अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से ही सभी परीक्षा केन्द्रो की हो सकेगी निगरानी - कुलपति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अब तीन जनपद के परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जाएगी। इसके लिए जौनपुर, गाजीपुर व हंडिया के 354 परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से जोड़ दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या ने परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में यह कदम उठाया है। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने प्रोफेसर सुरजीत कुमार को केंद्र का प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर, जौनपुर व हंडिया प्रयागराज के करीब 552 महाविद्यालयों की यूजी-पीजी सेमेस्टर परीक्षा 354 केंद्रों पर चल रही है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से दुरुस्त रखने का निर्देश पहले ही दिया गया था। कालेज की कैमरे से निगरानी पहले विश्वविद्यालय परिसर के दो स्थानों से की जा रही थी, लेकिन 354 परीक्षा केंद्रों पर एक समय में, एक साथ नजर रखना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। दो-दो छोटी एलईडी पर इतने अधिक परीक्षा केंद्रों की निगरानी करने में विश्वविद्यालय प्रशासन को दिक्कत आ रही थी। यदि एक परीक्षा क...