Posts

Showing posts from April 24, 2024

2024 में टिकट न मिलने से भाजपा के इस सांसद को हो गया हृदयाघात हो गई मौत परिवार शुभ चिन्तक शोकाकुल

Image
अलीगढ़ में हाथरस से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर दिलेर का हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनका निधन निज निवास अलीगढ़ में हुआ उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई गयी है। हार्ट अटैक का कारण भाजपा नेतृत्व द्वारा 2024 के चुनाव में टिकट न दिया जाना माना जा रहा है निधन की वजह, इस बार बीजेपी ने हाथरस से राजवीर दिलेर का टिकट काटकर अनूप प्रधान को बनाया है प्रत्याशी, MP के निधन के बाद परिचित और शुभचिंतकों का घर के बाहर भीड़ जुट गई। शुभ चिन्तक और समर्थक मौत के लिए अपरोक्ष रूप से भाजपा नेतृत्व को जिम्मेदार मान रहे थे।

एक मई से बदला न्यायालयी कार्य का समय जिला जज का आदेश जारी

Image
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश वाणी रजंन अग्रवाल ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में एवं अधिवक्ता संघ के सहमति/अनुरोध पर माह मई व जून 2024 में न्यायालय के खुलने व कार्य होने की दशा में जनपद न्यायालय जौनपुर के न्यायालयों एवं कार्यालयों का समय निम्न प्रकार से निर्धारित किया जाता है। उन्हाने अवगत कराया है कि न्यायालय का समय प्रातः 7-00 बजे से अपराह्न 1-00 बजे तक, जिसके मध्य 10-30 बजे से 11-00 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का समय प्रातः 6-30 बजे से अपराह्न 1-30 बजे तक, जिसके मध्य 10-30 बजे से 11-00 बजे तक लंच का समय होगा।

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया है कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 (1881 की एक्ट स0-26) की धारा-25 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग का करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन तथा विधान समा उप निर्वाचन-2024 से सम्बन्धित जनपद में निर्वाचन के प्रयोजन के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अतएव शासन के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में 25 मई 2024 (शनिवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश कोषागार तथा उप कोषागार पर भी लागू होंगे।

सवाल "घर आजा परदेशी वोट करना है, योजना पर होने वाले खर्च को कौन वहन करेगा

Image
जौनपुर। आयोग के निर्देश पर दूसरे शहरों और महानगरों में गए श्रमिकों व अन्य लोगों को जिलाधिकारी वीडियो कालिंग करके घर बुला रहे है। योजना है कहा- घर आजा परदेसी वोट करना है। अब यहां पर एक सवाल खड़ा होता है कि श्रमिक परदेशियों के आने जाने कि खर्च कौन उठाएगा आयोग अथवा जिला प्रशासन।  लोकसभा सामान्य निवार्चन 2024 के लिए आगामी 25 मई को जनपद में मतदान होना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई कक्ष से स्वयं वीडियो कॉल के जरिए जनपद से दूसरे शहर गए श्रमिकों व अन्य लोगों से बातचीत कर तथा  आमंत्रण पत्र जारी कर इस अभियान का शुभारंभ किया। श्रमिक से बात कर जिलाधिकारी ने मतदान दिवस पर अपने शहर गाँव आकर मतदान करने की अपील की। जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि घर आजा परदेसी  वोट करना है।जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने दूसरे शहर गए हुए श्रमिकों को मतदान दिवस पर मतदान के

तेज रफ्तार का कहर: तीन की दर्दनाक मौत, दो गम्भीर रूप से घायल, पुलिसिया पड़ताल शुरू

Image
कानपुर में मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर आज सुबह तड़के ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भोगनीपुर की ओर से आ रही डीसीएम में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम में बैठे घाटमपुर के वार्ड नंबर-एक के सुलखान (46) व वार्ड नंबर-17 के राहुल (22) समेत छत्तापुरवा थाना बिधनू के अजय (27) की मौत हो गई। वहीं, वार्ड नंबर-एक के रामबाबू व डीसीएम चालक निजाम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुखरायां, सीएससी में भर्ती कराया है। जेसीबी की मदद से ट्रक और डीसीएम को अलग-अलग किया गया।

जानिए आखिर दो छात्राओ ने एक साथ गंगा में छलांग लगा कर आत्महत्या क्यों किया, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के पक्का पुल से  दो छात्राओं ने गंगा में छलांग लगा दी। पुल पर आते-जाते राहगीरों ने छात्राओं को छलांग लगाते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को छात्राओं की साइकिल और बैग मिली। बैग में मिले आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सामान कब्जे में लेकर गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश शुरू कराई। दोनों के शव एक साथ मिले। दोनों के हाथ काले रंग के दुपट्टे से बंधे थे। वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी सतीश कुमार की पुत्री गरिमा (15) और सुरेश कुमार की पुत्री जानकी (15) मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे एक ही साइकिल से चुनार स्थित पक्का पुल पर पहुंचीं। साइकिल खड़ी कर दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मिले बैग में आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर मिला।  इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे पक्का पुल पहुंचे। जहां छात्राओं की साइकिल और बैग देख वे फूट-फूटकर रोने लगे। परि