Posts

Showing posts from May 29, 2021

अज्ञात बदमाशो ने गोलियां बरसा कर चिकित्सक को उतारा मौत के घाट

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम पूरामुकुन्द में बेखौफ़ बदमाशो ने चिकित्सक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किये और हत्या काण्ड की छान बीन शुरू हो गयी है।  मिली खबर के अनुसार पूरामुकुन्द गांव कै डाक्टर फौजदार प्रजापति 50 साल अपने प्राइवेट ढिस्पेन्सरी से रात लगभग 09 बजे के आसपास बेखौफ बदमाशो ने गांव के पास ही उनके उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया जिससे मौके पर ही डाक्टर की मौत हो गयी है  ।हलांकि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।  सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।खबर है कि मृतक चिकित्सक के भाई नागेन्द्र प्रजापति दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता है तथा सपा की राजनीति भी करते हैं। 

केन्द्र में भाजपा की सरकार के सात साल पूरे, पार्टी जनों ने जिला अस्पताल पर किया रक्तदान

Image
जौनपुर। केन्द्र में भाजपा की सरकार के सात साल पूरा करने पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के आह्वान पर जिला अस्पताल जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में ब्लड बैंक पर उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी व समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया और 57 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का शुभारंम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया उक्त अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम सिंह मौर्या, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव जिला महामंत्री भाजयूमो विकास ओझा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मेनका सिंह जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, मिलन श्रीवास्तव, निहाल मिश्रा, रोहित पाल, सुमित मिश्रा, सर्वेश यादव,श्रवण सिंह, राहुल गुप्ता,विकास मौर्य, जिला उपाध्यक्ष भाजयूमो आशीष जायसवाल, अमित विश्वकर्मा, अरविंद सिंह, मो शाकिब, कमर अब्बास सैयद अरसलान, नजर मेंहदी, संदीप द्विवेदी, प्रीतम सिंह, मनीष सिंह और अन्य मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

एक जून से कोविड 19 का जानें किसका किया जायेगा टीकाकरण,क्या है व्यवस्थायें

Image
जौनपुर । भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान संचालित है। इस अभियान को 01 जून 2021 से प्रदेश के समस्त जनपद में विस्तारित किया जा रहा है। कम आबादी वाले जनपदों में प्रत्येक दिवस कम से कम 1000 नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन 04 वर्कप्लेस सीवीसी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें जनपदीय न्यायालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय में अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के लिए, सरकारी कार्यस्थल के लिए दो सत्र स्थापित किए जाएं। प्रत्येक जनपद में उक्त आयु वर्ग हेतु प्रतिदिन दो अभिभावक स्पेशल सीवीसी स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण (आधार कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र कोई अन्य पत्र) प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक में कम से कम

यूपी बोर्ड में इन्टर की परीक्षायें जुलाई के दूसरे सप्ताह में संभव,जानें पेपर का समय क्या होगा

Image
प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाओ को लेकर चल रहे कयासों के बीच आज सरकार ने हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त करते हुए इन्टर की परीक्षा कराने का निर्णय ले लिया है। बोर्ड के सूत्र के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी हो सकता है।  सरकार के माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा दिनेश शर्मा ने इन्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि परीक्षा मात्र डेढ़ घन्टे में प्रश्न पत्र खत्म होगा। छोटे सवाल होंगे और परीक्षा केन्द्रों पर कोविड की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र अब डेढ़ घन्टे के हिसाब से बनेगा। 

महामारी हमें जीने का नया तरीका सिखाया : प्रो. खत्री

Image
मनोविज्ञान विभाग के कार्यालय का दूसरा दिन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग ने कुलपति प्रो,. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन कोविड-19 का मानवीय सभ्यता और मानवता पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव " विषय पर चर्चा हुई।   बतौर मुख्य वक्ता  मनोविज्ञान विभाग लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रदीप कुमार खत्री ने कहा कि किसी समस्या का मुकाबला करते समय हमारे सामने दो विकल्प होते हैं लड़ो या मैदान छोड़ो। अगर हम सफलतापूर्वक मुकाबला करते हैं तो यह आत्मबल बढ़ाता है और भविष्य में वह अनुभव हमें संबल प्रदान करता हैं। महामारी का प्रभाव हमें अनुशासित और समायोजित करने के नए तरीके सिखाए हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष काउंसलर( हिंदी) मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रो. ऋषभ देव शर्मा ने कहा कि ज्ञान प्रिया और इच्छा का संतुलन नहीं होगा तो व्यक्तित्व सामान्य हो जाएगा। फिजिकल इम्यूनिटी की बात तो सभी करते हैं पर अब मेंटल एबिलिटी की बात करनी होगी। आज आत्म नियंत्रण की आवश्यकता है नकारात्मकता से मृत्यु की इच्छा बलवती होती ह

यूपी बोर्ड का फैसला कक्षा 10 के बच्चे होंगे प्रमोट,परीक्षा जानें क्यों हुईं निरस्त

Image
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इससे साफ है कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी और छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली हुई महामारी के कारण उत्पन्न हुई असाधारण परिस्थितियां में, व्यापक छात्र हित तथा जनहित में, प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में निर्धारित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से 29,94,312 बच्चों का फायदा होगा। कक्षा 10 के बच्चों का कक्षा 11 में प्रोन्नति के विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद को बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

भारत रक्षा मंच ने किया कोरोना पीड़ितों एवं उनके परिजनों को भोजन वितरण

Image
 वीर सावरकरजी की 138वीं जयंती के अवसर पर आज शनिवार को भारत रक्षा मंच दिल्ली प्रान्त ने राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों को भोजन तथा पानी का वितरण किया ।  भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर के मार्गदर्शन में दिल्ली प्रदेश महामंत्री शशांक चोपड़ा के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख महेश ढौंडियाल, नई दिल्ली जिला अध्यक्ष विकास गुलेरिया, युवा प्रकोष्ठ के सार्थक गुलेरिया व कार्यालय मंत्री लाल जी भाई ने नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन व पानी का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने उर्वरक कंपनियों के साथ बैठक कर दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद के उर्वरक कंपनियों एवं कृषि अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार   में बैठक की गई। बैठक  में  जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक कंपनियों से उनके यहां  उर्वरको की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई । जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में यूरिया का मूल्य 266 रुपए एवं डी.ए.पी.का 1200 रुपए निर्धारित है । जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं ए. आर. कोऑपरेटिव को निर्देशित किया गया कि समितियों को उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और ऐसे कृषक जो खाद लेने के इच्छुक हो उन्हें खाद की बिक्री की जाए ताकि भविष्य में भीड़ लगने की संभावना से बचा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि जनपद के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। उन्होंने ए.आर. कोऑपरेटिव एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके समितियों के भंडारण क्षमता एवं समितियों की स्थिति के संबंध में कार्य योजना प्रस्तुत करें।

निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण में तेजी लाया जाए,जल्द शुरू हो पढ़ाई- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 400 मजदूर कार्य करते मिले, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मजदूरों की संख्या 1000 करते हुए कार्य मे और  तेजी लाए जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में एक कोविड-19 केयर सेंटर बनाये जाने के लिए कहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार को निर्देशित किया कि मेडिकल कॉलेज में कैंप लगाकर श्रमिकों का टीकाकरण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया मेडिकल कॉलेज में पठन- पाठन का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा जिसके लिए प्राचार्य की नियुक्ति की जा चुकी है 2 से 3 महीने में क्लासेस शुरू करा दी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार दृवेदी, निदेशक अग्नि लिमिटेड आई.सी. अग्निहोत्री,रत्नेश , जी.एम. बालाजी कंस्ट्रक्शन प्रवीण शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण  उपस्थित रहे

गरीब का आसियाना गिरा कर दबंग ने कर लिया कब्जा,भटक रहे पीड़ित को नहीं मिला न्याय क्यों ?

Image
  गरीब की कहानी शोसल मीडिया पर वायरल करने वालों पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं द्वारा कार्यवाही की धमकी    जौनपुर। सरकार गरीबों को न्याय देने के लिए चाहे जितने बड़े दावे करे लेकिन आज भी गरीबों की सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है। इसके प्रमाण स्वरूप जनपद जौनपुर के तहसील एवं थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित सदर पश्चिम गांव का निवासी अनुसूचित जनजाति का आदिवासी राम आसरे मुसहर का वायरल वीडियो सरकारी तंत्र की पोल खोल रहा है।खबर है कि विगत डेढ़ माह से अपने साथ न्याय के लिए अधिकारियों एवं थाने की चौखट पर एड़िया रगड़ते थक गया उसे किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल सका है।  बनवासी राम आसरे मुसहर अपने वीडियो में साफ कह रहा है कि उसे किसी भी स्तर से न्याय नहीं मिल रहा है। कई पीढ़ियों से जिस जमीन पर झोपड़ी डाल कर बच्चों के साथ मजदूरी करके जीविका चला रहा वर्तमान समय में दबंग  जागिर खान नामक व्यक्ति हमारे आशियाने को गिरा कर उस पर कब्जा कर लिया है और हम पूरे परिवार को घर से मार पीट कर भगा दिया है। अपनी जमीन पाने एवं अपने साथ न्याय पाने के लिए थाना कोतवाली मड़ियाहूं की चौखट पर गुहार लगाया वहां के अधिकारी दरोग

बदलापुर थाना इलाके में चली गोली, युवक की मौत,जानें पूरी घटना क्या है

Image
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात दावत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। आरंभिक छानबीन के आधार पर पुलिस का कहना है कहीं से खरीदे गए अवैध तमंचा देखते समय लापरवाही बस गोली चल गई। बदलापुर थाना क्षेत्र के छंगापुर गांव के निवासी दुखरन सिंह के यहां कुछ रिश्तेदारों के आने पर दावत का इंतजाम किया गया था।  खबर है कि दुखरन सिंह के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह व उसका चचेरा भाई राहुल सिंह तमंचा देख रहे थे। इसी बीच लापरवाही बस गोली चल गई जो मुकेश सिंह के सीने में बाईं तरफ लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। परिजन रोने-बिलखने लगे। खबर लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय पहुंचकर मौके पर सहयोगियों के साथ पहुंचकर छानबीन में जुट गए। उन्होंने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह व पुलिस उपाधीक्षक चोब सिंह भी घटनास्थल पर आ गए।  मृतक के परिजनों से पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में गहन पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने का कहना है कि

पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी मानना था जब तक किसानों का विकास नहीं, तब तक देश मजबूत नहीं होगा - लाल बहादुर यादव

Image
समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिहं की पूण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन जौनपुर:समाजवादी पार्टी आज नगर के अल्फीस्टंन गंज में स्थित कार्यालय पर किसान नेता रहे चौधरी सिंह की 34वीं पूण्यतिथि के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। चौधरी चरण सिहं के विचारों पर चलने वाली समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के माध्यम से उनके विचारों पर मंथन किया है। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा चौधरी चरण सिंह जी हमेशा कहते थे जब तक देश का किसान आर्थिक रुप से मजबूत नही होगा तब तक देश मजबूत नही हो सकता है। देश का दुर्भाग्य है आज के हुक्मरान किसानों के प्रति संवेदनहीन है और किसान विरोधी कानून थोपना चाहते है और मित्र पूजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहते है लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबे को साकार नही होने देगी और जिस कानून को हमारे किसान अस्वीकार कर चुके है उस कानून को सपा अमलीजामा नही पहनाने देंगी । इसके लिये हर संघर्ष में किसानों के साथ है । श्री यादव ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष 

हैरतअंगेजः लेकिन सही घटना नवजात शिशु रिपोर्ट पहले कोरोना पाजिटिव,फिर निगेटिव जाने सच क्या है

