भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के समर्थकों ने दिव्यांगों, बच्चों और वृद्धाश्रम में बाँटी खुशियाँ

जौनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का जन्मदिवस मंगलवार को उनके समर्थकों ने कुछ अलग अंदाज़ में मनाकर समाज में नया संदेश दिया। समर्थकों ने गरीब, असहाय, दिव्यांग और वृद्धजनों के बीच पहुंचकर उनके साथ केक काटा और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।

रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में बच्चों संग जन्मदिन मनाते हुए विद्यालय को दो इनवर्टर और बैटरियां भेंट की गईं तथा बच्चों को लंच पैकेट दिए गए। वहीं प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए कुल व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए—जौनपुर जंक्शन पर दो, जफराबाद, जलालगंज और मड़ियाहूँ पर एक-एक।

इसके बाद समर्थक सुक्खीपुर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां भोजन भंडारण हेतु डीप फ्रीजर और रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुएँ जैसे बिस्किट, साबुन, हैंडवॉश, ब्रश, मंजन आदि प्रदान किए गए।

जन्मदिन के अवसर पर अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में समर्थकों ने रक्तदान भी किया।

ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच जन्मदिन मनाने से उन्हें सबसे अधिक खुशी मिलती है। भगवान ने जब हमें सामर्थ्य दिया है तो समाज के लिए करना हमारा कर्तव्य बनता है। उनका मानना है कि ऐसे आयोजन से लोग प्रेरित होंगे और समाजसेवा के लिए आगे आएंगे।

इस अवसर पर अभिषेक सिंह, अनुराग तिवारी, रमेश सिंह रामा, रिशू सिंह, हर्ष सिंह, नवीन वत्स, दीपक जावा, गौरव सिंह, शिवा सिंह, अजय शुक्ला, आयुष अस्थाना, प्रणविजय सिंह, चंचल सिंह, पंकज जाडवानी, राखी सिंह, बिट्टू किन्नर, सुनील सिंह, अंजू रघुवंशी, सीमा सिंह, जीतलाल यादव, प्रेम मिश्रा, युवराज शुक्ला, नितेश यादव सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी