मैजिक वाहन पर लदे एल्युमीनियम तार तमंचा व कारतूस चोरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थरवई / तार, तमंचा व कारतूस चोर पुलिस टीम की सक्रियता के कारण हुआ हुआ गिरफ्तार। सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल के पर्यवेक्षण में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में थरवई क्षेत्र के पारनडीह निकट एक मैजिक में चोरी के करीब 180 किलोग्राम एल्यूमीनियम के चार बंडल तार साथी अभियुक्त के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त मनोज सोनी जो थाना क्षेत्र मऊआईमा के ग्राम मऊदोसपुर का रहने वाला था जो वर्तमान में थाना फाफामऊ के रंगपुरा में रहता था। पुलिस ने उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर 317 / 2 व 3/ 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें ) 8756586299