ऑपरेशन कनविक्शन” में जौनपुर पुलिस की एक और सफलता — गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी गोविंद उर्फ पग्गल बिंद को अदालत ने सुनाई सजा
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को अदालत ने दोषसिद्ध कर सजा सुनाई है।
एडीजे पंचम/गैंगेस्टर कोर्ट, जौनपुर ने थाना लाइन बाजार क्षेत्र से संबंधित मु0अ0सं0 05/23, धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर अधिनियम के अभियुक्त गोविंद उर्फ पग्गल बिंद पुत्र लालमन बिंद निवासी धन्नेपुर, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर को दोषी पाया।
अदालत ने अभियुक्त को 2 वर्ष 9 माह 10 दिन के कठोर कारावास और ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में उसे 1 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
जौनपुर पुलिस के अनुसार, “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के अंतर्गत गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी और शीघ्र सजा दिलाने की कार्यवाही लगातार जारी है, जिससे अपराधियों में कानून का भय स्थापित किया जा सके।
Comments
Post a Comment