योग गुरु बाबा रामदेव ने 15 योग शिक्षकों को दी “मुख्य योग शिक्षक” की उपाधि
योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा से जन-जन को स्वस्थ बनाने का संकल्प
यह एडवांस योग प्रशिक्षण शिविर 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक योग के सैद्धांतिक और क्रियात्मक पक्षों का गहन प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न परीक्षाओं से गुजरने के बाद सभी साधकों को बाबा रामदेव ने “मुख्य योग शिक्षक” का प्रमाणपत्र प्रदान किया।
सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि इन योग शिक्षकों के माध्यम से “स्वस्थ भारत—समृद्ध भारत” के संकल्प को साकार करने हेतु एक महाअभियान चलाया जाएगा। योग, ध्यान, प्राणायाम को जन-जन की जीवनशैली का हिस्सा बनाकर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्य योग शिक्षक आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत पंचकर्म, षट्कर्म और आहार चिकित्सा के माध्यम से भी लोगों को स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखाएंगे।
मुख्य योग शिक्षक के रूप में दीक्षित हुए शिक्षकों में —
राजन सिंह, वृतधारी शुक्ला, अनिल यादव, दीपक मौर्य, विरेंद्र प्रताप यादव, चंद्रशेखर सिंह, अंकित तिवारी, उत्तम जायसवाल, रामाकांत यादव, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, जवाहर सिंह, चंद्रजीत यादव, लालबहादुर, बृजेश यादव और शिवम सिंह शामिल हैं।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शंभुनाथ, शशिभूषण, डॉ. हेमंत कुमार, सरिता सिंह, डॉ. ध्रुव राज, प्रियंका राजपूत, राजकुमार, जगदीश, अर्जुन सिंह, त्रियंबकम मिश्रा, अरविंद कुमार, सिकंदर और रामकुमार सहित कई पदाधिकारियों ने मुख्य योग शिक्षकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सभी ने इसे जौनपुर जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
Comments
Post a Comment