Posts

Showing posts from June 3, 2023

मां ने अपने तीन बच्चो को कूएं में फेंक कर खुद को लगायी आग,बच्चो की मौत, मां का उपचार जारी, जानें कहांनी

Image
जनपद मिर्जापुर स्थित संतनगर थाना क्षेत्र के पचरा गांव में पारिवारिक कलह के चलते शनिवार की सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद कमरे के अंदर जाकर खुद को आग लगा ली। घटना की खबर लगते ही स्वजन शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालकों को बचाने के लिए कुएं में उतरे ,लेकिन तब तक तीनों डूब चुके थे। इनमें दो बेट‍ियां दो वर्षीय कृति व एक वर्षीय अनु के शव को कुएं से बरामद कर लिया गया है। जबकि बड़े बेटे आकाश की तलाश जारी है। वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। ग्राम वासी अमरजीत कोल मजदूरी करने का कार्य करता था। पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार की सुबह एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी चंदा नाराज हो गई और अपने तीन बच्‍चों आठ वर्षीय आकाश, दो वर्षीय बेटी कृति व एक वर्षीय बेटी अनु को पास में मौजूद कुएं में ले जाकर बारी-बारी फेंक दि

समाधान दिवस में 168 शिकायतो में 32 का निस्तारण, जमीन,मार्ग,पीएम सम्मान निधि की शिकायत अधिक

Image
जौनपुर। शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील शाहगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। समाधान दिवस में कुल 168 मामले आये जिसमें से 32 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयबद्व तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया। हीरालाल पुत्र रघुनाथ ग्राम भुड़कुड़ही तहसील शाहगंज द्वारा नवीन परती खाते की भूमि के अवैध ढंग से अतिक्रमण करने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहगंज को अपने समक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।   रामआसरे द्वारा रास्ते के विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एस०ओ० शाहगंज को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर स्वयं देखें और नियमानुसार कार्यवाही करें। नरेंद्र कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग इलाहाबाद से शाहगंज पर ग्राम

यूपी में सपा कार्यकर्ताओ के दमपर 2024 के चुनाव बड़ी जीत दर्ज करायेगी -लालजी वर्मा

Image
बैठक में एक कार्यकर्ता रोता हुआ बाहर निकाला गया  जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक लालजी वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की पहचान उनके कार्यकर्ताओं से हैं देश में जीतने भी राजनीति पार्टियां है अगर सबसे मजबूत किसी पार्टी के कार्यकर्ता है तो वह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आज एक मजबूत संगठन तैयार करने का लक्ष्य समाजवादी पार्टी ने बनाया है मुझे जौनपुर का प्रभार सौंपा गया है और हर बूथ पर मजबूत संगठन कैसे तैयार हो इस विषय पर हर छोटे बड़े कार्यकर्ताओं से राय लिया जायेगा। बूथ तक एक मजबूत संगठन तैयार करके 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि जो हमारा बूथ का कार्यकर्ता है वह सबसे बड़ा नेता है जो अपना बूथ जीता कर विधायक व सांसद बनाता हैं। कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सर्वोपरि है। समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिस तरह चिन्हित कर भाजपा सरकार शोषण कर रही है फर्जी मुकदमों फंसा रही है समाजवादी पार्टी कमजोर करने की साजिश रची जा र

पीयू में प्रवेश के लिए फार्म हुए आनलाईन, 30 जून जमा करने की अन्तिम तिथि,जाने कब होगी परीक्षा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिला को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। परिसर के करीब 40 पाठ्यक्रमों की सीटें पीयूकैट के तहत भरी जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन सीटों को भरने के लिए प्रवेश फार्म आनलाइन कर दिया है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की सीटें भरने के लिए जुलाई में परीक्षा कराने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक के नए सत्र की पढ़ाई जुलाई से शुरू होनी है। परिसर में संचालित सभी विषयों में निर्धारित सीटों पर दाखिला होना है। सभी विषयों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म आनलाइन कर दिया गया है। आवेदन लेने के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित किया गया है। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि के हिसाब से प्रवेश परीक्षा की तिथि तय की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए जुलाई की तिथि प्रस्तावित है। 40 विषयों में 60-60 सीटों पर होगा दाखिला पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में साइंस, कामर्स, बीएएलएलबी, माॅस काम समेत करीब 40 विषयों का संचालन हो रहा है। इस सभी विषयों के 60-60 सीट

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ऐसे मरीजो को पौष्टिक आहार किट का वितरण

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में टी. बी. मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरित करते हुए जागरूक किया गया। 15 मई से 6 जून तक 21 दिवसीय शुभारंभ करते हुए मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जनपद की जनता से अपील  करती हूं  हम सब ने टी. बी. मुक्त भारत के लिए  प्रण लिया है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की घोषणा 2025 तक देश को टी.बी. मुक्त भारत बनाना है तो किसी को भी 15 दिन से ज्यादा खांसी आ रही है सांस लेने में तकलीफ हो तो निःशुल्क जांच स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कराएं, मर्ज को छुपाने की जरूरत नहीं है। समय से इलाज कराने अच्छा डाइट लेने पर पूर्ण सुधार हो जाता है काफी लोगों को चिन्हित भी किया है सरकारी प्राइवेट डॉक्टर से चाहेंगे कि  टी.बी. मरीजों के नोटिफिकेशन विभाग को जरूर दें।गोद लिए  टी.बी. मरीजों  को अच्छे पोषण मूंगफली  चना गुड सत्तू  तिल बॉर्नविटा प्रतिमाह दिया जाता है यदि मरीज समय से दवा और डाइट लें । ताकि   टी.बी. मुक्त भारत बनाया जा सके। मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अध

यूपी में पांच जिलों के जिलाधिकारी सहित 12 आईएएस और छह पीपीएस अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट

Image
निकाय चुनाव के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अध‍िकार‍ियों के तबादलों का स‍िलस‍िला शुरू हो गया है। आज शन‍िवार को फ‍िर सरकार ने पांच जिलाध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया। ज‍ितेन्‍द्र प्रताप स‍िंंह को डीएम देवर‍िया के पद से स्‍थानांतर‍ित कर डीएम बागपत बनाया गया है। 2010 बैचे के आईएएस अफसर अखण्ड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह से डीएम देवरिया बनाया गया है। 2013 बैच के आईएएस अध‍िकारी राजकमल यादव को बागपत से हटाकर अपर आयुक्त उद्योग बनाया गया है। 2012 बैच की आईएएस नेहा प्रकाश को डीएम श्रावस्ती से डीएम औरैया बनाया गया है। प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव अभी तक डीएम औरैया के पद पर तैनात थे। उन्‍हें प्रतापगढ़ ज‍िले के डीएम की कमान सौंपी गई हैं। अपर आयुक्त उद्योग कृतिका शर्मा श्रावस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी।प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं।  इसके अलावा प्रदेश में छह पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। जिनकी लिस्ट निम्न है।

वाराणसी शिवपुर से उतरेटिया लखनऊ तक यात्रा करने वालो के लिए अच्छी खबर पांच जून से चलेगी यह ट्रेन, जानें टाइम टेबल

Image
जौनपुर। पांच जून से लखनऊ उतरेटिया से वाराणसी शिवपुर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है रेल मंत्री की संस्तुति पर एक नयी मेमू ट्रेन मिल जाएगी रेलवे बोर्ड ने इसकी अनुमति प्रदान कर दी है। मिली खबर के अनुसार उत्तर रेलवे ने लखनऊ उतरेटिया से सुलतानपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04108 व 04107) को परिचालन बढ़ाते हुए उसे वाराणसी स्थित शिवपुर स्टेशन तक विस्तार करने कर  दिया है। यह ट्रेन 5 जून से लखनऊ स्थित उतरेटिया जंक्शन से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात्रि 9.15 श्रीकृष्णा नगर जौनपुर सिटी होते हुए रात्रि 11.05 बजे वाराणसी शिवपुर स्टेशन पहुंचेगी।  शिवपुर स्टेशन से वापसी में यह गाड़ी शिवपुर स्टेशन से सुबह 4.50 बजे चलकर जौनपुर सिटी के रास्ते श्रीकृष्णा नगर होते हुए  10.20 बजे दिन में उतरेटिया पहुंच जायेगी। इस ट्रेन के संचालन से लोकल यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। कम किराए में यात्री अपने गन्तव्य तक पहुंच सकेंगे। 

चिकित्सक की लापरवाही से डिलवरी के दौरान महिला की मौत, एफआईआर दर्ज और अस्पताल हुआ सील

Image
जौनपुर।  थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित गोमटी बाजार में संचालित भागवत चिकित्सा केन्द्र पर महिला के प्रसव के दौरान चिकित्सक और स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी। मौत के पश्चात परिजनों द्वारा बवाल किया गया और थाने पर चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ राजीव यादव ने तत्काल जांच कराके अस्पताल को सील कर दिया है।इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गए है। मिली खबर के अनुसार थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम जमैथा निवासी किशन यादव की 27 वर्षीया पत्नी गर्भवती थी उसका मायका थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पुरेंव में था महिला अपने मायके से डिलवरी के लिए भागवत अस्पताल में एक जून को भर्ती करायी गयी थी। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।डिलवरी के दौरान चिकित्सक और स्टाफ की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। हालांकि बच्ची ठीक और स्वस्थ बतायी जा रही है। महिला की मौत के बाद परिवार के लोगो ने जमकर हंगामा किया चिकित्सक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ वि

तेज रफ्तार का कहरः मां-बेटे सहित थम गई चार जिन्दगियां, दो लड़ रहे जिंदगी की जंग

Image
जौनपुर। जनपद के अन्दर शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। सभी दुर्घटनाओ की प्रमुख वजह तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। मुफ्तीगंज में ओवरटेक करने के चक्कर में मां-बेटे की जान गई और एक किशोरी घायल हो गई, जबकि केराकत में गिरकर और शाहगंज में पिकपअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा रहा। पुलिस ने सभी लाशो का पोस्टमार्टम करते हुए विधिक कार्यवाई किया है। मिली खबर के अनुसार गाजीपुर जनपद के सौना गांव निवासी विजय यादव की पत्नी कुसुम (40) का मायका मुफ्तीगंज क्षेत्र के कटहरी गांव में है। मायके में 4 जून रविवार को शादी है। शादी में शामिल होने के लिए वह अपने बेटे अमन (17) को लेकर आई थी। शुक्रवार शाम को अपनी बहन की बेटी गुड़िया(14) को दवा दिलवाने अमन के साथ बाइक से मुफ्तीगंज गई थी। शाम करीब सात बजे लौटते समय बाजार में जौनपुर से केराकत की तरफ जा रहे ट्रक को अमन ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में बेटा अमन और मां कुसुम की मौके पर मौत हो गई। गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई। चा