होनहारों का होना चाहिए सम्मान :पंकज मिश्रा
मिश्रा ने आगे कहा कि जो माता पिता अपने पेट को काटकर आप लोंगो को शिक्षा दिला रहे है । उसी को याद कर लेना फिर आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता । इतने कम संसाधन में गांव के बच्चे पढ़कर बड़ी बड़ी परीक्षाओं में प्रतिभाग करते है । और सफलता पाते है ए बड़े घर के बच्चे भी नही कर पाते । मेहनत ईमानदारी से की जाय तो सफलता और मंजिल दौड़ कर आती है ।
मिश्रा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी छात्र और छात्राओं से आगाह किया कि 90 प्रतिशत से ऊपर पाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को साइकल दूंगा । यदि पढ़ने में अभिवावक पीछे हटते है तो आप लोग पीछे मत हटिएगा जहा तक पढ़ेंगे हम पढ़ायेंगे।
विद्यालय में अपने निजि श्रोतों से पचीस सेट डेक्स बेंच बनवाने की बात कही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र यादव तथा संचालन विद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण यादव ने किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव दूबे, राहुल पाल,सूरज दूबे,सोनू यादव, रविन्द्र सरोज,विपिन यादव,जुबेर,पन्नालाल पाल,अर्चना विन्द,सुशीला विन्द,आनन्द श्रीवास्तव सहित अभिवावक छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment