Posts

Showing posts from June 27, 2021

मड़ियाहूं में गरजी गोली हमलावर गिरफ्तार, पुलिस छानबीन में जुटी ,कस्बे में दहशत

Image
जौनपुर। थाना मड़ियाहूं स्थित कस्बा में दबंग अपराधी द्वारा मड़ियाहूं व्यापार मंडल के अध्यक्ष को लक्ष्य कर गोली चलाई गई संयोग था कि  जिसेको लक्ष्य कर गोली चलाई गई वह बाल बाल बच गया। गोली चलने की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने तुरंत गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है गोली चलाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।  बता कि मड़ियाहूं कस्बा निवासी राशिद अहमद व्यापार मंडल के पदाधिकारी है इनके बड़े भाई नसीम अहमद हिन्दुस्तान अखबार के मड़ियाहूं के पत्रकार है और जौनपुर प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष है। रासिद को लक्ष्य करके दबंग एवं अपराधी प्रवृत्त के इफ्तेखार उर्फ डब्बू ने फायर झोंक दिया संयोग था कि रासिद बाल बाल बच गये घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर हमलावर इफ्तेखार डब्बू को असलहा के साथ दबोच लिया और हवालत में डाल दिया है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस छानबीन कर रही है।

हमारे परिवार में कभी मनमुटाव था ही नहीं, शिवपाल और अखिलेश जानें कैसे हुए एक

Image
प्रदेश की राजनीति में मुलायम परिवार में चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच पांच साल पहले बनी दूरियां कुछ कम होने लगी हैं। इधर लगातार दोनों तरफ से मेल मिलाप के संकेत मिल रहे हैं। आज एक बार फिर अयोध्या में समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रासपा बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे परिवार में कभी मनमुटाव नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मनमुटाव का सवाल ही नहीं, न पहले कभी पहले ऐसा था और न आज है। अयोध्या में साधु संतो से आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज हमने यहां पर अपने पुराने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है। मीडिया से बातचीत में उन्होनें कहा कि हमने गैर भाजपा वाद का नारा दिया था जिस पर वह अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने एक भी विकास का काम नहीं किया है। अयोध्या का भी यही हाल है। वर्षों पहले जैसी अयोध्या थी वैसी ही आज भी है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष के हम सभी दल एक हो जाएं तो भाजपा को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में संतों का आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं और अगले विधानसभा चुनाव में

जौनपुर की हिन्दू लड़की को गुजरात से भगा कर धर्म परिवर्तन कराके शादी करने वाला युवक सहित तीन गये जेल

Image
  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की पुलिस ने एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू  की नाबालिग लड़की को गुजरात से भगा कर उसका धर्म परिवर्तन कराके निकाह करने वाले युवक सहित उसके परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खबर है कि निकाह के बाद से युवक नाबालिग के साथ पत्नी जैसा संबंध बना कर रह रहा था  एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला का बयान है कि सलीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद गुजरात में मजदूरी करता था। लड़की मूलतः जनपद जौनपुर के मछलीशहर की निवासिनी है।इसके पिता गुजरात में कैंटीन चलाता था। वही अपने पिता के साथ15 वर्षीय बेटी भी रहती थी। अब्दुल खाना खाने के लिए उस कैंटीन पर आता जाता था। वहीं उसकी मुलाकात कैंटीन चलाने वाले की बेटी से हो गई। वह उसे भगाकर अपने साथ फिरोजाबाद ले आया। जहां उसने 15 वर्षीय नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया। लड़की का नाम ज्योती है धर्म परिवर्तन करने के उसका नाम मासूम रख दिया गया है इसमें आरोपी युवक के पिता अब्दुल गफ्फार पुत्र मदार बक्स निवासी हसमत नगर थाना रामगढ़ और उसके बहनोई रहमान पुत्र शौकीन निवासी मुल्ला का प्याऊ थाना मलप

मोहम्मद हसन कालेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक के निधन पर कालेज परिवार गमजदा

Image
जौनपुर । मोहम्मद हसन इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक यहिया सिद्दीकी साहब का इंतेक़ाल हो गया है मिट्टी 28 जून को सुबह उनके गांव अहिरौली में पड़ेगी ।उनके निधन की खबर आते ही मोहम्मद हसन कालेज के शिक्षक सहित उनसे शिक्षा पाने वाले छात्र शोकाकुल हो गये। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर, जीवन यादव सहित इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य ने अपनी तरफ से शोक संवेदना व्यक्त किया है।

पॉलीमर नैनोकॉम्पोजिट गैस संवेदक के रूप में हो रहा है :डॉ अंसारी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग, रज्जू भइया संस्थान के द्वारा आयोजित 'रसायन विज्ञान में उपकरणीय तकनीक' विषयक राष्ट्रीय ई-कार्यशाला के तीसरे दिन दुनिया के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिकों ने रसायन विज्ञान में प्रयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों के सिद्धांत, कार्य प्रणाली व अनुप्रयोग पर अपने विचार व्यक्त किये। तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल साइंस, साउथ कोरिया के डॉ दिनेश कुमार मिश्रा ने हाई परफॉर्मेन्स लिक्विड क्रोमैटोग्राफी के ऊपर चर्चा की । डॉ मिश्रा ने बताया कि यह एक उच्च विभेदन क्षमता वाली तकनीक  है, जो बहुत तीव्रता से होती है । इसमें पदार्थों की अति सूक्ष्म मात्रा (नैनोग्राम या पीकोग्राम) की आवश्यकता होती है । इस तकनीकी के द्वारा नये संश्लेषित पद्रार्थों एवं रसायनों का शुद्धिकरण एवम पृथक्करण किया जाता है। तकनीकी सत्र के दूसरे वक्ता किंग अब्दुलज़ीज़ विश्वविद्यालय सऊदी अरब के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद ओमैश अंसारी ने कंडक्टिव पॉलीमर नैनोकम्पोसिट के संश्लेषण, पहचान व अनुप्रयोगों पर विस्तृत

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जौनपुर में अपना दल और भाजपा के बीच दरार, भाजपा पर जानें क्या है आरोप

Image
  जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अपना दल ने नेताओ द्वारा भाजपा को कटघरे खड़ा किया जाने लगा है राजनैतिक समीक्षक इसका प्रभाव 2022 के विधानसभा चुनाव में भयानक दिखने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने अपना दल गठबंधन पार्टी भाजपा पर खुला आरोप लगा दिया है कि जिला पंचायत के इस चुनाव में भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है।  पप्पू माली के अनुसार भाजपा और अपना दल के राष्ट्रीय नेतृत्व की आपसी सहमति पर जौनपुर  और सोनभद्र की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के खाते में दे दिया गया ।जौनपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने के समय भाजपा के तमाम नेता यहां तक कि खुद जिलाध्यक्ष अपना दल से दूरी बनाते हुए जौनपुर में निर्दल चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी को समर्थन देते नजर आये है। पप्पू माली ने कहा है कि इसकी पूरी रिपोर्ट अपना दल के राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है  पप्पू माली का आरोप है कि भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कई सदस्य निर्दल प्रत्याशी के खेमें मे देखे जा रहे है। उन्होंने कहा है कि भाजपा 2022 के चुनाव में अपना दल से बड़ी अपेक्षायें रख र

एचएस का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम भटपुरा में शनिवार की रात हिस्ट्रीशीटर युवक का शव उसके कमरे में संदिग्ध स्थिति में पाया गया। परिवार के लोगों ने आत्महत्या का रूप दिए जाने का आरोप लगाया है। वारदात स्‍थल पर शव साड़ी के फंदे के सहारे दीवार में लगी खूंटी से लटकता मिला। हलांकि घटना स्थल के साक्ष्य आत्महत्या को लेकर संदेह पैदा कर रहे है। पुलिस छानबीन कर रही है।कमरे में पड़ी चारपाई और जिस खूटी से फांसी पर लटकना बताया जा रहा है दोनो के बीच पांच  फिट का अन्तर है। ऐसी परिस्थिति में स्पष्ट प्रतीत होता है कि घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।  परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेज दिया है। उक्त गांव निवासी 42 वर्षीय यदुनाथ उर्फ डेबई गौतम स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ कई संज्ञेय अपराधों में मुकदमा दर्ज है।परिजनों का आरोप है कि वह शनिवार की शाम मछ्ली बनाकर सभी लोगों ने खाया और रोजाना की भांति कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल चारपाई पर सोया हुआ था उसकी पत्नी और दो पुत्रि

कोरोना वायरस में 200 म्यूटेशन होने की संभावना: डॉ.डीटी मौर्य

Image
आनंद के लिए नया हार्मोन आनंदामाइड की खोज: डॉ परिहार जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय फार्मेसी संस्थान, जौनपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई सिंपोजियम का उद्घाटन सत्र शनिवार को हुआ।  बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विषाणु संस्थान पुणे के पूर्व निदेशक डॉक्टर डीटी मौर्य ने पर्यावरण में उपलब्ध लगभग तीन लाख विषाणु के बारे में बताया। और कहा कि बीमारी फैलाने में व्यक्ति का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है । जूतों के माध्यम से बहुत सारे विषाणु घर में घुस जाते हैं। डॉक्टर मौर्य ने कहा कि लगभग 20 से 30 वर्ष पूर्व जीका विषाणु बंदरों से शुरुआत होते हुए मच्छरों और उसके उपरांत इंसानों में आया जिससे एक भयानक महामारी फैली । उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस भी विषाणु द्वारा ही फैलता है और यह अधिकतर उन जगहों पर फैलता है जहां धान की खेती बहुतायत में होती है। कोविड-19 के वायरस की बात करते हुए बताया कि यह RNA वायरस है इस वजह से इसमें म्यूटेशन बहुत ज्यादा होता है क्योंकि यह बहुत बड़े होते हैं मौजूदा कोरोना वायरस में लगभग 200 म्यूटेशन होने की संभावन

आज 11 बजे पीएम करेंगे मन की बात, आकाश वाणी से होगा प्रसारण

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने रेडियो कार्यक्रम  'मन की बात' के जरिए देश को सम्बोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी से प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान आज प्रधानमंत्री कोरोना, देश में चल रहे टीकाकरण की प्रक्रिया और मानसून की स्थिति पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि इस मन की बात कार्यक्रम को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से देश - विदेश के लोगों के साथ पीएम मोदी विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर होता है। इसके अलावा टाइम्स नाउ पर भी यह कार्यक्रम देख सकते हैं। यहां पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को कई माध्यम से देख और सुन सकते हैं। आकाशवाणी पर सुन सकते हैं इसके साथ टाइम्स नाउ पर यह कार्यक्रम देख सकते हैं। नरेंद्र मोदी के फेसबुक पेज पर भी यह कार्यक्रम सुन सकते हैं। इसके आलावा www.timesnowhindi.com पर भी मन की बात को देख और सुन सकते हैं । पीएमओ के ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम की अपडेट ले सकते हैं।

लेखपाल के खाली पदों को भरने की कवायत शुरू, जल्द होगी भर्ती

Image
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही लगभग 8200 लेखपाल के खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके अंतर्गत 7019 लेखपाल, 1073 राजस्व निरीक्षक, 53 वरिष्ठ सहायक और 104 कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए भर्ती निकाली जा सकती है। काफी लंबे समय से यूपी लेखपाल भर्ती 2021 को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी जिसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जल्द से जल्द भर्ती कराने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनुमान है कि यूपी राजस्व परिषद विभाग में लेखपाल के कुल 30,837 पद है जिनमें 24,000 पद भरे हैं जबकि शेष पड़े खाली पदों को भरने के लिए यूपी राजस्व विभाग ने अब कमर कस ली है और आने वाले समय में सभी पदों को भरा जाएगा जिसमें चकबंदी और राजस्व लेखपाल के दोनों के लिए भर्ती कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहें। इसके अलावा अगर आप घर बैठे फ्री में बैंक, पुलिस, एसएससी, रेलवे, एयरफोर्स, एनडीए, पॉलिटेक्निक, जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी करना चाहते हैं

चुनाव की तैयारी में सरकार : छात्रो को लैपटॉप देने का किया ऐलान जानें किसे मिलेगा सरकारी तोहफा

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतियोगी छात्रों के लिए निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए जाने के संबंध में शुक्रवार को भागीदारी भवन, लखनऊ में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के. रविन्द्र नायक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। के. रविंद्र  नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत अध्ययनरत अभ्यर्थियों को बेहतर शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और वे विभिन्न पदों पर चयनित होने के लिए सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ऐसे अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हों, उन्हें निःशुल्क टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क टैबलेट के लिए अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस अवसर पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा भागीदारी भवन में संचालित कोचिंग संस्थान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बेहतर शिक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक

आईये जानते है जौनपुर की मूली सहित पूर्वांचल के जिलों की सब्जियां और फ्लो का स्वाद अब चलेंगे विदेशी, सरकार की क्या है तैयारी

Image
बनारसी लंगड़ा आम, गाजीपुर का परवल, सोनभद्र की हरी मिर्च, जौनपुर की मूली तथा अमरोहा के आम तथा सब्जी का स्वाद अब दुनियां में कई देशों के लोग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों की आय में इजाफा करने के लिए वाराणसी तथा अमरोहा में बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड पैक हाउस के जरिए संभव होगा। इन इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। इन इंटीग्रेटेड पैक हाउस के शुरू होने पर वाराणसी के समीप वाले 13 जिलों और अमरोहा से नजदीक के सात जिलों के किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। यहीं नहीं वाराणसी तथा अमरोहा जिले को सब्जी और फल निर्यात नए हब के रूप में भी देश में जाना जाने लगेगा।   यहां बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  बीते साल इन्होने फल-सब्जियों के निर्यात को सुगम बनाने के लिए प्रदेश के दस जिलों में इंटीग्रेटेड पैक हाउस बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। एपीडा (एग्रीकल्चर एण्ड प्रोसेस फूड एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इनको बनाने के लिए आर्थिक सहयोग देने का ऐलान भी किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल बाद शुरू हुई इस कवायद के तहत प्रदेश के ऐस