बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज की पलक ने आर्म रेसलिंग में जीता स्वर्ण पदक


थरवई (प्रयागराज) /  प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज, माधवनगर बेगहिया की छात्रा पलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पलक बी.पी.एड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं। प्रतियोगिता में उन्होंने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया और फाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन जीत दर्ज की। उनकी इस उपलब्धि से कॉलेज परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।कॉलेज के प्राचार्य एवं खेल विभाग के प्रभारी ने पलक को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज की छात्राओं में खेल के प्रति जोश और लगन सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कॉलेज के छात्र-छात्राएं इसी तरह विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन करते रहेंगे।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई