्मा को बुलंशहर, आयुष विक्रम सिंह को मुजफ्फरनगर, चंद्रकांत मीना को बरेली, चिराग जैन को प्रयागराज, मानुष पारिक को गोरखपुर, पाटिल निमिष दशरथ को गाजियाबाद, पुनीत द्विवेदी को अलीगढ़,

खेल में प्रदेश स्तर तक दबदबा कायम करने वाले छात्र खिलाड़ीयों को कालेज प्रबन्धन ने किया सम्मानित

Image
जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव के नेतृत्व में चल रहे माध्यमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान ने आज खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के क्रम में उन सभी खिलाड़ियों जिनका चयन जनपद ,मंडल  एवं  राज्य  स्तर पर हुआ है उनके उत्साहवर्धन  के लिए प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान द्वारा पुरस्कार प्रदान कर किया गया l  राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में चयनित व विजेता मोहम्मद अकील , प्रिंस सोनकर  व मोहम्मद इब्राहिम ,, मंडल स्तर कबड्डी के लिए चयनित नीतीश अनुराग शुभम सूरज एवं आशुतोष ,, मंडली  बॉक्सिंग के लिए चयनित अर्पित जैसवार  व माइकल ,, जूनियर ओपन स्टेट में मेडलिस्ट महफूज आलम ,,, क्रिकेट जनपदीय विजेता अन्डर 14,17,19 की टीम ,, जनपद स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ी यश गुप्ता एवं प्रियांशु मौर्य तथा खो खो, हाकी, एवं फुटबॉल के प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा प्रबंधक महोदय द्वारा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के मैदान में विद्यालय द्वारा संचालित विशेष हाकी प्रशिक्षण शिविर का

जौनपुर में भी पीएफआई के सदस्यों को पुलिस और खुफिया तंत्र ने किया गिरफ्तार,गांव में पसरा सन्नाटा

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय स्तर पर पापुलर फ्रन्ट आफ इन्डिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाये जानें के बाद तत्काल जनपद जौनपुर की पुलिस सक्रीय हुई और पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) से ताल्लुक रखने वाले मदरसा शिक्षक सहित दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी शाहगंज से पुलिस व खुफिया विभाग ने करते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। जांच-पड़ताल के साथ ही इनसे जुड़े लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। खेतासराय, शाहगंज, जौनपुर व सरायख्वाजा सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस व खुफिया तंत्र संक्रिय हो गया है। इन क्षेत्रों में भी गिरफ्तार लोगों से जुड़े संपर्कों की तलाश की जा रही है। वहीं गिरफ्तार आरोपितों के घर व गांव में भय के चलते सन्नाटा पसर गया है।लोग इस बाबत कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। यहां बता दें कि आजमगढ़ की एटीएस ने शाहगंज के मिल्लतनगर मोहल्ले व सहावें गांव से गिरफ्तार अबू हुफैजा थाना क्षेत्र सरपतहां स्थित उसरौली गांव का निवासी है। जो शाहगंज के नजीराबाद में एक मदरसे में शिक्षक है, वहीं सहावें गांव निवासी साजिद घर पर ही रहता था। गिरफ्तार दोनों आरोपित लंबे अर्से से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। गांव में भी क

प्रधानों की जांच समीक्षा बैठक में डीएम ने इन अधिकारियों को दण्डित करने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जनपद में ग्राम प्रधानो के शिकायती पत्रो की जांच को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समीक्षा बैठक करते हुए लंबित जांच के संबंध में नामित जांच अधिकारियों की जम कर क्लास लिया और कड़ा निर्देश दिया है।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा क्रमवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितनी भी जांचें दी गई हैं शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अभी तक एक भी जांच नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक बैठक में अनुपस्थित थे और उनके द्वारा एक भी जांच नहीं की गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि आज जितने भी अधिकारी अनुपस्थित है, उनका आज का वेतन काटा जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी के स्तर पर 2014 से लंबित जांच है जिस पर उन्हें स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 02 दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट दें अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछड़

चकबन्दी विभाग को लेकर डीएम की भृकुटी तनी और लम्बित गांवो में अभियान चलाकर चकबन्दी कराने का निर्देश

Image
जौनपुर। चकबन्दी विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत 50 सालो से चकबंदी में लंबित गांवो में अभियान चलाकर चकबंदी कार्य पूर्ण कराये। विस्तार से समीक्षा करते निर्देशित किया कि और उन्होंने सी.ओ. चकबंदी शाहगंज को सख्त निर्देश दिया कि 01 महीने के भीतर ग्राम सुरिस एवं पिलकिछा गांव में चकबंदी कार्य पूर्ण कराये। सभी चकबन्दी अधिकारी गाँव मे ही कैम्प करें। आदेश के बाद भी जॉइन नहीं करने पर मड़ियाहूं के कारो गाँव के लेखपाल को निलंबित करने की कार्यवाही करें। तहसील बदलापुर के ढेमा गाँव, तहसील मछलीशहर के पौहा गाँव, केराकत के उदयचंदपुर, सदर के सलेड़ी गाँव, जमैंथा, बेलछा गाँव की समीक्षा की और डीडीसी सोमनाथ मिश्र को निर्देश दिया कि अच्छे लेखपाल एवं कानूनगों की टीम लगाकर इन गांवों के चकबन्दी का कार्य पूर्ण कराये।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वादों का निस्तारण शत-प्रतिशत कराए। चकबन्दी अधिकारी प्रतिदिन सुनवाई करे, पुराने मुकदमें किसी भी दशा में लंबित न रहे। डीडीसी चकबंदी ने बताया कि 26 सितंबर से 01 अक्टूबर तक वरासत

सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों के साथ बैठक कर दिया यह निर्देश,पढ़ाया आपसी समन्वय का पाठ

Image
कैबिनेट मंत्रियों के साथ नियमित अंतराल पर बैठकें होती रहती हैं, लेकिन अब अपनी कार्यशैली में भी 'नवाचार' करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों के साथ भी अलग-अलग बैठकें कीं। सभी मंत्रियों से उनके विभाग में किए गए नवाचार की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने आपसी समन्वय का भी पाठ पढ़ाया। स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों से कहा कि राज्य मंत्रियों को साथ लेकर चलें। किसी भी कार्यक्रम में मंच पर उन्हें भी पूरा सम्मान मिलना चाहिए। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रमवार तरीके से अलग-अलग मंडलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी मंत्री समूह को दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्रियों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने खुद 25 जिलों के निरीक्षण का दायित्व अपने पास रखा है तो समान रूप से दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी 25-25 जिले सौंपे हैं। निरीक्षण की रिपोर्ट के संबंध में कैबिनेट मंत्रियों के साथ हुई पिछली बैठक में ही सी

02 अक्टूबर को होगी वाक रेस प्रतियोगिता, जानें कहां होगा रजिस्ट्रेशन

Image
जौनपुर। उप क्रीड़ा अधिकारी, चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 अक्टूबर, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव  ’’गांधी जयन्ती’’ के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में बालक वर्ग की 05 किमी0 वाक रेस (पैदल चाल) प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 7.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग का खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकता है, प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि 01 अक्टूबर, 2022 तक कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर करा सकते हैं। प्रतिभागिता पूर्ण होने पर प्रविष्टि का कार्य समाप्त कर दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में उपस्थित होकर अंशकालिक मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षक कृष्ण कुमार यादव से सम्पर्क कर सकते हैं।

व्यापारी ने हड़पा सांसद रवि किशन का सवा तीन करोड़ रुपए, मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस जांच में जुटी

Image
जनपद जौनपुर के मूल निवासी एवं गोरखपुर के शहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला के 3.25 करोड़ रुपये मुंबई के व्यापारी ने हड़प लिए हैं। आरोप है कि सांसद ने दस वर्ष पहले व्यापारी को रुपये उधार दिए थे। व्यापारी पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो चेक थमा दिए, जो कि बाउंस हो गए। सांसद की शिकायत पर कैंट पुलिस ने मुंबई के व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ रुपये हड़पने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।  सांसद रवि किशन ने पुलिस अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वर्ष 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डिंग निवासी जैन जितेंद्र रमेश को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे। जब रुपये वापस मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगे। दबाव बनाया गया तो 34-34 लाख रुपये के 12 चेक दे दिए। यह चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे।  सात दिसंबर 2021 को 34 लाख रुपये का चेक एसबीआई की बैंक रोड स्थित शाखा में जमा कराया गया, लेकिन बैंक खाते में रुपये नहीं आए।16 फरवरी 2022 को बैंक के अधिकारि

आखिर हाईकोर्ट ने प्रयागराज के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट को क्यों कराया सील

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासनिक समिति के निर्देश पर इलाहाबाद जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पर कार्रवाई करते हुए उनका कोर्ट रूम और चैंबर सील कर दिया गया है। सूचना है कि कार्रवाई मंगलवार को आधी रात के बाद की गई। सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक समिति के निर्देश पर प्रयागराज के जिला जज संतोष राय मंगलवार की रात में करीब एक बजे कोर्ट पहुंचे। रात में जिला जज को देख कर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिला जज सीधे एडीजे प्रथम राम किशोर शुक्ल के कोर्ट रूम पहुंचे और उसे सील करवा दिया। उनका चेंबर भी सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही से बुधवार को उनकी कोर्ट में कोई न्यायिक कामकाज नहीं हो सका। कचहरी में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।  बुधवार सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रशासनिक टीम जिला न्यायलय पहुंची और जिला जज के साथ दस्तावेजों का निरीक्षण किया। हाई कोर्ट प्रशासनिक कमेटी की कार्यवाही को देखते हुए जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बिना जांच के किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।खबर यह भी आयी है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने एडीजे

स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

Image
सीवी रमन, चरक हॉस्टल में कुलपति ने किया जिम का उद्घाटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉक्टर सी वी रमन हॉस्टल और चरक हॉस्टल में बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के कर कमलों द्वारा जिम का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि  स्वस्थ्य  शरीर से ही  स्वस्थ्य   मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया.  कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने जिम के उपकरणों के बारे बताया कि  क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं।  इस अवसर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो बी बी तिवारी, प्रो राम नारायण, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो राजेश शर्मा,

प्रशासन से बड़ा सवालः आखिर मीठे जहर दोहरे से कब मुक्त होगा जौनपुर, पूंछती है जनता ?

Image
जौनपुर। जनपद में विगत लगभग पांच दशक से चल रहा मीठे जहर का कारोबार आखिर कब पूरी तरह से बन्द हो सकेगा ताकि युवा पीढ़ी इसके सेवन से होने वाली भयंकर ला इलाज बीमारी कैंसर से मुक्त हो सके और अपने परिवार को संकट से मुक्त रख सके। दोहरे के कारोबारी भले ही माला माल हो रहे है लेकिन यह मीठा जहर युवा वर्ग को बड़ी तादाद में असमय काल के गाल में पहुंचाने का काम कर रहा है। जिले के हुक्मरान सरकारी कागजात में भले ही इस मीठे जहर को बन्द कराने के लिए कागजी बाजीगरी का खेल करते हो लेकिन वास्तविक धरातल पर जब से दोहरे का प्रचलन शुरू हुआ आज तक बन्द नहीं हो सका है। हां जिम्मेदार अधिकारियों की जेब इतना गरम हो गयी कि वो जन सामान्य से कोई सरोकार करने की जरूरत नहीं समझ सके है।  यहां बता दें कि वसालत पुर स्टेट की रानी ने सुपारी से बनने वाले दोहरे को अपने लिए प्रचलन में लाया था उनकी नकल कर जनपद मुख्यालय पर बोतली पंडित नामक व्यापारी ने शहर में इसका कारोबार शुरू किया। इनको देख कर शंकर दोहरा के नाम से बड़े पैमाने पर यह कारोबार शुरू हुआ और देखते देखते कुटीर उद्योग का स्वरूप ले लिया और ज