Posts

Showing posts from November 11, 2025

दिल्ली हादसे को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा ने निकाली कैंडल मार्च

Image
जौनपुर। देश की राजधानी दिल्ली में हुए भीषण बम विस्फोट की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए छात्र संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली है। ऐसे समय में देश को एकजुट रहकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। उक्त अवसर पर छात्र नेता दिव्यांशु सिंह, साईं राम यादव, अनुपम प्रजापति, सोनू पटेल, सिद्धार्थ जायसवाल, साईं प्रसाद यादव, अंकित पाल, कन्हैया यादव, विपुल मिश्रा सहित तमाम छात्र उपस्थित रहे।

हॉस्पिटल के बाहर खड़ी साइकिल लेकर युवक हुआ फरार*

Image
    शाहगंज क्षेत्र में इराकियाना मोहल्ले में सर सैय्यद हॉस्पिटल में आये जाँच कराने पहुंचे एक घटना घटी। घटना आज दोपहर 12.02 बजे की है जब संजय कुमार नाम का मरीज जाँच कराने के लिए पहुँचे, जाँच करने में लगभग आधा घंटा तक इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि वहा पहले से भीड़ थी इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए हॉस्पिटल में पहले से मौजूद दो युवक ने इधर उधर देखकर मौक़े का फायदा उठाते हुए साइकिल लेकर हुआ फरार। उक्त घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जाँच कराने के बाद बाहर आने पर पता चला कि साइकिल गायब है। इधर उधर काफी खोजबीन करने के बाद नही मिला,तो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खोला गया तो साफ साफ दिखाई दे रहा है कि युवक अंदर से बाहर आते हुए सीधे साइकिल लेकर जौनपुर रोड की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है ।

भारती विद्यापीठ व जेडी कान्वेंट स्कूल में छात्राओं को किया गया जागरूक

Image
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित दो विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को ध्यान में जागरूकता कार्यक्रम चलाया।मंगलवार की सुबह कस्बा के भारती विद्यापीठ तथा जेडी कान्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी अधिकार, हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181 आदि की जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या आपराधिक घटना की स्थिति में वे तुरंत पुलिस की सहायता ले सकती हैं।उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ यादव, महिला आरक्षी सुमन सिंह व नेहा यादव ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शक्ति मिशन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और निडर बनाना है। समाज में तभी वास्तविक सुरक्षा संभव है जब हर महिला अपने अधिकारों को जानकर उनका उपयोग करे। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक हैं। कार्यक्रम में शिक्षकों, विद्यार्थियों और पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही। अंत में...

जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — शांति व्यवस्था भंग करने पर 27 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय

Image
जौनपुर।  जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने  कुल 27 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थानावार कार्रवाई इस प्रकार रही: थाना शाहगंज पुलिस थाना शाहगंज पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्रवाई करते हुए  17 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में  विनोद, विशाल, विकास, निखिल, नेहाल मौर्य ,  प्रियांशु, नर्वदा देवी, कुसुम, प्रमिला, शिल्पा राजभर ,  कमलनयन चौरसिया, आकाश मोदनवाल, सौरभ यादव, दीपक मिश्रा, रामनयन चौरसिया, भानु प्रकाश मिश्रा और ओमप्रकाश मिश्रा  शामिल हैं। सभी को  धारा 170 BNSS  के तहत हिरासत में लेकर चालान संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया। थाना खेतासराय पुलिस थाना खेतासराय पुलिस टीम ने  5 व्यक्तियों  —  पदारथ यादव, पूर्णवासी यादव, रामनयन यादव, राजकेशर प्रजापति  और  राजित राम  को गिरफ्तार किया। इन सभी को शांति व्यवस्था भंग की आश...

ऑपरेशन कनविक्शन” में जौनपुर पुलिस की सफलता — एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सुजीत पटेल को अदालत ने सुनाई सजा

Image
जौनपुर।  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे  “ऑपरेशन कनविक्शन”  अभियान के तहत  जौनपुर पुलिस  को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के चलते  एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश  एनडीपीएस एक्ट/एफटीसी प्रथम, जौनपुर  की अदालत ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र से संबंधित  मु0अ0सं0 32/20, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  के अभियुक्त  सुजीत पटेल उर्फ पवन पटेल उर्फ झिलानी पुत्र श्याम बिहारी पटेल निवासी हिनौती, थाना मड़ियाहूं  को दोषसिद्ध पाया। अदालत ने अभियुक्त को  जेल में बिताई गई अवधि को सजा के रूप में मानते हुए ₹15,000 के अर्थदंड से दंडित किया , तथा अर्थदंड अदा न करने पर  2 माह का अतिरिक्त कारावास  भुगतने का आदेश दिया। जौनपुर पुलिस ने बताया कि “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत ऐसे मामलों में तीव्र और निष्पक्ष विवेचना के साथ अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा रही है ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके।

ऑपरेशन कनविक्शन” में जौनपुर पुलिस की एक और सफलता — गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गोविंद उर्फ पग्गल बिंद को अदालत ने सुनाई सजा

Image
जौनपुर।  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे  “ऑपरेशन कनविक्शन”  अभियान के तहत  जौनपुर पुलिस  को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप  गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को अदालत ने दोषसिद्ध कर सजा सुनाई है। एडीजे पंचम/गैंगेस्टर कोर्ट, जौनपुर  ने थाना लाइन बाजार क्षेत्र से संबंधित  मु0अ0सं0 05/23, धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम  के अभियुक्त  गोविंद उर्फ पग्गल बिंद पुत्र लालमन बिंद निवासी धन्नेपुर, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर  को दोषी पाया। अदालत ने अभियुक्त को  2 वर्ष 9 माह 10 दिन के कठोर कारावास  और  ₹5000 के अर्थदंड  से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में उसे  1 माह का अतिरिक्त कारावास  भुगतना होगा। जौनपुर पुलिस के अनुसार,  “ऑपरेशन कनविक्शन”  अभियान के अंतर्गत गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी और शीघ्र सजा दिलाने की कार्यवाही लगातार जारी है, जिससे अपराधियों में कानून का भय स्थापित किया...

अपहरण के मामले में वांछित गिरफ्तार

Image
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहां पुलिस टीम ने मंगलवार को अपहरण से संबंधित मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मिली सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित देनुआ गांव निवासी अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र राम किशोर गुप्ता को पिपरौल मोड़ से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरपतहां पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87 के तहत मामला दर्ज है।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल महफूज हाशमी आदि शामिल रहे।

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

Image
लखनऊ/जौनपुर, उत्तर प्रदेश सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए “ बिजली बिल राहत योजना 2025 ” लागू करने की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी  नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा  ने लखनऊ के संगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह योजना सरकार की  संवेदनशील, पारदर्शी और जनहितैषी सोच  का प्रतिबिंब है, जिससे करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी। क्या है “बिजली बिल राहत योजना 2025” ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत  नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं  को बकाया बिजली बिलों पर भारी छूट दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100% छूट बकाया मूलधन पर अधिकतम 25% तक की छूट यह योजना  तीन चरणों  में लागू होगी — पहला चरण (1–31 दिसंबर 2025):  25% छूट दूसरा चरण (1–31 जनवरी 2026):  20% छूट तीसरा चरण (1–28 फरवरी 2026):  15% छूट ऊर्जा मंत्री ने कहा कि “ जो उपभोक्ता पहले पंजीकरण करेंगे, उन्हें अधिक लाभ मिलेगा । इसलिए जनता से अपील है कि वे योजना के प्रथम चरण में ही ...

यह मनुष्य शरीर 5 तत्व का पुतला है: पंकज महराज

Image
खुटहन, जौनपुर। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा से 23 जुलाई से 122 दिनों का शाकाहार-सदाचार एवं मद्य निषेद्य की अपील करने का संकल्प लेकर निकली हुई जनजागरण यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज के निर्देशन में कल सायंकाल 111वें दिन अपने पड़ाव पर ग्राम तिघरा पहुंची। भावपूर्ण स्वागत सम्पन्न हुआ।अपने सत्संग सम्बोधन में पूज्य महाराज जी ने कहा कि प्रेमी भाई-बहनों! यह सत्संग है। ‘सत्संग जल जो कोई पावे, मैलाई सब कटि-कटि जावे।’ सत्संग से मन, चित्त, बुद्धि और अंतःकरण की मैल की सफाई होती है। यजुर्वेद, ऋगवेद, सामवेद व अथर्ववेद भी सत्संग में समाहित है। सत्संग में ही जीव जागरण का बोध होता है। सत्संग से ही आत्म कल्याण की प्रेरणा जागती है। सत्संग से ही समाज में यश कीर्ति की प्राप्ति होती है। रामायण राम चरित मानस में भी यह प्रमाण मिलता है कि ‘मति कीरत, गति भूत भलाई, जो जेहि जतन जहां लगि पाई। सोई जानेउ सत्संग प्रभाऊ, लोकहुं वेद न आन उपाऊ। इसलिये आप लोग सत्संग के एक-एक वचन को ध्यान से सुनो। आपका यह शरीर 5 तत्व का पुतला है।महाराज जी ने नशा त्याग करने तथा शाकाहार अपनाने की अपील करते हुये...

*दिल्ली ब्लास्ट को लेकर वाराणसी में अलर्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा*

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद शहर के सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान वाराणसी, 10 नवम्बर (हि.स.)। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम एक कार में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट है। दिल्ली में धमाके के बाद 11 लोगों की मौत देख प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अफसरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के दिशा—निर्देश के बाद खुद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल फोर्स के साथ सड़क पर उतर आए। उनके निर्देश पर शहर के सार्वजनिक स्थानों, रेलवे और बस स्टेशन पर अफसरों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। वाराणसी कैंट स्‍टेशन, रोडवेज, भीड़भाड़ वाले गंगा घाट और बाबा विश्वनाथ दरबार के साथ ज‍िले की सीमाओं पर अत‍िर‍िक्‍त सतर्कता बरती जा रही है। सोशल मीडिया व अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग भी हो रही है। डीसीपी वरूणा के नेतृत्व में एसीपी कैंट,कैंट थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ नदेसर के संवेदनशील इलाके, कैंट स्टेशन के प...

जौनपुर में यातायात माह के तहत चला बड़ा अभियान — 815 वाहनों पर कार्रवाई, 700 छात्रों ने लिया जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा

Image
जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को जिले में  “यातायात माह नवम्बर 2025”  के तहत व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। प्रभारी यातायात नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज कन्हईपुर, जौनपुर पहुंचे, जहां  700 छात्रों  की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर कला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही  जौनपुर शहर क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान  चलाया गया। इसमें  15 वाहन सीज  किए गए और  36 पर चालान  की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरस्पीडिंग, तीन सवारी, और काली फिल्म जैसे नियमों के उल्लंघन के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने  काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म उतरवाई , और चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की। जनपद भर में की गई कार्रवाई: क...

दिल्ली विस्फोट के बाद हाई अलर्ट, पुलिस ने ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

Image
जफराबाद (जौनपुर)। दिल्ली में सोमवार रात हुए कार विस्फोट की घटना के बाद जनपद में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार देर रात से ही थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ल ने पुलिस बल के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अपने दल के साथ जफराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां रुकने वाली ट्रेनों की तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने प्लेटफार्मों पर रखी कुर्सियों के नीचे, यात्रियों के बैगों और प्रतीक्षालयों में भी सघन जांच की। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जनसहयोग से ही किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है। रेलवे स्टेशन के अलावा, पुलिस ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात्रि भर चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों की डिक्की की तलाशी, चालकों से पूछताछ और वाहन कागजातों की जांच के बाद ...

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने किया राजकीय पशुचिकित्सालय शीतलगंज का औचक निरीक्षण

Image
पशुओं के टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता व अभिलेख रखरखाव की जांच की जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को राजकीय पशुचिकित्सालय शीतलगंज, मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुरपका-मुंहपका सहित अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों की स्थिति की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेन्द्र पटेल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं और सीमन की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और पशुपालकों को समय से वितरित की जा रही हैं। डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि कार्यालय में सभी अभिलेखों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न पशुपालन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों तक पहुँचाया जाए, ताकि वे उन्नत नस्ल के पशु प्राप्त कर अपनी आय को दोगुनी कर सकें।

दिल्ली की घटना के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

Image
जौनपुर।।दिल्ली में हुई घटना के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक डॉ . कौस्तुभ ने मंगलवार को शहर के प्रमुख स्थानों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी जौनपुर ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए गश्त और चेकिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे। उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओसी टीम को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों...

योग गुरु बाबा रामदेव ने 15 योग शिक्षकों को दी “मुख्य योग शिक्षक” की उपाधि

Image
योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा से जन-जन को स्वस्थ बनाने का संकल्प जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा और पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के निर्देशन में संचालित 60 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के बाद जनपद के 15 योग शिक्षकों को  पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार  में आयोजित एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर के पश्चात “मुख्य योग शिक्षक” की उपाधि देकर दीक्षित किया गया। यह  एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर  5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक पक्षों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न परीक्षाओं से गुजरने के बाद सभी साधकों को बाबा रामदेव ने “मुख्य योग शिक्षक” का प्रमाणपत्र प्रदान किया। सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि इन योग शिक्षकों के माध्यम से “स्वस्थ भारत—समृद्ध भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु एक महाअभियान चलाया जाएगा। योग, ध्यान, प्राणायाम को जन-जन की जीवनशैली का हिस्सा बनाकर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य...

होनहारों का होना चाहिए सम्मान :पंकज मिश्रा

Image
बरईपार। प्रतिभाशाली लोगों तथा होनहारों का हमेशा सम्मान होना चाहिए इससे प्रतिभाओं में उत्तेजना बढ़ती है । प्रतिभागियों में प्रतिस्पर्धा की होड़ होती है जिससे प्रतिशालियो में धार आती है । यह बातें मंगलवार को आर०बी०एस० किसान मजदूर इण्टर कालेज अकोढ़ा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए सपा नेता तथा समाज सेवी पंकज मिश्रा ने कही ।  मिश्रा ने आगे कहा कि जो माता पिता अपने पेट को काटकर आप लोंगो को शिक्षा दिला रहे है । उसी को याद कर लेना फिर आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता । इतने कम संसाधन में गांव के बच्चे पढ़कर बड़ी बड़ी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते है । और सफलता पाते है ए बड़े घर के बच्चे भी नही कर पाते । मेहनत ईमानदारी से की जाय तो सफलता और  मंजिल दौड़ कर आती है । मिश्रा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र और छात्राओं से आगाह किया कि 90 प्रतिशत से ऊपर पाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को साइकल दूंगा । यदि पढ़ने में अभिवावक पीछे हटते है तो आप लोग पीछे मत हटिएगा जहा त...

शरीर, मन और आत्मा का सामंजस्य है जरूरी –कुलपति

Image
संतुलित जीवन शैली और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाये- डॉ. दिलीप मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार विशेष 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग एवं वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में मनोवैज्ञानिक प्राथमिक उपचार पर  छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 नवंबर 2025 तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को रज्जू भैया भौतिक विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि हमें जीवन में केवल खुशी पाने की इच्छा नहीं रखनी चाहिए, बल्कि जो काम हम कर रहे हैं उसे खुशी के साथ करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जब हम पढ़ाई या ज्ञान प्राप्ति जैसे कार्यों को आनंदपूर्वक करते हैं, तो उसकी उत्पादकता स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी लाइफस्टाइल ऐसी होनी चाहिए, जिससे हमारा शरीर, मस्तिष्क और आत्मा तीनों प्रसन्न और समन्वित रहें। इस कार्यक्रम में  जौनपुर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम...

यातायात अभियान के तहत चला सघन चेकिंग अभियान : कई भारी वाहन सीज

Image
बिना नंबर प्लेट के संचालन हो रहे ट्रकों, डम्फरों वाहनों के विरुद्ध चला अभियान  गंगानगर / यातायात माह शुरु होते ही जगह जगह यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे वहीं वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चल रहा। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा यातायात माह के तहत बिना नंबर प्लेट के संचालित हो रहे अवैध ट्रकों व डम्फरों के विरुद्ध अभियान चलाकर रात्रि चेकिंग अभियान में 13 ट्रक व डम्फर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 4 ट्रक डम्फर को 207 एम वी एक्ट में सीज कर कार्यवाही की गई। वहीं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। एवं उनके नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएँ घटित ना हों।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की पलक ने आर्म रेसलिंग में जीता स्वर्ण पदक

Image
थरवई (प्रयागराज) /  प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज, माधवनगर बेगहिया की छात्रा पलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पलक बी.पी.एड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं। प्रतियोगिता में उन्होंने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया और फाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन जीत दर्ज की। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।कॉलेज के प्राचार्य एवं खेल विभाग के प्रभारी ने पलक को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज की छात्राओं में खेल के प्रति जोश और लगन सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कॉलेज के छात्र-छात्राएं इसी तरह विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )