मछलीशहर के सैयदबाड़ा मोहल्ले में हुई घटना से हड़कंप
लिफ्ट टूट कर गिरी, दबने से युवक की मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया घंटों बवाल जौनपुर -जिले के मछली शहर कोतवाली अंतर्गत सैयदबाड़ा मोहल्ले में मंगलवार को जुगाड़ से बनाई गई एक लिफ्ट के टूटकर गिरने से उसमें दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में जबरदस्त हड़कम्प मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मछलीशहर की डिप्टीएसपी प्रतिमा वर्मा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम कराना चाह रही थी लेकिन परिजन नहीं तैयार हुए। इसके चलते घंटे देर तक मशक्कत होती रही। परिजन इसके पीछे चक्की खरीदने के लिए लेकर गए पांच लाख रुपए लूटने और धारदार हथियार से मारने का आरोप लगाते हुए घण्टों बवाल किया। थाना सुजानगंज के सुल्तानपुर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ राज पुत्र उमाशंकर कस्बे में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था । वह महतवाना मोहल्ला स्थित उक्त दुकान पर पहुंचा । जहां दुकानदार उसे अपने साथ लेकर सैय्यदवाड़ा स्थित गोदाम पर गया । दोनों ऊपरी तल पर रखी आटा चक्की मशीन देखने के बाद जुगाड़ से बनाई गई अ...