Posts

Showing posts from July 17, 2021

सवाल:आखिर सीआरपीएफ और बीएसएफ के 81 हजार जवान स्वैच्छिक सेवानिवृत्त क्यों ले लिये ?

Image
गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जैसे अर्धसैनिक बलों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जवानों का आंकड़ा जारी किया है। पिछले एक दशक में 81,000 से ज्यादा जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का रास्ता चुना। अकेले 2017 में ही 11,000 से ज्यादा जवानों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति रास्ता अपनाया। 15,904 कर्मियों ने दिया इस्तीफा 2011 से 2020 की इस अवधि में 15,904 कर्मियों ने इस्तीफा भी दिया। 2013 में सबसे ज्यादा 2,332 लोगों ने इस्तीफा दिया था। आंकड़े सीआरपीएफ, बीएसएफ, इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और असम राइफल्स से संबंधित हैं। मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों से अलग होने वाले जवानों को लेकर कारण नहीं बताया है। हालांकि इन बलों द्वारा किए गए आंतरिक विश्लेषण में पाया गया कि ज्यादातर जवान निजी या पारिवारिक मसलों, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी या बेहतर करियर विकल्प के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या इस्तीफा का रास्ता चुनते हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बीएसएफ - 36,768 सीआर

यूपी सीएम का आदेश पूरे प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का अभियान संचालित किया जाये

Image
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। जनपद अलीगढ़, हाथरस, कसगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। यह संतोषप्रद है कि जुलाई में अब तक प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.04 रही है। उन्होंने कहा कि अब अगले 10 दिन प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान संचालित किया जाए। इसमें पांच दिन ग्रामीण क्षेत्रों में और पांच दिन शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को टीम-9 के साथ बैठक में कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में अफसरों के लिए निर्देश भी जारी किए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत दिवस 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 36 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल लखनऊ जनपद में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की

भाजपा के लोग बांकी गांव पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मृतको के परिजनों को दी सांत्वना, व्यक्त किया शोक

Image
 जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन के पास सिकरारा क्षेत्र के बाकी गांव से चंदौली गई बारात से वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों सहित पांच लोग काल के गाल में शमा गये थे, दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिवार के बीच राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह सहित अन्य भाजपा जनों ने शोक संवेदना प्रकट की और दु:खी परिवार को ढांढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि सरकार से जो भी सम्भव होगा मदद करायी जायेगी और भाजपा परिवार दुःख के इस घड़ी में आपके साथ खड़ा है, पूरा जिला इस घटना से हतप्रभ है। राज्य सभा सदस्य ने सरकार से मदद का भरोसा तो दिया लेकिन पीड़ित परिवार को बतौर सांसद अपने स्तर से किसी तरह की सहायता नहीं किया जो उनकी संवेदनशीलता का संकेत करता है।जैसा कि पार्टी स्तर से जारी विज्ञप्ति से पता चलता है। इसे कहते है नेता संवेदना। साथ में जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मण्डल अध्ययक्ष द्वय अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, सुनील सिंह, विनोद सिंह, शुभम सिंह गये और अपनी संवेदना व्यक

आवश्यकता है

Image
          बेरोजगारो के लिए अच्छी खबर जौनपुर के होटल रिवर व्यू में काम करने के लिए निम्न रिक्तियां है इच्छुक और अहर्य रखने वाले आवेदन कर सकते है।  पद निम्नवत है    2 कुक  शाकाहारी भोजन    1 कुक मांसाहारी भोजन    1 कुक चाईनीज और फास्ड फूड के लिए    2 तन्दूरी    2 हेल्पर    2 मसालची    4 वेटर्स सम्पर्क करें  सुबह ( 8 बजे से 9.30 तक )   मैनेजर/डाइरेक्टर  होटल रिवर व्यू जौनपुर  या  9565207333 पर फोन करें। प्रबंधक होटल रिवर व्यू जौनपुर  9415207333

बेसिक शिक्षा विभाग को ईद - उज्जहा पर्व पर पुलिस के साथ शान्ति व्यवस्था का दायित्व,जानें मजिस्ट्रेट के नम्बर

Image
जौनपुर। इस वर्ष ईद-उज्जुहा का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 21 जुलाई 2021 को मनाया जायेगा। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के दोनों सम्प्रदाय द्वारा मनाया जाता है। ईद-उज्जुहा का त्यौहार मुस्लिम सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व है। उक्त पर्व शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में मनाये जाने हेतु विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी, जिससे ऐसे स्थानों पर जहॉ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहॉ पर भी विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पुर्वानुमान लगाया जाना और कोई घटना घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना भी अपेक्षित है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करेगें, कि उनके अधिकार क्षेत्र में ईद-उज्जुहा का त्यौहार शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में सम्पन्न हो। थानाध्यक्षों, उप जिलामजिस्ट्रेट तथा अन्य मजिस्ट्रेट जो शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए नियुक्त किये गये है, उनसे सम्पर्क बनाये रखें तथा स्वयं अपने श्रोतो से भी सूचना प्राप्त करके समयबद्व कार्यवाही करें। इस पर्व में शा

अधिकारी निडर होकर बिना किसी दबाव के सही और गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्याओ का निस्तारण करें - डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
लम्बे गैप के बाद शुरू सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के समक्ष आयी 45 शिकायते,  निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी  जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से शुरू सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रथम दिन आज शनिवार को जनपद की सभी तहसील मुख्यालयों सहित जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 45 शिकायते  प्राप्त हुयी जिनमे 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो को सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापुर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतो को जल्द से जल्द ,ईमानदारी एवं गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। उन्होंने कहा की किसी के दबाव में आ कर गलत रिपोर्ट न लगाये ।  किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को गलत काम करने के लिए कोई दबाव बना रहा है तो उसकी सूचना दें। उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, सभी अधिकारी गण निडर हो कर काम करे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अगले सम्पूर्ण

ब्लाक प्रमुखों के शपथ ग्रहण की तिथि आयी जानें कब शपथ लेगे प्रमुख गण

Image
जौनपुर। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनावो परान्त अब सरकार ने इसी माह में ब्लाक प्रमुखो के शपथ ग्रहण का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि 20 जुलाई 21 को दिन में 11 एवं 02 बजे दो पालियों में शपथ ग्रहण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। शपथ ग्रहण कराने के बाद तत्काल पहली बैठक कराया जाए ताकि क्षेत्र पंचायते अपना काम शुरू कर सके। 

भाजपाई विधायको की जंग में जानें पुलिस ने कैसे टेका घुटना, अब सत्य असत्य दोनों की हां में हां क्यों और कैसे ?

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित रेहटी गांव में क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा के दो विधायक समर्थको के बीच विगत 07 जुलाई 21 की अर्ध रात्रि को हुए खूनी संघर्ष को लेकर आज भी दोनों पक्षों में कानूनी संघर्ष जारी है। सत्ता की हनक दोनों ओर से खास तौर पर देखी जा रही है और कानून का पालन करने वाली पुलिस न्याय करने के बजाय दोनों पक्षों को खुश करने की मुहिम में जुटी है। यह वही पुलिस है जो आम जनता के साथ न्याय करने के बजाय जिधर से अपनी जेब गरम कर लेती है उसी का साथ देने लगती है। लेकिन इस मामले में सच कहने के बजाय दोनों को खुश कर रही है। यहां बता दें कि  जनपद जौनपुर के विकास खण्ड जलालपुर प्रमुख पद के लिए दो दावेदार थे एक दावेदार कमलेश कुमारी केराकत विधायक दिनेश चौधरी के भाई की पत्नी थी तो दूसरी बदामा देवी फ्राडगिरी के मास्टर नटवर लाल के रूप में सामाजिक पहचान रखने वाले कुसियां निवासी बेदीराम की पत्नी थी इनकी पैरवी जफराबाद के विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह कर रहे थे। भाजपा ने केराकत विधायक की भयेहू कमलेश कुमारी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया तो बे

मुख्तार अंसारी की मुश्किले कम होने बजाय बढ़ती जा रही है,पुलिस के तीन टीमों की अंसारी के ठिकानों पर दबिश जारी

Image
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी चर्चित एम्बुलेंस कांड में अबतक कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है। बाराबंकी पुलिस की तीन टीमें केस में लगातार मऊ, इलाहाबाद और लखनऊ समेत अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं।  बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चर्चित एम्बुलेंस कांड में अबतक कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि मुख्तार अंसारी पहले से ही बांदा जेल में बंद है। इस मुकदमे में पुलिस ने कई लोगों को नामजद करते हुए सात अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। विवेचना के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के बयानों के आधार पर पुलिस इस मुकदमे में लगातार नए नाम जोड़ रही है। वहीं इसके अलावा बाराबंकी पुलिस की तीन टीमें अभी भी सुरेंद्र शर्मा और अफरोज की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं।  पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट लगातार दबिश दे रही है पुलिस बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 2 अप्रैल 2021 को बाराबंकी की नगर कोतवाली में फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर एंबुलेंस के इस्

सड़क दुर्घटना में कोषागार के लेखाकार को मौतबेटा बहू पौत्र गम्भीर जख्मी

Image
जनपद आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के पास ट्रैक्टर व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार कोषागार के लेखाकार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनका बेटा, बहू व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा देवखरी गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य कोषागार में बतौर लेखाकार तैनात थे. शुक्रवार को दिन में वह कार से बेटे प्रवेश मौर्य, बहू पूजा मौर्या, पौत्र अनय मौर्य व पंकज मौर्य निवासी नईकालोनी पल्हनी थाना सिधारी के साथ वाराणसी जा रहे थे. अभी वे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. दो वर्षीय बच्चे को छोड़ अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची देवगांव कोतवाली पुलिस ने सभी को तत्काल सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं प्रवेश, पूजा व पंकज को हॉयर सेंटर रेफर क

केन्द्र सरकार का फरमान अब ये दो बैंकों का निजीकरण होगा

Image
केंद्र सरकार ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण का फैसला ले लिया है. इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए जरूरी प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर जानकार अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अब भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व डिप्‍टी गवर्नर एन एस विश्‍वनाथन ने इस बारे में एक बयान दिया है. विश्‍वनाथन का कहना है कि सरकार द्वारा दो सरकारी बैंकों के निजीकरण का फैसला उन निवेशकों के लिए अच्‍छा मौका है, जो इस बिज़नेस में हाथ आजमाना चाहते हैं. विश्‍नाथन ने आईएमसी चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री की एक आयोजन में बात करते हुए कहा कि किसी भी ईकाई को चुनते समय यह देखना चाहिए कि वह देश के लिए कितनी अच्‍छी है, तभी उन्‍हें लाइसेंस जारी करना चाहिए. दुनियाभर में बैंक खोलने पर कई तरह के प्रतिबंध उन्‍होंने निजीकरण के बाद इन बैंकों को कॉरपोरेट के हाथों में जाना, मालिकाना हक और वोटिंग कैप की चिंता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि विकासशील देशों समेत दुनियाभर में इस बात पर प्रतिबंध है कि बैंक खोलने की अनुमति किसको मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि बैंक में लोगों के मेहनत की