Posts

Showing posts from October 12, 2023

जौनपुरः मड़ियाहूं क्षेत्र में तड़तड़ाई गोलियां जय प्रकाश सिंह की हत्या,एक बदमाश को ग्रामीणो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र स्थित ग्राम बारी गांव नेवादा में हुई बदमशो के गोलियों की तड़तड़ाहट में घायल 45 वर्षीय जय प्रकाश सिंह निवासी बारी गांव नेवादा की उपचार के दौरान वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर में लगभग 8.30 बजे मौत हो गई। घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गोली कान्ड की सूचना पर मड़ियाहूं सर्किल के सभी थानो की फोर्स बारी गांव नेवादा घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन शुरू करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई कर रही है। मिली खबर के अनुसार गुरुवार की सायंकाल लगभग 06 बजे के आसपास जब जय प्रकाश सिंह अपने आरामशीन के पास खड़े थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश आये और उनके सीने को लक्ष्य करके गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू कर दी गोली लगते ही जय प्रकाश सिंह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे तब बदमाश भागने लगे। गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े बदमाश खुद को बचाने के लिए भागे हड़बड़ाहट में एक बदमाश गिर गया जिसे ग्रामीण जनो ने पकड़कर जमकर दैहिक समीक्षा किया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त पड़ोसी गांव महमदपुर निवासी गो

सांसद श्याम सिंह यादव जौनपुर में 13, 14 अक्टूबर को रहेगे जाने क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर। जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे है।  इस आशय की जानकारी उनके वैत्तिक सहायक ने जारी विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि सांसद श्री यादव का आगमन आज 12 अक्टूबर 23 की रात जौनपुर में हो रहा है। 13 अक्टूबर 23 को जनता से भेंट करेंगे 14 अक्टूबर को फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगे। व्यक्तिगत सहायक के अनुसार डेढ़ दिन जौनपुर प्रवास कर फिर सांसद जी दिल्ली पहुंच कर जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। 

डाॅ राम मनोहर लोहिया अपने दम पर शासन सत्ता की दशा और दिशा बदलने का रखते थे माद्दा - विधायक

Image
जौनपुर। सपा जनो ने पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को स्व डाॅ राममनोहर लोहिया की पूण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर संगोष्ठी किया। संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए विधायक केराकत ने कहा देश की राजनीति में स्वत्रंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वत्रंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का दशा और दिशा बदलने का काम किया जिसमें एक डाॅ राममनोहर लोहिया भी रहे। लोहिया जी ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी।अपनी प्रखर देश भक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण वह अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल किये थे। लोहिया ने सदा दलित पिछड़े, अल्पसंख्यक की आवाज बने रहे।उनके विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्व मुलायम सिंह यादव ने किया अब अखिलेश यादव कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए नि० जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल ने कहा डाॅ राममनोहर लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी विचारक रहे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि समाज ही उनका का

मादक पदार्थो के सेवन पर लगाने के लिए दुकानो पर पोस्टर लगाए जाये मेडिकल के दुकानो की हो चेकिंग - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय (एन कोर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक मे समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के सेवन को प्रतिबंधित करने हेतु दुकानों पर पोस्टर व होर्डिंग लगाया जाए, औषधि की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की जांच की जाए एवं इन दुकानों पर इसके सेवन के प्रतिकूल प्रभावों सम्बन्धी पंपलेट भी लगाए जाए। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा किए गये नारकोटिक्स की जांच की समीक्षा की और सख्त लहजे में निर्देशित हुए कहा कि टीम गठित कर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओ का विक्रय करने वाली एवं नियत रजिस्टर पर बिक्री का विवरण न दर्शाने वाले दुकानों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। भांग, दोहरा जैसे मादक पदार्थ मिश्रित वस्तुओ का विक्रय करने वाले दुकानों को सील किया जाए। आबकारी विभाग परिवहन विभाग तथा श्रम विभाग के साथ समन्वय कर कैंप लगाए, इसके साथ ही वाहन चालकों तथा कामगार वर्ग को भी मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करें।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सही इलाज, नियमित खान-पान से टीबी का होगा सफाया: कुलपति

Image
क्षय रोग से मुक्ति के विश्वविद्यालय का प्रयास सराहनीय: सुनील कुमार यादव  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण का कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंरजाकला में गुरुवार को आयोजित किया गया।  टीबी रोगियों को नियमित दवाओं व खान-पान के प्रति जागरूक किया गया।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा जिले में 1129 टीबी रोगियों को गोद लिया गया है। जिनको समय-समय पर पोषण सामग्री वितरित की जाती। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के सभागार में पोषण सामग्री का वितरण किया।  मुख्य अतिथि कुलपति प्रो वंदना सिंह व विशिष्ट अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुनील कुमार यादव 'मम्मन' ने 71 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित कर उपचार के लिए जागरूक किया। कुलपति प्रो वंदना सिंह  ने कहा कि अब टीबी का इलाज पूरी तरह से आसान है, बशर्ते उसमें दवाओं व खान-पान के दिशा -निर्देशों का पालन करना होगा। सही इलाज व नियमित खानपान से ही टीबी रोग का सफाया होगा।

देवरिया कांड के बाद सीएम द्वारा राजस्व विभाग के लिए जारी आदेश का पालन हो नहीं रहा क्यों?जानें क्या है असली कारण

Image
जौनपुर। देवरिया कांड के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया खासा शख्त रूख अपनाते हुए प्रदेश भर के राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को शख्त निर्देश जारी कर दिया कि जमीनी विवाद को गम्भीरता से लेते हुए पैमाइश आदि को तत्काल इमानदारी के साथ करे। अब सवाल इस बात का है कि सीएम के इस आदेश का अनुपालन तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों और लेखपाल द्वारा किया जा रहा है। अगर कहा जाए कि सीएम के आदेश का कोई असर राजस्व विभाग में तहसील के जिम्मेदार अधिकारी और लेखपाल आदि पर नहीं है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। जनपद जौनपुर के तहसील सदर की बात करे तो यहां पर लेखपालो द्वारा कास्तकारो के सरकार अभिलेख में छेड़-छाड़ करके धनोपार्जन का बड़ा खेल किया जाता है।जमीनो की पैमाइश के लिए खुलेआम 10 से 20 हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है रिपोर्ट आदि लगाने के नाम पांच हजार रुपए तक की वसूली होती है। तहसील के सभी अधिकारी चाहे उप जिलाधिकारी हो अथवा तहसीलदार सभी को पता है लेकिन किसी भी स्तर पर इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कवायद नहीं होती है। खबर है कि लेखपालो के लूट के माल में अधिकारी का भी हिस्सा बनने का बात सा

14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण जानें कहां दिखाई देगा, जानें 28 अक्टूबर को लगने वाले चंद्रग्रहण की स्थित क्या होगी

Image
इस माह दो महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं। 14 अक्टूबर को वलयाकार सूर्यग्रहण होगा, इसे देश में नहीं देखा जा सकेगा। यह यूएस, मैक्सिको और सेंट्रल अमेरिका और दक्षिण अमेरिका में ही दिखाई देगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को आंशिक चंद्रग्रहण लग रहा है। जो वर्ष का अंतिम ग्रहण होगा। इसे भारत में देख सकेंगे। विशेषज्ञो के अनुसार सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं। आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण। जब चंद्रमा सामान्य की तुलना में पृथ्वी से दूर होता है, तब वलयाकार सूर्यग्रहण लगता है। परिणाम स्वरूप उसका आकार इतना नहीं दिखता कि वह पूरी तरह से सूर्य को ढक पाए। वलयाकार ग्रहण में चंद्रमा के बाहरी किनारे पर सूर्य रिंग अर्थात अंगूठी की तरह चमकदार नजर आता है। गुरुवार को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा। इसकी शुरुआत रात 8.34 बजे से होगी। रात 2.25 बजे ग्रहण समाप्त हो जाएगा। तारामंडल के निदेशक डा. वाई रविकिरण के अनुसार, 28 अक्टूबर को लगने वाले चंद्रग्रहण की शुरुआत रात 1:06 बजे होगी और रात 2:22 बजे यह समाप्त होगा। इस दिन चंद्रमा बृहस्पति ग्रह के निकट दिखाई देगा जबकि 24 अक्टूबर को

दूधियां की डन्डे से पीट-पीटकर जानें क्यों कर दी गई हत्या, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास गुरुवार को दिनदहाड़े डंडे से वार कर दुधिया की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही मौके पर ही शव रखकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है हत्यारोपियों के खिलाफ पूर्व में भी करंडा थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन, कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। करंडा थाना क्षेत्र के बक्शा मैनपुर निवासी सिंहासन यादव (32) का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। मामला थाने तक भी पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने घटना को लेकर इतनी गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं, रोज की तरह सिंहासन यादव बाइक से दूध बेचने गांव से गाजीपुर आए थे। दूध बेचने के बाद वापस घर जा रहे थे। आरोप है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज के पास पहले से घात लगाए पट्टीदारों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया, जिससे गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार वायें पैर में लगी गोली

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर,मछलीशहर एवं बदलापुर थानो की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 01 अन्तर जनपदीय शातिर लुटेरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गये है  मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर मे गोली लगी है। उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस व  चार खोखा , लूट का 6000/- रु0 नगद , एक मोबाइल व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद करते हुए विधिक कार्यवाई की गयी है। घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने जारी बयान में बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार/ गुरुवार की रात  थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी  अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस चौकी सतहरिया के पास रात्रि गस्त एवं तलाश वाछित अभियुक्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में मामूर होकर मौजूद रहे। वहीं पर प्रभारी निरीक्षक थाना बदलापुर मय हमराह  व थानाध्यक्ष मछली शहर मय हमराह आ गये सभी लोग आपस मे अपराधियो तथा अपराध के रोकथाम के सम्बन्ध मे बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिलों से पाँच बदमाश अपराध करने  के उद्देश्य से फतनपुर बाजार से सूरजापुर बाजार होकर मधुपुर क

ट्रक डंफर की आपसी टक्कर के बाद ट्रक घुसी झोपड़े में तीन गम्भीर रूप से घायल एक बच्चे की हालत नाजुक, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
जौनपुर।सजौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार / गुरुवार की भोर में थाना सिकरारा स्थित समाधगंज बाजार में तेज रफ्तार ट्रक व ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे छप्पर में चल रही फर्नीचर की दुकान में घुस गया। दुकान में सो रहे एक बच्चे व महिला के साथ साथ ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों वाहनों की टक्कर में ट्रेलर क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर बंद हो गया। इससे कुछ देर तक आवागमन अवरुद्ध रहा। मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन के सहारे वाहन को हटाकर आवागमन बहाल कराया। समाधगंज बाजार निवासी महादेव गौतम छप्पर में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। दुकान से 800 मीटर दूर उनका मकान है। मंगलवार को वे बाहर गए थे। दुकान पर उनका बड़ा बेटा बिंदेश, छोटा बेटा रत्नेश, बेटी पूजा, पत्नी उर्मिला व बिंदेश की पुत्री दिव्या, रमन, शिखा परिवार के सात लोग उस छप्पर में सोए थे। रात दो बजे फर्रुखाबाद से आ रहा आलू लदा ट्रक व देवरिया से गिट्टी लेने रींवा जा रहे ट्रेलर से भिड़कर अनियंत्रित होकर छप्पर में