बेसिक शिक्षा विभाग को ईद - उज्जहा पर्व पर पुलिस के साथ शान्ति व्यवस्था का दायित्व,जानें मजिस्ट्रेट के नम्बर



जौनपुर। इस वर्ष ईद-उज्जुहा का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 21 जुलाई 2021 को मनाया जायेगा। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के दोनों सम्प्रदाय द्वारा मनाया जाता है। ईद-उज्जुहा का त्यौहार मुस्लिम सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व है। उक्त पर्व शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में मनाये जाने हेतु विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी, जिससे ऐसे स्थानों पर जहॉ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहॉ पर भी विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पुर्वानुमान लगाया जाना और कोई घटना घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना भी अपेक्षित है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करेगें, कि उनके अधिकार क्षेत्र में ईद-उज्जुहा का त्यौहार शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में सम्पन्न हो। थानाध्यक्षों, उप जिलामजिस्ट्रेट तथा अन्य मजिस्ट्रेट जो शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए नियुक्त किये गये है, उनसे सम्पर्क बनाये रखें तथा स्वयं अपने श्रोतो से भी सूचना प्राप्त करके समयबद्व कार्यवाही करें। इस पर्व में शान्ति एवं विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है, जो पुलिस विभाग के तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से आपस में समन्वय स्थापारित कर स्वयं अपने अपने श्रोतो से अपने क्षेत्र से सम्बंधित सूचना प्राप्त करेगें और समयबद्ध कार्यवाही करेगें। 
थानावार मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है, जिसमें थाना कोतवाली, नगर जौनपुर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर डा0 सन्दीप कुमार अग्रवाल मोबाईल नंबर 9415619152, थाना लाइनबाजार में जिला प्रोबेशन अधिकारी मो.न. 7518024045, थाना जफराबाद में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी शशांक सिंह मो.न. 8765958992, थाना बक्शा में सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश मो.न. 8765958994, थाना जलालपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी  जलालपुर शशीकान्त श्रीवास्तव मो.न. 8765958990, थाना कोतवाली केराकत में खण्ड शिक्षा अधिकारी केराकत राजेश यादव, मो.न. 8765958987, थाना चंदवक में खण्ड शिक्षा अधिकारी डोभी जसवन्त सिंह मो.न. 8765958995, थाना  गौराबादशाहपुर में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौराबादशाहपुर डा0 ओम प्रकाश यादव मो.न. 9450800057, थाना सरायखाजा में खं0शि0अ0 करंजाकला सुनील कुमार सिंह मो.न. 8765959004, थाना खेतासराय में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोधी डा0 विपिन कुमार मो.न. 8112849746, थाना कोतवाली शाहगंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी, शाहगंज राजीव कुमार यादव 8765959006, थाना खुटहन में खण्ड  शिक्षा  अधिकारी खुटहन अरूण कुमार यादव मो.न. 9450591128, थाना सरपतहां में खण्ड  शिक्षा  अधिकारी सुईथाकला राजनरायन पाठक मो.न.  8765959003, थाना कोतवाली मड़ियाहूॅ में खण्ड  शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूॅ मनोज कुमार यादव मो.न. 8765959005, थाना रामपुर में खण्ड  शिक्षा अधिकारी रामपुर मंगरू राम मो.न. 8765959007, थाना बरसठी में खण्ड  शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेन्द्र पटेल मो.न. 8765958990, थाना  नेवढ़िया में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरसठी डा0 अजय सिंह मो.न. 8756327617, थाना सुरेरी में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी जमालपुर डा0 राजीव वर्मा 9452253783, थाना सिकरारा में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव कुमार यादव मो.न. 8865959008, थाना बदलापुर में खं0शि0अ0 बदलापुर नरेन्द्रदेव मिश्र मो.न. 8765958989, थाना सिंगरामऊ में ए0डी0ओ0 बदलापुर अच्छेलाल मो.न. 9984118506, थाना महराजगंज में खं0शि0अ0 महराजगंज बसन्त कुमार शुक्ल मो.न. 8765958991, थाना सुजानगंज में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरईपार डा0 अजीत कुमार पाल  मो.न. 9601481779, थाना मीरगंज में खं0शि0अ0 मछलीशहर शैलपति यादव मो.न. 8765958985, थाना पवांरा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिकरारा डा0 मनोज कुमार मो.न. 9415016764, थाना मुंगराबादशाहपुर में खं0शि0अ0 मुंगराबादशाहपुर जवाहर लाल मो.न. 8765958998, थाना कोतवाली मछलीशहर में पशुचिकित्सा अधिकारी मछलीशहर डा0 दिवाकर त्रिपाठी मो.न. 9415216776 की तैनाती की गयी है। उक्त के अतिरिक्त पांच रिजर्व मजिस्ट्रेट लगाये गये है जो अपर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कार्य करेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील में शांति एवं विधि व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे।
ईद-उज्जुहा की नमाज प्रात :8.00 एवं 9ः00 बजे प्रारम्भ होती है, सभी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी के स्थान पर प्रातः 6ः00 बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाये और अपने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें। नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार अग्निहोत्री मो0नं0 9454417107 नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि त्योहार के पूर्व ही आयोजन स्थलों का निरीक्षण सावधानी पूर्वक अवश्य कर लिया जाय। नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि ईदगाह की सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि का प्रबंध हो गया है। साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित प्रबंध कर लिया जाय। प्रत्येक मजिस्ट्रेट अपनी तैनाती क्षेत्र के थानों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन पहले से करें तथा उनमें उल्लिखित विवादग्रस्त बिन्दुओं का समाधान पहले से कर लें। कोविड-19 के संबंध मे दिये गये दिशा निर्देशो के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 मे दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम