मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती


जौनपुर -जनपद जौनपुर के रामनगर ब्लॉक स्थित मुरली मनोहर इंटर कॉलेज जमालपुर में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर साहब की 102वीं जयंती कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्पूरी ठाकुर सेना के जिलाध्यक्ष डा. अनिल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, समानता और शोषित-वंचित वर्गों के उत्थान के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को गरीबों, पिछड़ों और दलितों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। डा. शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के संघर्षपूर्ण जीवन, सादगी और जनसेवा के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर सेना के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अजय शर्मा, अब्बास अली , शैलेश शर्मा,बड़ेलाल शर्मा, अमित ठाकुर, गोलू , विशाल, अंकित, दीपक,अश्वनी,सोनू,शिवम्, विजय कुमार शर्मा , रवि आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल