शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां शीतला के ब्रह्मचारिणी स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन—पूजन

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को माता रानी जी का ब्रह्मचारिणी के स्वरूप में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। माता रानी जी का स्वरूप शांत और ध्यानमग्न है। उनका वाहन गाय है। मां ब्रह्मचारिणी का दिव्य आभा लिये हुये है। देवी ब्रह्मचारिणी ने अपने एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में एक जल का पात्र लिया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की साधना-आराधना, जप-तप करके देवी के भक्त और योगीजन अपने मन को स्वाधिष्ठान चक्र में रखकर अपनी मनोकामना को पूरा करने का प्रयास करते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार माता की प्रेरणा से ही साधक की साधना सफल हो पाती है। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार कर मंदिर महंत विवेकानन्द पंडा ने आरती पूजन किया। भक्तों की लम्बी कतार माता रानी के दर्शन पूजन के लिए लगी हुई थी। कतार में खड़े होने दर्शनार्थी बारी—बारी से दर्शन पूजन करते नज़र आये। हवन—पूजन माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। माता रानी के दर्शन—पूजन करने के पश्चात भक्तजन पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित काल भैरवनाथ, मां काली मंदिर में दर्शन पूजन किये। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर क्षेत्र में शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव सहयोगी पुलिस एवं पीएसी दल के साथ मौजूद र

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*