Image
मेडिकल के लापरवाह कहिए अथवा चिकित्सकीय नाकामी का एक मामला प्रकाश में आया है जो सच में हैरतअंगेज है। जी हां     बीएचयू अस्पताल में भर्ती एक महिला की डिलिवरी के बाद जन्म लेने बच्ची की रिपोर्ट बीएचयू के लैब से पॉजिटिव बता दिया गया। परिजन एवं मां इस रिपोर्ट से परेशान हो कर कांप गये थे।बाद उसकी दो दिन में नवजात शिशु की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। खास बात यह है कि दो दिन में ही उसकी निगेटिव रिपोर्ट आने को लेकर अब परिजन भी हैरान हैं आखिर सच क्या है। उधर मां की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। यहाँ बता दे कि मूल रूप से चंदौली के सेमरा की निवासी जिस महिला की 25 मई को डिलीवरी हुई उस समय उसकी खुद की कोरोना रिपोर्ट  निगेटिव थी लेकिन जिस बच्ची को उसने जन्म दिया उसका कोरोना टेस्ट करने के लिए 25 मई को सैंपल लिया गया। आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब से 26 मई को रिपोर्ट आयी जिसमें बच्ची को कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया। इसके बाद से परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग हैरान थे। बीएचयू अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में डिलीवरी के बाद भर्ती महिला के साथ ही उसकी संक्रमित बच्ची भी रह रही थी। महिला की दोबा

कोरोना काल में बिजली दर को लेकर मुख्यमंत्री ने जानें क्या दिया आदेश

Image
यूपी में महामारी के कहर से जूझती जनता को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस साल बिजली के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। ऐसे में टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए बिजली के दामों में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी। लेकिन इस बीच राज्य सरकार के नियंत्रण वाली बिजली वितरण कंपनियों ने नियामक आयोग के समक्ष दाखिल 2021-22 के वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) प्रस्ताव के साथ बिजली दरों का प्रस्ताव नहीं दाखिल किया है। वहीं अलबत्ता बिजली दरों के मौजूदा 80 स्लैब को घटाकर 53 करने का प्रस्ताव जरूर दिया है।  साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही है कि नया स्लैब लागू होने पर छोटे उपभोक्ताओं पर बोझ पड़ सकता है। वार्षिक राजस्व आवश्यकता (ARR) के साथ हुए परिवर्तन का प्रस्ताव भी नियामक आयोग में दाखिल किया है। जिसमें नियामक आयोग ने पावर कारपोरेशन को नए स्लैब में दरें प्रस्तावित करके देने को कहा है। ऐसे में पावर कारपोरेशन ने अभी किसी तरह का कोई जवाब आयोग को नहीं भेजा है। इस दौरान नि

दहेज़ लोभियों को दुल्हन ने सिखाया सबक, बिना दूल्हन के लौटी बारात,जानें क्यों नहीं हुई शादी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चन्दवक  क्षेत्र स्थित ग्राम हरिहरपुर में दूल्हन ने दूल्हा और उसके परिजनो को ऐसा सबक सिखाया कि सभी के होश गुल हो गये लड़की ने शादी से इनकार कर दिया लाख मनाने के बाद शादी नहीं किया बारात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा। जी हां दहेज में 15 हजार रुपये की तत्काल मांग पूरी करने की जिद दूल्हे को भारी पड़ गई। दूल्हे और उसके घरवालों के व्यवहार से परेशान होकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव का है। रात भर पंचायत और फिर सुबह थाने में भी दोनों पक्षों के बीच वार्ता चलती रही, लेकिन बात नहीं बनी। बिना ब्याह के बरात बैरंग लौट गई।  जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर (बढ़यापार) गांव में गाजीपुर के मौधा नरवासुन्ही गांव से बरात आई थी। शादी में लड़की पक्ष की ओर से 20 हजार रुपये नकद देना तय हुआ था। इसमें पांच हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। बरात पहुंचने पर लड़की वालों ने उनकी खूब खातिरदारी की। जलपान के बाद जयमाल की तैयारी हुई। लड़के वालों ने बकाया 15 हजार रुपये की मांग की। इस पर लड़की के पिता तत्काल धनराशि उपलब्ध न कर पाने की