Posts

Showing posts from March 21, 2023

प्रदेश के जिलो में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, लखनऊ में गिरे ओले, फसलो को भारी क्षति

Image
प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने मंगलवार को अचानक रेड अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाली कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे। हालांकि, इसी दौरान लखनऊ में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इससे खड़ी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लखनऊ सहित कई जिलों में दोपहर3.30 बजे के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला। लखनऊ में तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों की कहना है कि जिस तेजी से हवा चल रही है, उसकी रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से कम नहीं है। हालांकि, दर्ज होने के बाद ही निश्चित तौर पर इसकी स्पीड बताई जा सकती है। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।  मौसम में इस बदलाव से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। गेहू

इस बार नौका पर होगा माता का आगमन जानें कितना शुभ होगी नवरात्रि,22 मार्च से वासंतिक नवरात्र शुरू

Image
जौनपुर। शक्ति की अधिष्ठात्री भगवती दुर्गा की उपासना-आराधना का महापर्व वासंतिक नवरात्र इस बार 22 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) से शुरू हो रहा है। व्रत-पूजन विधान 30 मार्च महानवमी (रामनवमी) तक चलेंगे। नवरात्र व्रत का पारण 31 मार्च को होगा। महाअष्टमी व्रत का पारण नवमी में 30 मार्च को किया जाएगा। नौका पर हो रहा माता का आगमन इस बार नवरात्र में पूरे नौ दिन मिल रहे हैं। खास यह, अबकी मइया का आगमन-प्रस्थान दोनों सुखकारी है। ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार मां परांबा का आगमन नौका पर हो रहा है, जो बेहद शुभ है। गमन हाथी पर हो रहा है। इसका फल सुवृष्टि होता है। इस तरह वासंतिक नवरात्र में माता का आवागमन देश-समाज के लिए शुभकारी रहेगा। इस बार दो अमृत सिद्धि योग, तीन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ दो रवि योग व महानवमी के दिन गुरु पुष्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। महानिशा पूजन 28 की रात, 30 को रामनवमी शास्त्र अनुसार महानिशा पूजन सप्तमीयुक्त अष्टमी में किया जाता है। यह मध्य रात्रि निशिथ व्यापिनी अष्टमी योग 28 मार्च को मिलेगा। इसमें महानिशा पूजन, बलिदान आदि किया जाएगा। महाष्टमी व्रत 29 म

जौनपुर के थाना बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक सहित सात पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित, जानें कारण

Image
जौनपुर। किशोरी के साथ दुराचार एवं पाक्सो एक्ट का अपराधी बबी गौतम मंगलवार की सुबह बदलापुर थाने की पुलिस को गच्चा देकर हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय, निरीक्षक (अपराध) देवेंद्र सिंह समेत सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों के यह कार्रवाई कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने के आरोप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गत तीन मार्च की रात उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बदलापुर खुर्द गांव के कनकपुर का बबी गौतम घर से अगवा कर पूरब तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर दुराचार किया। किसी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गत 10 मार्च को आरोपित बबी गौतमके विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो

विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति रहे सचेत: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

Image
श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और  विश्वकर्मा छात्रावास के व्यामशाला का उद्घाटन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन और  विश्वकर्मा छात्रावास में मंगलवार को नवनिर्मित व्यामशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। छात्रावास में क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया। समारोह का संचालन वार्डेन सुशील कुमार और धन्यवाद ज्ञापन संचालन डा.नीतेश जायसवाल ने किया। चीफ वार्डेन प्रो. रजनीश भास्कर ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सं

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’’ के उपलक्ष्य में खेलों का किया गया आयोजन,बालिकाओ कै प्रतिभाओं का हुआ प्रदर्शन

Image
            जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में महिला एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ0 अंलकेश्वरी सिंह, प्रधानाचार्य, बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ0 सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना देश के सशक्त होने को दर्शाता है। इसके उपरान्त डॉ0 सिंह नें खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा 100 मी0 रेस को रवाना किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी0 में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान शाहिन फातिमा तथा तृतीय स्थान नेहा पटेल ने प्राप्त किया, 200 मी0 रेस में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान काजल उपाध्याय तथा तृतीय स्थान स्नेहा पाल, 400 मी0 रेस में प्रथम स्थान शिवांगी यादव, द्वितीय स्थान खुशी प्रजापति तथा तृतीय स्थान शाहिन फातिमा, 800 मी0 रेस में प्रथम स्थान खुशी यादव, द्वितीय स्थान स्नेहा पाल तथा तृतीय स्थान काजल उपाध्याय ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उपरान्त कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें पहला मैच स्टेडियम ’’बी’’ व

पुरानी पेंशन बहाली हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में गरजे कर्मचारी

Image
जौनपुर।पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग हेतु कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में केंद्र एवं राज्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विशाल धरना दिया। आज के संयुक्त धरने में रेलवे,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल एसोसिएशन,डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के साथ-साथ शिक्षा, कृषि, राजस्व, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग,उद्यान, सिंचाई, आईटीआई, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास,विकास भवन, आंगनबाड़ी,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, पेंशनर आदि विभिन्न संगठन शामिल रहे। धरने की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि एनपीएस हमारे लिए एक विनाशकारी योजना है इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी एवं शिक्षक पीएफआरडीए के काले कानून को निरस्त करने हेतु सतत संघर्षरत है। एनपीएस प्राप्त कर रहे सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिले इसके लिए अब आर पार का संघर्ष करना होगा। धरने के संयोजक एवं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के जिल

बिजली कर्मचारियों को परोक्ष रूप से समर्थन देने के आरोप में इस अधिकारी पर गिरी गाज, चेयरमैन ने दिया निलंबन का आदेश

Image
बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के चलते विभाग को हुए नुकसान व हड़ताल को अप्रत्यक्ष समर्थन देने के आरोप में अब विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। इस क्रम में बीती देर रात चीफ इंजीनियर को शासन ने निलंबित कर दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग के अन्य जिम्मेदारों में भी हड़कंप मच गया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सोमवार की देर रात मुख्य अभियंता वितरण मंडल आजमगढ़ अनिल नरायण सिंह को कई गंभीर आरोप के चलते निलंबित कर दिया। उन्होंने अपने आदेश में बताया कि बिजली कर्मचारियों के हड़ताल को मुख्य अभियंता ने अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन दिया। जिसके चलते पारेषण एवं वितरण के अनेक विद्युत पोषक बंद हो गए और इससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। हड़ताल के दौरान बिजली कटौती के चलते आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बिजली आपूर्ति न होने से अनेक आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आया और कानून व्यवस्था भी भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इतना ही नहीं कारपोरेशन को वित्तीय हान

11परीक्षा केन्द्रो पर होगी मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 20 मार्च 2023 को कैम्प कार्यालय में उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2023 हेतु जनपद में 11 केन्द्रों का निर्धारण हुआ। मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह जौनपुर, मदरसा उमर आसिम लिलबनात मुर्की जौनपुर, मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा फैजानुल उलूम मछलीशहर जौनपुर, मदरसा रफीकुल इस्लाम निस्वां गौराबादशाहपुर जौनपुर, मदरसा अबरे रहमत मझगवां कला जौनपुर, मदरसा चश्मे हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव जौनपुर, हफीजुल्लाह नाना हाई सेकेण्ड्री स्कूल शाही तालाब मनेछा खेतासराय जौनपुर, सहदेव ऋषिकुल एजुकेशनल उ0मा0 विद्यालय अहमदपुर जौनपुर, मां कैलाशी इण्टर कालेज मुं0बादशाहपुर जौनपुर, जगवन्ती इण्टर कालेज जयरामपुर रामनगर जौनपुर। अनुमोदित परीक्षा केन्द्रों की फीडिंग मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन की जायेगी। उक्त 11 परीक्षा केन्द्रों में जनपद के 64 मदरसों के 3072

शान्ति समिति की बैठक में जानें किन मुद्दो पर हुई चर्चा और डीएम ने क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर। चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और रमजान त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में जिला शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने जुलूस के रूट की सड़को को ठीक कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर साफ-सफाई और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जुलूस के रूट पर तार लटकते न मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि एम्बुलेंस व अन्य आवश्यक तैयारी कर लें। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि सभी लोगो की जिम्मेदारी है कि जिले में शाति पूर्ण सौहार्द तरीके से राम नवमी एवं अन्य त्यौहार भाई चारे के साथ सम्पन्न कराये और मिशाल पेश करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी प्रकार से सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। सोशल मीडिया पर विशेष नि

श्री राम जन्मोत्सव को लेकर "मातृशक्ति सेना" की बैठक संपन्न

Image
जौनपुर। रामलला जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा में शामिल होने के लिए महिलाओं की धार्मिक, सामाजिक संस्था "मातृशक्ति सेना" शोभा यात्रा की आवश्यक बैठक संस्थापक अध्यक्ष सारिका सोनी के अध्यक्षता में नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल के प्रांगण में किया गया। बैठक में अध्यक्ष सारिका सोनी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष आयोजक- युवा बजरंग दल श्री रामनवमी शोभा यात्रा जौनपुर के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाने के लिए महिलाओं से 30 मार्च को 5 बजे सायं काल भंडारी पुलिस चौकी पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी महिलाओं में भगवा स्वरूप दिखाई दें। बैठक में  प्रगति सोनी, गौरी दिव्या सोनी महासचिव पिंकी राय उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने अपना विचार रखें। इस अवसर पर शशि मिश्रा रीता जोशी विनीता दीक्षित सपना श्रीवास्तव अंजू शर्मा कृति साहू व्यवस्थापक अर्पित सेठ और मातृशक्तिया उपस्थित रही।

रचना विशेष विद्यालय मेंदिव्यांग बच्चों में टीएलएम किट वितरित

Image
जौनपुर। बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय संस्थान सिकंदराबाद तेलंगाना के तत्वावधान में रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय के 36 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) किट मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला तथा कार्यक्रम समन्वयक मुकेश मनोचा (व्यवसायिक प्रशिक्षक) निपिड सिकन्दराबाद तेलंगाना के हाथों से वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिव्या शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहाकि निपिड सिकन्दराबाद द्वारा बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क टीएलएम किट के वितरण से ऐसे बच्चों का मनोबल एवं उनका सर्वांगीण बौद्धिक विकास सम्भव है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम समन्वयक मुकेश मनोचा की सराहना की। कार्यक्रम समन्वयक मुकेश मनोचा ने इस अवसर पर कहाकि इस टीएलएम किट में बौद्धिक अक्षम बच्चों के बौद्धिक विकास एवं संवेदी क्रियाओं को विकसित एवं उनके रोजगार से सम्बन्धित कार्य को सीखने हेतु सामग्रियां हैं जिसका प्रयोग करके बौद्धिक दिव्यंाग बच्चे आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बन सकते हैं तथा समाज की मुख्य धारा मे

पिता से विवाद और पुत्र पर पेंचकस से हमला जानें घटना की कहांनी

Image
जनपद मिर्जापुर में कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी राजेंद्र नगर मोहल्ले में सोमवार की रात को पिता से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने पुत्र के सीने में पेचकश से हमला कर दिया। जिससे पुत्र लहूलुहान हो गया। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा की पोखरी राजेंद्र नगर गली निवासी मुकेश विश्वकर्मा बर्तन निर्माण का कार्य करते हैं। सोमवार की रात को मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। इसके बाद वह घर चले आए। घर आने पर जब उनके पुत्रों को विवाद के बारे में पता चला तो उनके दो पुत्र अमन वह अनुज विश्वकर्मा उस व्यक्ति के घर विवाद का कारण पूछने गए। जिस पर व्यक्ति ने अनुज के सीने में पेशकश से हमला कर दिया। जिससे अनुज लहूलुहान होकर गिर गया। उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल परिसर में स्थित ट्रामा सेंटर में लाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। कटरा कोतवाल प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बारिश से किसानो के फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति करेगी यूपी सरकार- मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Image
पूर्वांचल के जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के कारण फसलें चौपट हो रही हैं। बीते शनिवार से रविवार तक कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही थी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी खबर है। ऐसे में सोमवार को पूर्वांचल दौरे पर निकले और वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बारिश में हुए फसलों के नुकसान का सरकार मुआवजा देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी किसान भाइयों के साथ है, उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने बेमौसम बारिश के कारण 10 लोगों की हुई असामयिक मौत पर दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृत किसानों के परिजनों चार लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि दो दिनों की भारी बारिश किसानों की फसलों को जितना भी नुकसान हुआ उसका आंकलन किया जा रहा है। किसानों को क्षतिपूर्ति होगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने अपना बीमा कराया है, उन कंपनियों के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे।  वहीं जिन