टीबी रोगियों के घर पर भाजपा कार्यकर्ता देंगे दस्तक एक वर्ष तक देगे पोषक आहार

जौनपुर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ता टीवी मरीजों के घर-घर दस्तक देंगे। इसकी शुरूआत करते हुए एक वर्ष तक उनकी दवा, पोषक आहार की व्यवस्था करते हुए देखभाल करेंगे। इसी क्रम में लीलावती अस्पताल में क्षय रोगियों को गोद लेने को लेकर एक कार्यक्रम हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष पुष्पराज, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती लक्ष्मी, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता और जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से भाजपा अनवरत सेवा कार्यक्रम मना रही है, जो दो अक्टूबर तक चलेगा। जनपद में गंभीर बीमारी टीबी से मुक्त रखने के लिए जिले से टीबी मरीजों को एक-एक भाजपा कार्यकर्ता गोद लेगा। कार्यकर्ता एक वर्ष तक गोद लिये मरीज को दवा, पोषण आहार की जिम्मेदारी लेते हुए देखभाल करेगा। 
राज्य सभा सांसद इस कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नौ सितंबर को शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तपेदिक रोगियों को गोद लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य में निर्धारित 2030 तक सभी देशों से टीबी उन्मूलन से पांच साल पहले ही बीमारी को 2025 तक भारत से खत्म करना है। सरकार ने सामुदायिक सहायता कार्यक्रम शुरू किया है जिसके तहत क्षय रोगियों को व्यक्तियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों या संस्थानों द्वारा गोद लिया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत सीमा द्विवेदी ने राकेश यादव को गोद लिया, स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कोमल गिरी को, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह शकुन्तला गौतम को, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने सबा बानो को, मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल ने अंतिमा गौतम को, पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह ने चन्दा कुमारी को, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने चाँदनी निषाद को, पीयूष गुप्ता ने साधना मौर्या को, ई अमित श्रीवास्तव ने नितीन यादव को, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंघानिया ने रवि गुप्ता को, जिला महामंत्री मछलीशहर राजेन्द्र श्रीवास्तव ने माया सिंह को, जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने परमेश निषाद को, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने प्रमीला यादव को, सभासद द्वय नन्दलाल यादव ने जैनब सिद्दीकी को, शरद टण्डन ने अयेसा बानो को, मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा ने मोनिका जोशी को गोद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड