राष्ट्रवादी विचारो से ओत प्रोत प्रज्ञा प्रवाह जैसे संगठन की समाज में बड़ी प्रासंगिकता है - प्रो निर्मला एस मौर्य
जौनपुर। राष्ट्रवाद विचारों से ओतप्रोत है प्रज्ञा प्रवाह संगठन कुलपति की आज प्रज्ञा प्रवाह से जुड़े जनपद के विद्वत व्यक्तियों द्वारा विदुषी (कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर) के साथ औपचारिक मुलाकात हुई। जिसमें डॉ. सुभाष चन्द्र शुक्ला ने एक बहुत ही सुन्दर श्लोक भगवान शिव के लिए श्री राम चन्द्र जी द्वारा गाया हुआ सुनाया, माहौल खूबसूरत बन गया, संतोष त्रिपाठी जी ने प्रज्ञा प्रवाह का मूल उद्देश्य बताया समाज के लिए, डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने राष्ट्रवाद के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार दिए। परिचय समारोह में बोलते हुए कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने कहा कि राष्ट्रवाद विचारों से ओतप्रोत है प्रज्ञा प्रवाह संगठन ऐसे संगठनों की वर्तमान समाज में बहुत ही प्रासंगिकता है। आज की युवा पीढ़ी को ऐसे संगठनों से जुड़कर राष्ट्रवादी कार्यों में सहयोग करने की जरूरत है। कार्यक्रम में विद्वत परिषद के मुख्य रूप से डॉक्टर संतोष त्रिपाठी जिला संयोजक प्रज्ञा प्रवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , डॉ.हरिओम त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग टी. डी....