Posts

Showing posts from December 12, 2022

सड़क दुर्घटना में शिक्षक चन्द्र प्रकाश यादव छोटे भाई स्व डा केपी यादव का हुआ निधन शोक में डूबे शुभ चिन्तक

Image
जौनपुर। जौनपुर केराकत मार्ग पर थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित किर्तापुर के पास सड़क दुर्घटना में स्व डा केपी यादव के छोटे भाई शिक्षक चन्द्र प्रकाश यादव का निधन हो गया है। घटना की सूचना वायरल होते ही शुभ चिन्तक एवं ग्रामीण जन शोक में डूब गये है। बड़ी तादाद में शिक्षक और समाज सेवी अस्पताल पहुंच कर मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त किये है।

काम अपने लिए नहीं समाज के लिए हो उपयोगी- मनजीत सिंह नायर

Image
विश्वविद्यालय की ऊर्जा का समुचित उपयोग होः प्रो. निर्मला एस.मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय और गुरुनानक कालेज  (स्वात्तशासी) चेन्नई की ओर से आयोजित   चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए गुरुनानक कालेज चेन्नई के जनरल सिक्रेटरी मनजीत सिंह नायर ने कहा कि किसी भी संस्था के उन्नयन और विकास में वहां के सभी लोगों की भागीदारी होती है।समारोह सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में किया गया है। कार्यशाला का विषय इंटर इंस्टीट्यूशनल एकेडिमिक एंड एडमिस्ट्रेटिव क्वालिटी इंम्प्रूवमेंट है । उन्होंने कहा कि हमें अपने काम के साथ-साथ यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि हम अन्य  कितने लोगों को प्रोत्साहित करके सकारात्मक दिशा दिखा सकते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारे काम से समाज का भला हो रहा है कि नहीं। कहा कि किसी भी संस्था का संसाधन ही वहां के विद्यार्थियों को आकर्षित करता है। उन्होंने सलाह दी कि हम जो भी करें उसका डाटाबैंक बनाकर रखें ताकि समय पर उसे प्रस्तुत कर पाएं।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के लोगों मे

औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने चखा एमडीएम का भोजन दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय कुद्दुपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय देल्हूपुर मड़ियाहूं में चल रही (NAT-1) परीक्षा का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि प्रश्न के संबंध में कठिनाई तो नहीं हुई। उन्होंने मिड-डे-मील में बना हुआ खाना खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की। कुछ बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आए थे जिस पर प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करते हुए यूनिफॉर्म पहनकर ही विद्यालय आना सुनिश्चित करें।  पूर्व माध्यमिक विद्यालय देल्हूपुर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 की छात्रा आशू यादव से गणित के सवाल बोर्ड पर हल करवाएं। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सिरकोनी एवं मड़ियाहूं को निर्देशित कि उक्त विद्यालयों में तत्काल बाउंड्रीवाल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाये। सभी बच्चों से कहा कि विद्यालय यूनिफॉर्म पहनकर आए।  इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह, राजकुमारी, गरिमा, तेज बहादुर सिंह, प्रेमलता, पर्यवेक्षक पंकज सिंह, गिरजा शंकर, मीरा रजक, प्रदीप कुमार सिंह

पीएससी पर डाक्टर न मिलने पर डीएम ने लगाई क्लास इनसे मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नद्दी का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।  हलांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के द्वारा बताया गया कि डॉ. अशोक कुमार को मंगलवार एवं गुरुवार के दिन अटैच किया गया है जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को स्पष्टीकरण देते हुए एक नियमित डॉक्टर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए।अस्पताल परिसर में झाड़ियां उगी हुई पाई गई जिस पर खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्र की तत्काल साफ-सफाई कराकर अवगत कराएं। सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर डॉक्टर का नाम, मरीज देखने का समय, उपलब्ध दवा, की जाने वाली जांचों के संबंध में लिखवाना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर लैब असिस्टेंट अजय कुमार एवं वार्ड बॉय नगेंद्र यादव उपस्थित रहे।

इस्लाम हर किसी को चार शादियों की नहीं देता है इजाज़त - मौलाना जावेद आब्दी

Image
इस्लाम सलामती,इंसाफ व दयानतदारी का है मज़हब -: मौलाना जावेद आब्दी जौनपुर। कर्बला में जो कुर्बानी इमाम हुसैन ने दी आज उसी की वजह से इस्लाम दुनियां में बाकी है, क्योंकि इस जंग में एक तरफ दुश्मने मोहम्मद थे और दूसरी तरफ उनका नवासा। दुश्मन सब खत्म हो गये आज उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है जबकि मोहम्मद और उनकी आल का नाम आज भी बाकी है। जिसका वादा अल्लाह ने सूरए कौसर में किया था। उक्त बातें मौलाना सैयद जावेद आब्दी ने  नगर के बलुआघाट स्थित मेंहदी वाली जमीन पर आयोजित मरहूमा हसन बांदी व मरहूम सैयद इकबाल कमर शहज़ादे की मजलिसे बरसी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मोहम्मद से वादा किया था कि तुम्हारे सभी दुश्मन खत्म कर दिये जायेगें उनका नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा और हुसैन अ.स.की कुर्बानी के बाद ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि कुर्बानी का मतलब किसी जानवर की गरदन पर छुरी चलाने का नाम नहीं है बल्कि ईश्वर की राह में सब कुछ कुर्बान कर देने का नाम ही असल में कुर्बानी है और यह कुर्बानी सिर्फ फातमा के घर वालों ने दी है। उन्होंने कहा कि यह घर अल्लाह के कित

फिर चला प्रशासन का बुलडोजर ढह गया पक्का मकान, जानें क्या है मामला

Image
जौनपुर। बदलापुर व शाहगंज तहसील प्रशासन ने रविवार को कोर्ट आदेश आदेश पर मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाया। इसके खलि हान की भूमि पर बने भवन को जेसीबी से ढहा दिया गया। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मदापुर गांव में रविवार को खलिहान की भूमि पर बने पक्के मकान को प्रशासन के बुलडोजर से गिरा दिया। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई। इससे अवैध अतिक्रमणकारियों में भय व्याप्त हो गया। गांव के महेंद्र सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र सिंह ने खलिहान खाते की भूमि पर पक्का मकान का निर्माण करवा लिया था। गांव वालों ने मकान निर्माण कराने के दौरान तत्कालीन तहसीलदार से शिकायत किया था। हल्का लेखपाल मिथिलेश कुमार मिश्र ने लोगों को खलिहान की भूमि में मकान न बनाने के लिए कहा था, लेकिन लेखपाल की बात को गंभीरता से नहीं लिया। खलिहान की भूमि पर मकान बना डाला। लेखपाल मिथिलेश मिश्र ने 115 सी की कार्रवाई भी 2021 में की थी। इसी दौरान गांव के ही शिवप्रसाद सिंह ने उच्चन्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया कि विपक्षी गण सुरेंद्र, महेंद्र, विनोद, प्रमोद, संतोष , आंसू सिंह द्वारा खलिहान की