Posts

Showing posts from January 31, 2022

चुनाव प्रचार को लेकर आयोग की नयी गाइड लाइन जारी, 11 फरवरी तक रैली, रोड शो पर रोक

Image
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार को लेकर नयी गाइडलाइन जारी करते हुए रोड शो और रैलियों पर 11 फरवरी तक के लिए रोक लगा दिया है।हालांकि, आयोग ने कोरोना के केस घटने के साथ ही कुछ छूट देनी भी शुरू कर दी हैं, आयोग ने फैसला किया है कि एक फरवरी से राजनीतिक दल या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तय खुली जगहों पर एक हजार लोगों या जगह की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर (जो भी कम हो) सार्वजनिक बैठक कर सकते हैं। पहले यह सीमा 500 लोगों तक तय की गई थी, इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के नियमों में भी छूट दी है। पहले  10 लोगों को एक साथ प्रचार करने की अनुमति थी अब 20 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे। इनमें सुरक्षाकर्मियों को नहीं गिना जाएगा। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बंद जगहों पर ज्यादा से ज्यादा 500 लोगों या हॉल-कमरे की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर (जो भी कम हो) बैठक की छूट दी है। पहले यह सीमा 300 लोगों तक ही तय की गई थी। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को कोरोना अनुरूप व्यवहार करने और मानने की सलाह दी गई है

कोविड टीकाकरण की समीक्षा कर नोडल अधिकारी ने दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। विशेष सचिव, पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में कोविड-19 के संबंध में बैठक की गई। टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिया कि बुजुर्गों को बूस्टर डोज अधिक से अधिक लगवाया जाए तथा कोविड-19 के सेकंड डोज में भी तेजी लाई जाए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।  मेडिकल किट की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि चुनाव दौरान कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए पहले से तैयारी कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को शत-प्रतिशत कोविड का टीका लग जाए।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्नी और प्रेमिका के पति की हत्या की साजिश का किया खुलासा पांच बदमाश गिरफ्तार गये जेल

Image
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले पांच शातिर बदमाशो को अवैध असलहा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस ने जो खुलासा किया है वह आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि दिल दहलाने वाला और मधुर विश्वास के रिस्ते  के लिए कलंक कृत्य था।  पुलिस ने जारी बयान में बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त राम सुरत उर्फ डाक्टर ने पूछताछ में बताया कि वह एक महिला से प्रेम करता था उक्त प्रेम सम्बन्ध में मेरी पत्नी और प्रेमिका के पति बाधा बन रहे थे। प्रेम सम्बन्ध निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए स्वंय की पत्नी तथा प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाना जरूरी था। इन लोगो को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से वह अपने मकान मालिक अभिषेक सिंह उर्फ ओ0पी0 सिंह व उसके साथी गण आशुतोष कुमार ,रवि गौतम को अपने उद्देश्य से अवगत कराते हुए एक पिस्टल व 5 कारतूस खरीदा । अभिषेक सिंह आदि पिस्टल, कट्टा, कारतूस के क्रय विक्रय का काम करते है। वह तथा उनका मकान मालिक अभिषेक सिंह एवं इनके साथीगण आशुतोष कुमार , रवि गौतम , धीरज सिंह सभी लोग मेरे प्रेम सम्बन्धो में  बाधा बन रहे  मे

गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। विशेष सचिव पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा विकासखंड बदलापुर के मल्लूपुर एवं विकास खंड बक्शा के सादनपुर गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों को चारागाह से जोड़ा जाए और जहां बड़े नर गोवंश है उन्हें अलग किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए चारे पानी की उचित व्यवस्था रहे तथा कोई भी पशु इलाज के अभाव में ना मरे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

पूर्व कुलपति पीसी पातंजलि को पत्नी शोक, विश्वविद्यालय में हुई‌ शोकसभा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीसी पातंजलि के पत्नी का निधन 27 जनवरी को हो गया था। इस सूचना से पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है। कुलपति जी‌ ने व्यक्तिगत रूप से दूरभाष से शोक संवेदना प्रकट किया था। इस संबंध में विश्वविद्यालय के संकाय भवन में आज सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर मौर्य ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो.पीसी पातंजलि जी की पत्नी सीता पातंजलि के निधन से विश्वविद्यालय परिवार को गहरा आघात लगा है, ईश्वर उन्हें श्री चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रो.मानस पांडेय, प्रो.अजय प्रताप सिंह, प्रो. राम नारायण, डाॅ राकेश यादव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष गुप्त, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉक्टर मुराद अली, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, अनु त्यागी, डॉ वनिता सिंह, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ. सुशील कुमार, विजय मौर्य, डॉ. विवेक पांडेय

दो स्वर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानो कीर्ति कुंज और गहना कोठी पर आयकर कमिश्नर का जबरदस्त छापा, मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर थाना कोतवाली क्षेत्र  के दो बड़े स्वर्ण व्यसायियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो सहित घरो पर आज सुबह से चल रही आयकर विभाग के छापामरी की कार्यवाई से जनपद सहित आसपास के जिलों के स्वर्ण व्यसायियों में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की टीम लगभग 22 से 25 वाहनो के साथ स्वर्ण व्यवसायीयों के प्रतिष्ठानो पर एक साथ छापा मारी की कार्यवाई सुबह सात बजे से कर रही है।  बता दें आज सुबह लगभग सात बजे के आसपास 22 से 25 वाहनो के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम शहर के स्वर्ण व्यवसायी गहना कोठी और कीर्ति कुंज के स्वर्ण प्रतिष्ठान क्रमशः निकट सद्भावना पुल ,चहारसू चौराहा एवं निकट कोतवाली सहित दोनो प्रतिष्ठानो के मालिको के आवास पर धमक पड़ी और छानबीन की कार्यवाई में जुट गयी है। जनपद के बड़े व्यवसायी होने के कारण आयकर की टीम सुरक्षा बल का पुख़्ता इन्तजाम किये हुए है।  छापामारी के समय परिवार के सदस्यो और काम करने वाले नौकरो को अपनी हिरासत में लिया गया यहां तक कि प्रतिष्ठानो के सटर बन्द कर अन्दर जांच पड़ताल की जाती रही। मुख्य द्वारा पर सशस्त्र बल पुलिस का शक्त पहरा लगा दिया है जिसके क

तेज रफ्तार बस बनी मौत,15 लोंगो को कुचला आधा दर्जन लोंगो की हुई मौत

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक रविवार की आधी रात को इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ी। आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी और लगभग 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई।  इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। देररात मृतकों में चार की पहचान हो सकी थी। मिली खबर के अनुसार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास एक इलेक्ट्रिक बस कानपुर में तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल से उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंदते हुए निकल गया। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जिसमें से चार की शिनाख्त हो सकी। अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस जद्दोजहद में जुटी रही। लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त ट्विंकल उर्फ सुनील सोनकर (30) व रमेश यादव एक स्कूटी में थे। ये भी बस की चपेट में आ