यातायात अभियान के तहत चला सघन चेकिंग अभियान : कई भारी वाहन सीज



बिना नंबर प्लेट के संचालन हो रहे ट्रकों, डम्फरों वाहनों के विरुद्ध चला अभियान 

गंगानगर / यातायात माह शुरु होते ही जगह जगह यातायात के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे वहीं वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चल रहा। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के पर्यवेक्षण में गंगानगर जोन के समस्त थानों द्वारा यातायात माह के तहत बिना नंबर प्लेट के संचालित हो रहे अवैध ट्रकों व डम्फरों के विरुद्ध अभियान चलाकर रात्रि चेकिंग अभियान में 13 ट्रक व डम्फर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 4 ट्रक डम्फर को 207 एम वी एक्ट में सीज कर कार्यवाही की गई। वहीं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। एवं उनके नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएँ घटित ना हों।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई