तेज रफ्तार का कहर: तीन की दर्दनाक मौत, दो गम्भीर रूप से घायल, पुलिसिया पड़ताल शुरू



कानपुर में मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर आज सुबह तड़के ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने भोगनीपुर की ओर से आ रही डीसीएम में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
इससे डीसीएम में बैठे घाटमपुर के वार्ड नंबर-एक के सुलखान (46) व वार्ड नंबर-17 के राहुल (22) समेत छत्तापुरवा थाना बिधनू के अजय (27) की मौत हो गई। वहीं, वार्ड नंबर-एक के रामबाबू व डीसीएम चालक निजाम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुखरायां, सीएससी में भर्ती कराया है। जेसीबी की मदद से ट्रक और डीसीएम को अलग-अलग किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम