Posts

Showing posts from September 15, 2021

जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने बृहद पैमाने पर दरोगाओ सहित चौकी प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र, जानें किसे कहां भेजा गया

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार साहनी ने देर रात  68 उप निरीक्षकों को ताश के पत्ते की तरह फेट दिया है। इस तबादले की आंधी में नौ पुलिस चौकी प्रभारी भी जद में आये है।  संभवत: यह पहला मौका है जब एक साथ इतने उप निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया गया है।   विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी भंडारी से चौकी प्रभारी धनियामऊ, रोहित कुमार मिश्र प्रभारी चौकी शिकारपुर से प्रभारी चौकी भंडारी, अवधनाथ यादव प्रभारी चौकी शकरमंडी से थाना बदलापुर, संतोष कुमार पांडेय प्रभारी चौकी पुरानी बाजार से थाना सुरेरी, प्रियंका सिंह प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी कोतवाली से प्रभारी चौकी पुरानी बाजार, देवेंद्र कुमार दुबे प्रभारी चौकी टीडी कालेज से थाना केराकत, युगल किशोर राय प्रभारी चौकी पराऊगंज से प्रभारी चौकी टीड़ी कालेज, विनोद कुमार सचान प्रभारी चौकी राजा बाजार से थाना बरसठी तैनात किए गए हैं। मिथिलेश कुमारी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी मछलीशहर से थाना लाइन बाजार, वरुणेंद्र कुमार राय प्रभारी चौकी कस्बा थाना सुरेरी से थाना शाहगंज, विवेकानंद सिंह प्रभारी चौकी सीतम सराय से शहर कोतवाली स्थानांतरित किए गए हैं।  ल

वित्त विहीन शिक्षको का छलावा बन्द करे सरकार - रमेश सिंह

Image
जौनपुर। जब चुनाव निकट आता है, प्रदेश सरकार और उसके नुमाइंदे लाखों वित्त विहीन शिक्षक साथियों को केवल वोट बैंक समझते हुए, हवा-हवाई घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं। उक्त बातें कहते हुए उ0 मा0शि0 संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने पिछले दिनों सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को चेक/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किए जाने सम्बन्धी जारी किए गए आदेश की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिगूफा बताया है। रमेश सिंह ने यह भी कहा कि जब सरकार द्वारा कोई सेवा नियमावली बनायी ही नहीं गयी और सेवा दशा बनाते हुए शिक्षकों को चिन्हित ही नहीं किया गया तो फिर भुगतान किसे? करने का आदेश निर्गत किया गया है? पिछले कोरोना संकट के दौरान एक भी रूपये की मदद नहीं करने वाली सरकार वित्त विहीन शिक्षक साथियों के साथ केवल मजाक कर रही है और अफसोस की बात यह है कि पिछले विधान परिषद चुनाव में इन्हीं वित्तविहीन शिक्षकों के वोटों से चुनाव जीते सभी शिक्षक विधायकों के मुँह पर ताला लगा हुआ है। शिक्षक विधायकों की कोई लाचारी या मजबूरी हो सकती है कि वे आवाज न उठाएं लेकिन उ0प्र0मा0शि0 संघ (सेवारत) सर

सिविल जज शाहगंज ने एसडीएम,नायब तहसीलदार सहित लेखपाल को दिया एक माह के कारावास की सजा

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के सिविल जज जूनियर डिवीजन शाहगंज मनोज कुमार यादव ने आज एक कन्टेम्ट (आवमानना) के मामले में दो अधिकारियों सहित एक लेखपाल  को एक महीने की सश्रम कारावास की सजा सुनाया है। हलांकि फैसला के समय अभियुक्त गण कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। एक माह में अगर आदेश की अपील नहीं हुई तो तीनो को जेल में सजा भुगतना होगा। यह फैसला प्रशासनिक हलको में चर्चा का बिषय बना हुआ है।  यहां बता दे कि तहसील केराकत क्षेत्र स्थित चकतरी गांव (शुकुलकीतरी) निवासी जीत नरायन शुक्ला के एक जमीन के मुकदमे में वर्ष 2016 में सिविल कोर्ट ने स्थगन आदेश जारी किया था कि यथा स्थिति कायम रहे और कोई निर्माण आदि न किया जाये। स्थगन आदेश के बाद भी तहसील केराकत के एसडीएम रहे सहदेव मिश्रा और नायब तहसीलदार पीके राय तथा लेखपाल विनोद पटेल ने जबरिया सिविल कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए स्थगन की जमीन आराजी नम्बर 266 में चक मार्ग बनवा दिया था।  इसके बाद वादी जीत नरायन शुक्ला ने सिविल कोर्ट में तीनो राजस्व कर्मियों के खिलाफ आवमानना का वाद दाखिल कर दिया लगभग पांच साल तक मुकदमे के साक्ष्य और सहादत के पश्चात आज सिवि

विश्वेश्वरैया ने मैसूर विश्वविद्यालय और पावर स्टेशन बनाने के लिए किये योगदान- प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी ने विश्व प्रसिद्ध इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष बीबी तिवारी ने भावी इंजीनियर्स को संबोधित करते हुए विश्वेश्वरैया जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित विश्वेश्वरैया जी ने चीफ़ इंजीनियर और दीवान के पद पर कार्य करते हुए विश्वेश्वरैया ने मैसूर राज्य को मैसूर बैंक, मलनाद सुधार योजना, इंजीनियरिंग कॉलेज, बंगलौर जैसी संस्थाओं व योजनाओं का उपहार दिया | इंजीनियरिंग के पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को बताया कि विश्वेश्वरैया ने मैसूर विश्वविद्यालय और पावर स्टेशन बनाने के लिए उत्कृष्ट किये योगदान दिए। उन्होंने कहा कि हमें विश्वेश्वरैया के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और समाज को इनके उत्कृष्ट खोज से सृजन की ओर प्रेरित करना चाहिए। डॉ संतोष कुमार ने छात्रों को बताया कि विश्वेश्वरैया जी का जीवन हम सभी के लिए वास्तव में प्र

हेल्थ क्लब रखेगा छात्राओं के स्वास्थ्य का ख्याल- कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत विश्वविद्यालय  एवं ऑनलाइन संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित हुए बालिका हेल्थ क्लब का उद्घाटन किया। बालिका हेल्थ क्लब में  नियमित योग, नियमित क्रीड़ा, व्यायाम एवं समय- समय पर बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा।बुधवार को विश्वविद्यालय की कुलपति ने परिसर की बालिकाओं के लिए मुक्तांगन में स्थापित बालिका हेल्थ क्लब का उद्घाटन किया। मिशन शक्ति एवं महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  कार्यक्रम में कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि  बालिका हेल्थ क्लब छात्राओं के स्वास्थ्य का हमेशा ख्याल रखेगा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मिले फर्स्ट ऐड किट की दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस किट में जो दवाएं है उसकी पूरी जानकारी महाविद्यालयों को दी जाए ।छात्रावास में रह रही छात्राओं का चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह एवं डॉ. शबीना खातून ने स्वास्थ्य परीक्षण किया है.  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं मिशन श

बसपा पार्टी नहीं दुकान है,भाजपा में दलित है स्टैचू, सभी का सम्मान केवल सपा में - इन्द्रजीत सरोज

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज ने हिन्दी भवन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा मे दलितों का शोषण है। बसपा अब पार्टी नही रह गयी वह एक दुकान बन गई है वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है वहां सिर्फ जो ज्यादा पैसा देगा वह बसपा का टिकट ले जाएगा इसी तर्ज पर चल रही है। समाजवादी पार्टी में ही दलित पिछड़े  दबे कुचले समाज का सम्मान है भाजपा ने हमें बहुत आफर दिया भाजपा में आने के लिए लेकिन हम जानते थे भाजपा में दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता है वे सिर्फ स्टैचू की तरह है वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते जब से भाजपा सरकार आई है हर वर्ग परेशान है किसानों नौजवान  सब परेशान है योगी मोदी ने देश प्रदेश को कमजोर किया है भाजपा सरकार आरक्षण को भी खत्म कर रही है समाजवादी साथियों हम समाजवादी लोग है और जो समाजवादी होता है वो जातिवादी नहीं होता इस बार पिछडे दलित दबे कुचले समाज का हर वर्ग सभी ने मन बना लिया है 2022 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा की

अंक सुधार परीक्षा तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा, हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने का दिया निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अंक सुधार परीक्षा 2021 के संबंध में बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने अवगत कराया है कि जनपद में कुल विद्यालयों की संख्या 641 है। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 150, राजकीय विद्यालयों की संख्या 31, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों की संख्या 460 है। वर्ष 2021 अंक सुधार परीक्षा में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 21, वर्ष 2021 परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2139 है उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 2021 में संस्थागत बालक वर्ग में 206, बालिका वर्ग में 259, कुल 465, इंटर में संस्थागत में बालक वर्ग में 636, बालिका वर्ग में 1038, कुल 1674 परीक्षार्थियों अंक सुधार परीक्षा में बैठेंगे। जनपद में 03 राजकीय व 18 अशासकीय सहायता प्राप्त कुल 21 परीक्षा केंद्र को प्रत्येक विकासखंड में प्रस्तावित किया गया है। जनपद में केंद्र व्यवस्थापक 21, बाहय केंद्र व्यवस्थापक 21, पर्यवेक्षक 21 तथा 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक (75) बाहय विद्यालयों से नियुक्त किए गए हैं। प्रश

भाजपा युवा मोर्चा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी घोषित, इनको मिली जिम्मेदारी

Image
जौनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जौनपुर के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह ने जिला अध्यक्ष की सहमति से अपनी टीम की घोषणा की,  युवा मोर्चा के टीम में छह जिला उपाध्यक्ष क्रमशः अजय यादव, अभिनव सिंह, सचिन तिवारी, शशांक सानू, हरिओम गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह टोनी, दो महामंत्री  क्रमशः विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, छह जिला मंत्री क्रमशः उपेंद्र सोनकर, अभिषेक सिंह मोनू, ज्ञानचंद्र यादव, विजय कश्यप, अशोक निगम, दैविक कौशिक, कोषाध्यक्ष श्रवण सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी सुलभ श्रीवास्तव, जिला सह कार्यालय प्रभारी नीरज मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सिंह, जिला सह-मीडिया प्रभारी दीपांशु उपाध्याय, जिला सोशल मीडिया हर्षवर्धन सिंह, जिला सह सोशल मीडिया अंबुज तिवारी, शोध प्रमुख सौरभ नंदन, आठ जिला कार्यसमिति सदस्य क्रमशः प्रशांत सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, प्रखर सिंह, निखिल सिंह, अभिषेक परमार, वीरेंद्र सिंह पिंटू, अजय मिश्रा, विकास सिंह बनाये गये। भारतीय जनता पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने अपनी टीम की घोषणा की जिसमें छह जिला उपाध्यक्ष क्रमशः उषा मौर्या, सर्वेश चौरसिया, आनंद निषाद, समर बहादुर पट

विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए करनी होगी जेब ढीली ,प्रदेश अध्यक्ष का हुक्म जारी

Image
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसके तहत सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सूचना जारी की है कि जिन लोगों को कांग्रेस का टिकट चाहिए वह आवेदन के साथ 11000 रुपये जमा कर दे । सभी आवेदनकर्ताओं को यूपी विधानसभा की टिकट पाने के लिए 25 सितंबर तक आवेदन कर देना होगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरह से जो ज्ञापन जारी किया गया है उसमें लिखा है, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आवेदन-पत्र जमा करने हेतु जिला मुख्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा और विजय बहादुर को अधिकृत किया गया गया है। सभी आवेदक जिला या प्रदेश स्तर पर उक्त अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन-पत्र सहयोग राशि 11 हजार रुपये के आरटीजीएस अथवा डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर से 25 सितंबर तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकेंगे। 

योगी सरकार का आदेश: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सहायिकाओं के मानदेय में जानें कितने की हुई वृद्धि

Image
चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तकरीबन 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के साथ अब बतौर प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपये और मिलेंगे। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जहां सात हजार रुपये तक मानदेय हो जाएगा, वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 5500 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय चार हजार रुपये हो जाएगा। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी संबंधित आदेश के मुताबिक प्रोत्साहन राशि को परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं। लगभग 3.73 लाख कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर से लागू होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने 265.70 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था कर रखी है। अनुपूरक पोषाहार में सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिमाह पोषाहार

हाईकोर्ट का आदेश: सहायता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक कर्मचारी पेन्शन के है हकदार

Image
  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि सहायता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी पेंशन के हकदार हैं। सेवा नियमावली 1964 के दायरे में आने वाले सभी शिक्षक और कर्मचारी पेंशन के हकदार हैं। कोर्ट ने पेंशन का लाभ सिर्फ उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों तक सीमित करना सही नहीं माना है और इस संबंध में जारी आदेश को रद्द कर दिया है साथ ही इंटरमीडिएट बोर्ड से मान्यता प्राप्त शासकीय सहायता प्राप्त निजी विद्यालय के अध्यापकों को उनका प्रबंधकीय अंशदान ब्याज सहित जमा करने के लिए 2 माह का समय दिया है।  कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि याचियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा ने लाल साहब सिंह व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता रामकृष्ण यादव को सुन कर दिया है। रामकृष्ण ने बुद्धि राम के मामले में हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा कि इस केस में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि वे सभी लोग पेंशन योजना का लाभ पाने के हकदार हैं जो 1964 की पेंशन नियमावली के दायरे में आते हैं, जबकि सरकारी वकील का कहना था कि 22 मई 200

अयोध्या से लेकर काशी तक गहराता आतंकी साया, तीन आतंकियों के बाद उनके तीन साथी भी एटीएस ने पकड़े

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यूपी के अलीगढ़ में थे, उसी दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अन्य जांच एजेंसियों के सहयोग से उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आतंकियों के नाखून उखाड़ रहा था। लखनऊ, प्रयागराज और रायबरेली से आइएसआइ की फंडिंग से संचालित माड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एटीएस ने उनके तीन सहयोगियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एक बार फिर अयोध्या, काशी, मथुरा से लेकर उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में धमाकों की गहरी साजिश की परतें खुल रही हैं। बीते दिनों राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश में हुए दौरों के दौरान इनकी गतिविधियों को लेकर भी छानबीन तेज की गई है। दीपावली में प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन भी प्रस्तावित है। विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में जिस तरह आतंकी संगठनों के अलग-अलग माड्यूल की सक्रियता सामने आ रही है, उसने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां कई गुना बढ़ा दी हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि कुछ इनपुट मिले थे, जिसके बाद एटीएस ने मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज, ऊंचाहार (रायबर

रंगेहाथ घूस लेते सचिव को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Image
एंटी करप्शन की टीम ने एक पूर्व प्रधान की शिकायत पर मंगलवार को आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ ब्लॉक के एक सचिव को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस और एंटी करप्शन की टीम उसे जीयनपुर कोतवाली लाकर कागजी कवायद पूरी करने में जुटी हुई है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक के पुरूषोत्तमपुर कैथौली गांव निवासी निवासी अवधेश गौतम पूर्व प्रधान है। अपने कार्यकाल में उन्होंने सामुदायिक शौचालय, कायाकल्प योजना के तहत अनेक विकास कार्य कराए थे। जिसका भुगतान अभी नहीं हुआ था। भुगतान को लेकर पूर्व प्रधान ने ब्लॉक में अपनी फाइल लगाई थी। भुगतान को स्वीकृत करने के लिए सेक्रेटरी श्रीराम पुत्र मल्लू निवासी मधुबन जिला मऊ पूर्व प्रधान से 10 हजार रुपये बतौर घूस मांग रहा था। पूर्व प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की। इसके बाद टीम मंगलवार को जिले में पहुंची और जिलाधिकारी से मिल कर दो गवाहों को लेकर अजमतगढ़ ब्लॉक के रजादेपुर मोड़ पर आई थी।  यहीं पर पूर्व प्रधान द्वारा सचिव को पैसा दिए जाने की योजना बनी थी। पूर्व प्रधान से जैसे ही सचिव को पैसा दिया, वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड

गाड़ी चलाते मोबाइल से की बात तो शख्त कार्यवाई,डीएल, वाहन पंजीयन,परमिट अब सात दिन के अन्दर - परिवहन मंत्री

Image
आरटीओ कार्यालय से जुड़े काम जल्द पूरे होंगे। जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सात दिनों में काम पूरे करना जरूरी होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन और नए वाहनों के परमिट सात दिनों के भीतर जारी हो जाएंगे। अभी तक डीएल दस दिनों के भीतर जारी होता था। अब सात दिनों के भीतर डीएल आपके घर पहुंच जाएगा। उत्तर प्रदेश भर में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी, जिसकी निगरानी आरटीओ और उप परिवहन अधिकारी करेंगे।  उक्त बातें वर्चुअल माध्यम से परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहीं है।  उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए। ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी हो। यहीं नहीं हर जिले में ई-रिक्शा के अलग रूट तय किए जाए। साथ ही हर आरटीओ कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। नए वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।  परिवहन मंत्र