बसपा पार्टी नहीं दुकान है,भाजपा में दलित है स्टैचू, सभी का सम्मान केवल सपा में - इन्द्रजीत सरोज


जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज ने हिन्दी भवन मे आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा मे दलितों का शोषण है। बसपा अब पार्टी नही रह गयी वह एक दुकान बन गई है वहां कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है वहां सिर्फ जो ज्यादा पैसा देगा वह बसपा का टिकट ले जाएगा इसी तर्ज पर चल रही है। समाजवादी पार्टी में ही दलित पिछड़े  दबे कुचले समाज का सम्मान है भाजपा ने हमें बहुत आफर दिया भाजपा में आने के लिए लेकिन हम जानते थे भाजपा में दलित पिछड़े समाज के जो भी नेता है वे सिर्फ स्टैचू की तरह है वे अपने समाज की लड़ाई कभी नहीं लड़ सकते जब से भाजपा सरकार आई है हर वर्ग परेशान है किसानों नौजवान  सब परेशान है योगी मोदी ने देश प्रदेश को कमजोर किया है भाजपा सरकार आरक्षण को भी खत्म कर रही है समाजवादी साथियों हम समाजवादी लोग है और जो समाजवादी होता है वो जातिवादी नहीं होता इस बार पिछडे दलित दबे कुचले समाज का हर वर्ग सभी ने मन बना लिया है 2022 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा की भाजपा सरकार मे दलित समाज की हत्या बहुत हुआ लेकिन भाजपा ने एक भी अपराधी नहीं पकडा भाजपा का मानना है की दलित समाज जीवन भर मनुवादियों के अंन्दर ही काम करें देश आजाद हो गया लेकिन दलितों का सम्मान अधिकार अभी नहीं मिला है इनका अधिकार सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दिला सकती है ।

जनादेश यात्रा के सभा मे मुख्य रूप से विधायक गण शैलेंद्र यादव ललई ,जगदीश सोनकर, लकी यादव, पूर्व विधायक गण गुलाब चन्द सरोज, अरशद खाँ,श्रद्धा यादव,जगदीश नरायन राय,पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजबहादुर यादव,उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,संजय सरोज,शकील अहमद, श्रवण जयसवाल, दीपचंद राम, पप्पू रंधुवशी,रुख्शारअहमद,पूनम मौर्या दीपक गोस्वामी, शिवजीत यादव, गुड्डू सोनकर, भानुप्रताप मौर्य, मालती निषाद,शेखु खाँ अलमाश,कमालुद्दीन अंसारी,आरीफ हबीब, सिमा खाँ ,सोनी यादव संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार