Posts

Showing posts from September, 2020

बाबरी विध्वंस के मामले में आये फैसले से भाजपाईयो ने मनाया जश्न बांटी मिठाइयां

Image
 जौनपुर। बाबरी विध्वंस के मामले में    भारतीय जनता पार्टी के नेताओ को आरोप से बरी होने पर यहाँ जिला कार्यालय पर भाजपा जनो ने  मिठाई बाँटकर खुशी इजहार किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि सत्य की जीत हुई, सीबीआई ने कोर्ट के सामने कई सुबूत पेश किए, लेकिन वह सभी नाकाफी साबित हुए, सभी सुबूत पर्याप्त नहीं थे। जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने माना कि यह घटना अचानक हुई थी, यह कोई पूर्व सुनियोजित साजिश नहीं थी, केवल फोटो के आधार पर किसी को आरोपी नहीं बनाया जा सकता है। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि उस समय की सरकार के दबाव में सीबीआई ने साजिश के तहत जो फोटो, वीडियो सबूत के तौर पर पेश की थी उसको कोर्ट ने नाकाफी मानते हुये उस फोटो और विडियो को साक्ष्य मानने से इनकार कर दिया और सभी आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया । भाजपा जनो ने कहा अदालत के निर्णय का सम्मान है , स्वागत है  ।बाबरी मस्जिद का ढांचा अराजक तत्वों ने तोड़ा है, इन 32 लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की थी। उक्त अवसर डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, जिला मंत्री राजू दादा, अभय राय, भूपेन्द्र पाण

दोहरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए फिर प्रशासन की पहल शुरू

Image
 जौनपुर । एक बार फिर से दोहरा पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन सक्रीय हो गया है जिसके तहत आज  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दोहरा बिक्री के संबंध में दोहरा विक्रेताओं के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि यदि कोई व्यक्ति दोहरा बना रहा है तो बनाना बंद कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि दोहरा बनाने व बेचने वालों की सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर वाट्साप के माध्यम से दे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई व्यक्ति जो दोहरा का व्यवसाय कर रहा हैं, अन्य व्यवसाय करना चाहता है तो उसकी मदद की जाएगी। इस अवसर पर खाद्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व में दोहरा का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी उपस्थित रहे।

भाजपा के शासन काल में अब बेटियां हैं असुरक्षित, हाथरस की बेटी को न्याय दो - फैसल हसन तबरेज

Image
 जौनपुर। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में हाथरस में दलित बेटी के साथ बलात्कार एवं अत्याचार से हुई मौत के विरोध में धरना व विरोध प्रदर्शन करते हुए  जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज जी ने कहा कि आज भाजपा सरकार में देख ले हत्या लूट बलात्कार चरम पर है आए दिन घटनाएं हो रही हैं। बेटियां किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं रह गयी है । पुलिस प्रशासन व सरकार के हौसले एकदम पस्त हैं  नैतिकता के अनुसार इस्तीफा दे देना चाहिए और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो। हाथरस की बिटिया को ना सम्मान का जीवन जीने दिया गया, और ना मौत के बाद सम्मानजनक विदाई दी गई। परिवार के रात भर गिड़गिड़ाने के बावजूद, रात 2:30 बजे के अंधेरे में, पुलिस के पहरे में ज़बरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया। भाजपा राज सबसे अमानवीय राज है, और हमारी महिलाएं सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं मोदी और योगी जैसे नेताओं के होते।योगी आदित्यनाथ को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।  शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि हाथरस की घटना बहुत ही दुःखद व दर्दन

मड़ियाहूं नगर पंचायत: चेयरमैन लापता लूटपाट मे जुटे परिजन,जनता है परेशान

Image
जौनपुर। जनपद की नगर पंचायत मड़ियाहूं की आवाम अब वर्तमान अध्यक्ष का चयन करके पश्चाताप कर रही है। क्योंकि जिसे जनता ने अपना चेयरमैन चुना वह तो मड़ियाहूं में रहती ही नहीं है। वह तो अपने पति के साथ जनपद गोरखपुर में रहती है। पंचायत अध्यक्ष की अनुपस्थिति के चलते जनता से जुड़े तमाम कार्यों के साथ पंचायत के विकास का कार्य प्रभावित रहता है। चेयरमैन की अनुपस्थिति में उसका पूरा लाभ उनके परिजन उठाते हुए कमीशन खोरी से लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओ में खुला हस्तक्षेप करते हुए जहां पंचायत को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहे हैं वहीं जनता समस्याओं से जूझने को मजबूर हो गयी है।  चेयरमैन रूकसाना कमाल फारूकी  यहाँ बतादे कि विगत पंचायत के चुनाव में मड़ियाहूं की आवाम ने रूकसाना कमाल फारूकी पर विश्वास करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूं की कुर्सी पर आसीन करा दिया। चुनाव के पश्चात शपथग्रहण के कुछ समय तक रूकसाना कमाल फारूकी यहाँ पर रह कर पंचायत की समस्याओं से रूबरू हो रही थी लेकिन यह अधिक दिन नहीं चला। चूंकि इनके पति कमाल फारूकी जनपद गोरखपुर स्थित हाटा सूगर मिल में नौकरी करते हैं इसलिए चेयरमैन र

हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Image
 लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले में पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष व पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस के सामने प्रदर्शन किया। बलात्‍कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन पर आमादा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी भी भांजी जिसमें दो कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। कांग्रेस ने हाथरस गैंगरेप मामले में योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को भी कांग्रेसियों ने जीपीओ में महात्‍मा गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया था तब भी पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और बुधवार को भी कांग्रेसियों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू की अगुवाई दोपहर में पार्टी कार्यकर्ता वीवीआईपी गेस्‍ट हाउस के सामने एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथरस में गैंगरेप पीड़िता का परिवार वालों की मर्जी के बगैर अंतिम संस्‍कार कराए जाने का विरोध करते हुए बलात्‍कारियों को फांसी देने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को मौके पर मौजूद पुलिस

बाबरी विध्वंस मामले में 28 सालों बाद आया फैसला सभी आरोपी हुए बरी

Image
लखनऊ। 28 साल पुराने बाबरी विध्वंस मामले का आज फैसला आ गया है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया। छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढांचे विध्वस के बाद इस मुकदमें में  कई बड़े नेताओं मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, विनय कटियार और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपितों को बरी कर दिया गया है। फैसले में कहा गया की अराजक तत्वों ने इसे गिराया। भाजपा के इन नेताओं की कोई भूमिका नहीं इसमें विहिप और भाजपा के इन नेताओं की कोई भूमिका नहीं थी। फैसले में कहा गया कि सीबीआई 65 गवाहों को प्रस्तुत नहीं कर पाई। आज 12 बजकर 25 मिनट पर सीबीआई की विशेष अदालत में 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस मामले का फैसला सुनाया गया। यह 28 साल पुराना ऐतिहासिक फैसला राजधानी लखनऊ के पुरानी हाइकोर्ट बिल्डिंग में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनाया गया। ऐतिहासिक फैसला जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव की कलम से सीबीआई की विशेष अदालत में इस ऐतिहासिक फैसले को जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव की कलम से लिखा गया। इस मामले में भाजपा के वरि

पीयू कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य को गांधी जयंती पर मिलेगा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह  पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य को महात्मा गाँधी की 151 वीं जयंती पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा। यह खबर मिलते ही पू वि वि परिसर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी  इस अवसर पर पूर्वांचल वि वि परिसर संघ एवं समस्त शिक्षकों ने  कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य को बधाई दी है।  यह सम्मान ओस्लो, नॉर्वे की संस्था भारतीय - नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम द्वारा 2 अक्टूबर को ऑनलाइन दिया जाएगा। यह सम्मान दुनियां के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, संस्कृति कर्मियों, साहित्यकारों और पत्रकारों को दिया जाता है। गांधी जयंती पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस सम्मान समारोह में पुरस्कार पाने वाले को प्रशस्ति-पत्र और ताम्र फलक अर्पित किये जाएंगे। यह जानकारी देते हुए भारतीय - नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, ओस्लो के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार एवं मीडिया विशेषज्ञ सुरेश चंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने दी है। उन्होंने बताया कि समाजसेवा एवं विश्वशांति के लिए अमूल्य योगदान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए

सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर लूटने वाला इनमी बदमाश चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

Image
जौनपुर। 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जौनपुर सहित वाराणसी की पुलिस चार महीने से हवा में तीर चलाती रही नहीं पकड़ सकी लेकिन आज उसे  यूपी एसटीएफ पुलिस ने जौनपुर के नेवढ़ियां थाना क्षेत्र से  ही गिरफ्तार कर लिया है। इस सफलता से जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है वही जिले की पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। पकड़ा गया यह बदमाश जौनपुर,वराणसी और मुबंई पुलिस सरगर्मी से तलास कर रही थी।  मालूम हो कि बीते पांच जून की रात नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के परमलपट्टी गांव के पास अज्ञात बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी शिवजीत गोली मारकर हत्या करने के बाद लाखो रूपये के गहने लूटकर फरार हो गये थे। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने इस मामले में नीरज कुमार सिंह उर्फ पहलवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। विपिन सिंह फरार चल रहा था। आज यूपी एसटीएफ को सूचना मिला कि विपिन सिंह नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे के पास अपने किसी साथ मिलने के लिए आयेगा। सूचना पर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम मौके पर आकर उसे गिरफ्तार कर लिया।  विपिन सिंह पर महाराष्ट्र के पालघर , ज

योगी राज में दरिंदों के सामने हार गयी हाथरस की बेटी,दुषकर्मियों पर कानून का शिकंजा कब ? - पंकज सोनकर

Image
जौनपुर। हाथरस चंदपा की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों नें जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में कचहरी रोड जौनपुर पर कैंडल मार्च निकाला तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सामुहिक बलात्कार की शिकार हुई चंदपा की बेटी के साथ हैवानियत करने वालों को तत्काल फांसी पर लटकाने की मांग की। पैदल मार्च में सम्मिलित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर ने कहा कि हाथरस,थाना-चंदपा के दलित समाज की बेटी के साथ हैवानो ने सामूहिक दुष्कर्म किया, उसकी जीभ काटी, गर्दन मरोड़कर हड्डी तोड़ डाली। यह घटना पिछले कई वर्षों में सबसे बर्बर और नृशंस तरीके से हैवानियत की घटनाओं में से एक रही है‌। उन दरिंदो के अलावा सरकार और प्रशासन ने मिलकर इस मासूम बच्ची की जान ली है। इतनी गंभीर हालत होने पर भी पीड़िता को 14 दिन तक अलीगढ़ के अस्पताल में क्यों रखा गया? सोमवार को दिल्ली आने पर पीड़िता को एम्स में बेड क्यों नहीं मिला।उत्तर प्रदेश में न्याय की ज़बान काट दी गयी है और महिला सुरक्षा का गला घोंट दिया गया है। सरकार ऑपरेशन दुराचारी पर अपनी पीठ थपथपा

वर्तमान विधायक की अनदेखी से मुंगराबादशाहपुर का विकास ठप - पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी

Image
 हमें अखबार अथवा चैनल में कुछ नहीं प्रकाशित कराना है- सुषमा पटेल विधायक जौनपुर।  जनपद की मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता जहाँ विकास की समस्याओं से जूझने को मजबूर हो गयी है वही पर बसपा के बैनर तले जनता द्वारा चुनी गयी विधायक सुषमा पटेल अब तक के कार्यकाल में कमीशन बाजी के चक्कर में क्षेत्र के विकास की जबरदस्त अनदेखी किया है। यहां तक कि अब जनता की समस्याओं को जानने के लिए क्षेत्र में भी जाना उचित नहीं समझती है। खुद को विपक्ष का विधायक बता कर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास से मुख मोड़ लिया है।                    सुषमा पटेल विधायिका  मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के विकास कार्यों एवं राजनीति में आने के कारणों के बिषय में बात करने के लिए वर्तमान विधायिका सुषमा पटेल से मोबाइल पर एवं जरिये वाटसप प्रश्न भेज कर जबाब की अपेक्षा किया गया और बात की गयी तो सुषमा पटेल ने कहा हमे मीडिया से न तो कोई बात करनी है न ही हमें कुछ अखबार अथवा किसी चैनल पर कुछ प्रकाशित करना है। साथ ही यह भी बताया कि इस संदर्भ में पार्टी के बड़े नेताओ से बात किया तो उनके द्वारा मीडिया से दूर रहने

आयोग की गाइड लाइन के तहत सम्पन्न कराया जायेगा मल्हनी का उप चुनाव- जिलाधिकारी

Image
 जौनपुर।  मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही सरकारी अमला सक्रिय हो गया और आचार संहिता के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराया जायेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दिया है कि निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में 9 अक्टूबर 20 को अधिसूचना, 16 अक्टूबर को  नामांकन, 17 अक्टूबर को जांच 19 अक्टूबर को वापसी, 3 नवम्बर को सुबह 7 बजे से सायं  6 बजे तक मतदाता एवं 10 नवम्बर को मतगणना की जायेगी।  मल्हनी विधानसभा में पहले 237 बूथों पर  372 मतदेय स्थल बनते थे लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन के कारण 182 मतदेय स्थल बढ़ा दिया गया है अब कुल 554 मतदेय स्थलो पर मतदान कराया जायेगा। मल्हनी विधानसभा में कुल 3 लाख 62 हजार 365 मतदाता संख्या है जिसमें पुरूष 188993 एवं  महिला 173354 अन्य 18 मतदाता है। यहां पर सर्विस मतदाता संख्या 513तो दिव्यांग मतदाता 2243 है। आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को बैलेट पेपर पर मतदान करने की

पीयू एन एस एस ने दलित बस्ती में बांटा मास्क साबुन एवं दवाइयां

Image
जौनपुर।  कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन बेन पटेल के निर्देश पर कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संकल्प के अनुपालन में एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में सहकारी पी जी कालेज मिंहरावां जौनपुर द्वारा  गोद लिए गए गांव उड़ली, किकासखंड सोंधी, शाहगंज, जौनपुर में दलित बस्ती में 1000 मास्क,500 साबुन 500 विटामिन सी की गोलियां गरीबों, बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं में वितरित  की गई साथ ही साथ पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया तथा कोरोना से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राकेश कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक  राजीव कुमार सिंह तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने की। संपूर्ण कार्यक्रम ग्राम प्रधान श्रीमती लाली देवी, बी डी सी श्री सोचन यादव की देख- रेख में संपन्न हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजबहादुर यादव, डॉ रविकांत सिंह, डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ नीरज सिंह,डॉ शिव प्रताप सिं

जब सांसद गांव का विकास नहीं तो क्षेत्र के विकास का अनुमान लगाया जा सकता है - अन्ना

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री की अपील पर सांसद मछली शहर वीपी सरोज ने मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर मछली शहर संसदीय क्षेत्र में निकट मीरगंज स्थित ग्राम करियांव को सांसद गांव के रूप में गोंद तो ले लिया लेकिन उसके विकास एवं वहां की समस्याओं को भूल कर गायब हो गये है। अब करियांव की जनता क्षेत्र के अन्ना के नाम से मसहूर समाज सेवी  जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सांसद को खोज रही है। साथ ही सांसद के कृत्य के चलते सरकार एवं प्रशासन सभी के खिलाफ नारेबाजी कर रही है जिसका वीडियो वायरल हुआ है।  इसके बाबत आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे जज सिंह अन्ना बात करने पर सच खबरें टीम को  बताया कि सांसद गांव करियांव में जाने के लिए न तो खडन्जा है न ही चकरोड बना है। इस गांव में आज भी बिजली की गम्भीर समस्या है वर्षात में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण गांव पानी में डूब जाता है। यहां पर पोस्ट आफिस अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ( सीएचसी ) नहीं है  नहीं बैंक आदि की व्यवस्था है। स्वच्छता के नाम पर गन्दगी के अलावां कुछ भी नहीं है। गांव की जनता आज भी 18 वीं सदी में जीने को मजबूर है।

विवादित ढांचा विध्वंस मामले में फैसला कल 30 सितम्बर को, उमा भारती जमानत न कराने पर अड़ी

Image
लखनऊ: अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में फैसले की घड़ी आ गई है 30 सितम्बर 20 को फैसला होने की प्रबल संभावना है। यहां बतादे कि 6 दिसंबर 1992 को हुई इस घटना के मामले में चिर प्रतीक्षित फैसला अब लगभग 28 साल बाद आएगा। इस फैसले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। हर किसी के दिल की धड़कनें इस फैसले को लेकर तेज हो गई हैं। सीबीआई कोर्ट में चल रहे इस मामले में भाजपा शिवसेना और विहिप के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा साधु-संत भी आरोपी हैं। सभी आरोपियों को फैसले के दिन तलब किया गया है। इस बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि उन्हें अदालत का हर फैसला मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में जेल जाने के लिए तैयार हूं मगर जमानत नहीं लूंगी। देश के इस सबसे चर्चित मामले में 28 साल बाद आ रहे फैसले पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों को इस मामले में सुनाये जाने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार है। मामले की सुनवाई इतनी लंबी चली कि फैसले से पहले ही 18 आरोपियों की मौत हो चुकी है। अयोध्या में भी लोगों के बीच सीब

अयोध्या के बाद अब बढ़ रहा है काशी में विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी का विवाद

Image
वाराणसी। अयोध्या के राम मन्दिर के बाद काशी विश्वनाथ मन्दिर और ज्ञानवापी मस्जिद का झगड़ा बढ़ता जा रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर सोमवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के उस सिविल रिवीजन को विश्वनाथ मंदिर की ओर से चुनौती देते हुए बहस की गई जिसमें मुस्लिम पक्षकारों ने सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत को मामले की सुनवाई का क्षेत्राधिकार के प्रश्न पर आदेश को चुनौती दी थी। फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। 25 फरवरी को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रेक कोर्ट की अदालत में अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमिटी के प्रार्थना को खारिज कर दिया था, जिसमें कमेटी ने यह मांग की थी कि इस संबंधित कोर्ट को मामले की सुनवाई का क्षेत्राधिकार ही नहीं है, जिसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने जिला जज की अदालत में सिविल रिवीजन को 1 जुलाई को दायर किया था। इस मामले में क्षेत्राधिकार के ही मामले के उसी आदेश को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी जिला जज की अदालत में अट्ठारह सितंबर को वाद दाखिल किया था ज

समीक्षा बैठक एवं निर्देश तक सीमित रहता है नोडल अधिकारी का आदेश,अमल नहीं करते जिम्मेदार

Image
जौनपुर । बैठके और कागजी बाजीगरी का खेल सरकारी तंत्र का सगल बन गया है लेकिन उसका कोई लाभ आम जनता को मिलता नहीं नजर आता है। हां अधिकारी फोटो ग्राफी कराके अपनी उपलब्धियों मान ले रहे है। जी हां बतादे कि विगत चन्द दिवस पहले जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव क्रियान्वयन विभाग उप्र एस के सिंह जौनपुर आगमन पर संचारी रोग से नियंत्रण के लिये बैठके किये और निर्देश दिए कि दवाईयों का छिड़काव किया जाये ताकि आम जनता को इस संक्रमण से बचाया जाये। तीन दिन तक जनपद में रहकर भ्रमण किये और लगातार दवाओं के छिडकाव पर जोर दिये। नोडल अधिकारी को लखनऊ जाते ही जिम्मेदार विभाग दवा छिड़काव अभियान को ठन्डे बस्ते में डाल दिया।  अब पुनः जनपद में आने के बाद समीक्षा बैठक एवं निर्देश का क्रम शुरू हो गया है। आज  सचिव, कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां उच्च गुणवत्ता

पेन्सन के नियमों में बदलावकेन्द्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलने का सरकार का दवा

Image
केंद्रीय कर्मचारियों के बड़ी खबर है। सरकार की तरफ से अब पारिवारिक पेंशन के नियमों में अहम बदलाव किया गया है। एक बयान जारी कर सरकार ने इसकी जानकारी दी। बदले हुए पेंशन नियम के बाद अब कर्मचारियों के परिजनों के लाभ का दायरा बढ़ गया है। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सरकार ने एक दूसरे फैसले में दिव्यांग पेंशनभोगियों के सहायकों के लिए परिचारक भत्ते में बढोत्तरी की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि तलाक की याचिका लंबित रहने के दौरान भी दिवंगत केंद्रीय कर्मचारी की बेटी अब पारिवारिक पेंशन पाने की अधिकारी है। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में जितेंद्र सिंह के हवाले से कहा गया है कि पारिवारिक पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों के लिए नियमों में ढील दी गई है। अब बेटी तब भी पारिवारिक पेंशन पाने की अधिकारी होगी अगर उसका अंतिम रूप से तलाक नहीं हुआ है, लेकिन उसने अपने कर्मचारी माता या पिता के जीवनकाल में ही तलाक याचिका दाखिल कर दी थी। पहले जो नियम था उसमें तलाकशुदा बेटी को तभी पारिवारिक पेंशन पाने का हक था जब उसने अपने कर्मचारी माता या पित

मंत्री ने कई परियोजनाओ का किया लोकार्पण

Image
 जौनपुर । प्रदेश सरकार के  आवास विकास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव  द्वारा आज सदर विधानसभा क्षेत्र में कई छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिसमें ग्राम बसीरपुर बिंद बस्ती में इंटरलॉकिंग कार्य , ग्राम धौरइल में इंटरलॉकिंग कार्य, ग्राम मवई में इंटरलॉकिंग कार्य , ग्राम जमदहा  बिंद बस्ती में इंटरलॉकिंग , ग्राम पोरई ब्राह्मण  बस्ती में इंटरलॉकिंग कार्य का भूमि पूजन एव शिलान्यास लोकार्पण किया गया  । ग्राम मवई में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए राज्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण अंचलों की सड़को पर विशेष ध्यान दिया चाहे पुरानी सड़क की मरम्मत हो अथवा नई सड़को का कार्य हो, किसान व गरीब मजदूरों का जीवन स्तर और बेहतर हो सके इसके लिए कई योजना सरकार ने चलाया आज उसका लाभ मिल रहा है ।    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र मिश्रा मण्डल अध्यक्ष , अजय सिंह , अजय यादव , मनीष श्रीवास्तव, विजय कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे। 

वरासत दर्ज कराने का अभियान चलेगा अब 30 सितम्बर तक - सी आर ओ

Image
जौनपुर । अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि आम जनता की सुविधा हेतु मृत खातेदारों के वारिसों का नाम खतौनी में दर्ज कराने हेतु 23 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान की प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा यह अभियान 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है। अभियान में लेखपाल गांव में जाकर खतौनी पढे़गें तथा जिन खातेदारों की मृत्यु हो गई है, उनके वारिसों का नाम खतौनी में दर्ज कराने हेतु प्रपत्र आर सी 9 में उनके आवेदन लेकर ऑनलाइन कराएंगे तथा राजस्व निरीक्षक उस पर विधिक रूप से जांच करने के उपरांत आदेश पारित करेंगे। राजस्व निरीक्षक द्वारा पारित आदेश को कंप्यूटर में फीड करा कर उसकी खतौनी निकालकर खतौनी की प्रतिलिपि संबंधित किसान के हाथों में गांव में जा कर दिया जाएगा।

गांव की बेटी ने बढ़ाया गांव का मान - जगदीश नरायन राय

Image
जिले की बेटी महिमा को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिला दाखिला, बधाई देने वालों का लगा तांता।   जौनपुर। जिले के धर्मापुर विकास खंड का कबीरुद्दीनपुर गांव आज एक बार फिर से सूर्खियों में आ गया , जब गांव के मूल निवासी राजेश विश्वकर्मा की बेटी महिमा विश्वकर्मा का दाखिला इग्लैंड की आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ। जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर आजमगढ़ रोड पर स्थित यह गांव पहली बार तब खबरों में आया था, जब इस गांव के मूल निवासी जगदीश नारायण राय ने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला था,आज इसी गांव की बेटी महिमा को आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला तो गांव तथा जनपद के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । महिमा आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी  से बायो मेडिकल साइंस की पढ़ाई करेंगी। महिमा के पिता राजेश लंदन में फर्नीचर का कारोबार करते हैं। बेटी का आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलने की जानकारी राजेश ने यहां गांव में रह रहे अपने छोटे भाई दिनेश को फोन पर दी । इस खबर से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव निवासी  पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, विश्वकर्मा समाज के जिल

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव 4 से 8 अक्टूबर तक जौनपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Image
 जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव का जनपद भ्रमण कार्यक्रम जारी हुआ है जिसके तहत सांसद जी 3अक्टूबर 20 को दिल्ली से जौनपुर आयेंगे। 4अक्टूबर 20 को 11 बजे दिन में कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग की बैठक में भाग लेंगे। 5 अक्टूबर को विधानसभा शाहगंज के सेक्टर  2 का दौरा करेंगे, 6अक्टूबर को सदर विधान सभा के सेक्टर 3 और 7अक्टूबर को मल्हनी विधानसभा के सेक्टर सेक्टर तीन, 8अक्टूबर को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सेक्टर 3 का दौरा करेंगे। दिल्ली में होने वाली हिन्दी भाषा समिति की बैठक में भाग लेने के लिए 9अक्टूबर 20 को दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी उनके पीआरओ ने दिया है। 

अपहृत बालक को 24घन्टे के अन्दर पुलिस ने किया बरामद,हल्की मुठभेड़ के साथ 5 अपहरणकर्ता गये जेल

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र स्थित तिघरा बाजर से अपहृत 11 वर्षीय बालक रिशू पुत्र प्रवेश अग्रहरि को पुलिस ने 12 घन्टे के अन्दर सकुशल बरामद करते हुए अपहरण कर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने बालक को बरामदगी के लिए पुलिस की 10 टीमों को लगाया गया था।  घटना एवं बरामदगी के बाबत मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण कर्ताओ ने धनोपार्जन के लिए योजना बद्ध ढंग से बालक का अपहरण किया था एक व्यक्ति गुटका खरीदने के बहाने गली में बच्चे को भेजा जहां खड़े दो बदमाशो ने उसका अपहरण कर भाग निकले और बालक के परिवार से फिरौती की धनराशि मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने मुहं 246/20 धारा  365 भादवि के तहत दर्ज कर पुलिस अनावरण में जुट गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा लगायी गयी सभी दसो टीमों ने मिलकर सूचना के आधार पर  अभियुक्त अपहरण कर्ता सुरेश पुत्र सीताराम के घर पर छापा मारी किया वहां बदमाश पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिये। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए सुरेश गौतम पुत्र सीताराम ग्राम  जगबन्दनपुर सहित दीपक

भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मां के साथ पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां पर एक भाई अपनी ही बहन का पिछले आठ सालों से कर रहा था शारीरिक शोषण। मामले को सामने आने के बाद सभी के होश उड़ गए। आठ सालों तक पीड़ित बहन चुपचाप सब कुछ सहती रही, लेकिन बाद में उसने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 1090 पर इसकी शिकायत की। पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूंछताछ के बाद मां और पीड़िता के भाई को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया है। खबर मिली है कि लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र मे रहने वाली 16 वर्षीय पीड़िता की मां नर्स का काम करती है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ उसका भाई पीछे आठ सालों से लगातार रेप कर रहा है। उसने इस बात का विरोध किया तो पीड़िता का भाई पुलिस में शिकायत ना करने और जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार उसका रेप करता रहा। इस बात की खबर पीड़िता की मां को भी थी, लेकिन मां ने उसे चुप रहने को कहती रही। पीड़िता ने अपनी मां से इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन मां ने उल्टा बेटी को ही चुप्पी साधे रखने के लिए कहा और अपने बेटे का