भाजपा के लोग बांकी गांव पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मृतको के परिजनों को दी सांत्वना, व्यक्त किया शोक


 जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित त्रिलोचन के पास सिकरारा क्षेत्र के बाकी गांव से चंदौली गई बारात से वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना में दो सगे भाईयों सहित पांच लोग काल के गाल में शमा गये थे, दुर्घटना में मृतक व्यक्ति के परिवार के बीच राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह सहित अन्य भाजपा जनों ने शोक संवेदना प्रकट की और दु:खी परिवार को ढांढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि सरकार से जो भी सम्भव होगा मदद करायी जायेगी और भाजपा परिवार दुःख के इस घड़ी में आपके साथ खड़ा है, पूरा जिला इस घटना से हतप्रभ है। राज्य सभा सदस्य ने सरकार से मदद का भरोसा तो दिया लेकिन पीड़ित परिवार को बतौर सांसद अपने स्तर से किसी तरह की सहायता नहीं किया जो उनकी संवेदनशीलता का संकेत करता है।जैसा कि पार्टी स्तर से जारी विज्ञप्ति से पता चलता है। इसे कहते है नेता संवेदना।
साथ में जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, डीसीएफ चेयरमैन धनन्जय सिंह, भूपेंद्र सिंह, मण्डल अध्ययक्ष द्वय अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, सुनील सिंह, विनोद सिंह, शुभम सिंह गये और अपनी संवेदना व्यक्त किये।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम