Posts

Showing posts from September 19, 2021

शहर में जूआ : कोतवाली पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर फड़ से बरामद कि 04 लाख रुपए, हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद की थाना कोतवाली सदर की पुलिस ने आज छापामारी कर लगभग एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके  पास से दांव पर लगाये चार लाख रूपये बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों सहित सट्टेबाजो में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार आज शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शकर मंडी चौक क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर हाय मोहल्ले में सूरज मौर्य के घर के पीछे बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे है।  सूचना मिलते ही कोतवाल संजीव मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दिया तो 11 जुआरी रंगे हाथ पकड़े गये। फड़ पर तीन लाख 84 हजार 840 रूपये और तास के पत्ते मिले।जमा तलाशी के दौरान 18 हजार 250 रूपये बरामद हुआ। सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।   गिरफ्तार अभियुक्त 1. संतोष कुमार पुत्र लालजी नि0 ईशापुर थाना कोतवाली,जौनपुर। 2. विभाष शर्मा पुत्र स्व0 विजय नि0 उर्दू बाजार थाना कोतवाली,जौनपुर। 3.छविराज पुत्र बनवारी नि0 चकप्यार अली थाना  कोतवाली,जौनपुर। 4. राजेश यादव पुत्र छोटेलाल नि0 कुत्तुपुर  थाना  सरायख्वाजा,जौनपुर। 5. यशपाल पुत्र ह्र

सरकार ने दुर्गा पूजा और पंडाल लगाने की दी अनुमति,जानें क्या रखी है शर्त क्या रहेगी पूजनोत्सव की व्यवस्था

Image
कोरोना पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद सरकार ने नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पंडाल लगाए जाने और रामलीला का मंच सजाने की अनुमति देने का फैसला किया है। इसके लिए आयोजकों को स्थानीय स्तर पर अनुमति लेनी होगी।इसके बाबत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आगामी त्यौहारों शारदीय नवरात्रि व विजय दशमी और चेहल्लुम के मौके पर कानून व्यवस्था और संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।   अवनीश अवस्थी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यह गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने कहना है कि नवरात्रि, विजय दशमी और चेहल्लुम के अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। अवस्थी की ओर से कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति इस शर्त के साथ दी जाए कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। निर्देश में कहा गया है कि मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक, खाली स्थान पर की जाए। मूर्ति

राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव का प्रयास हुआ सफल, कलीचाबाद में गोमती नदी के पुल हेतु 30 करोड़ रूपया स्वीकृत

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार आवास एवं शहरी राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने बताया है कि राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद पर सेतु एवं पहुंच मार्ग के कार्य हेतु रू0 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार की शासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आज की गयी प्रदान कर दी गयी है।  उन्होंने बताया कि उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य हेतु रू0 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उ0प्र0 शासन द्वारा इस कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में रू0 07 करोड़ 48 लाख 33 हजार की धनराशि आवंटित भी की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग क

जो काम विपक्षी दलों ने 67 सालों में नहीं किया उसे देश प्रदेश की भाजपा सरकार ने साढ़े चार साल में कर दिखायाश - उपेन्द्र तिवारी

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार को साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा करने पर आज प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग एवं प्रभारी मंत्री जौनपुर उपेंद्र तिवारी यहां कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जो काम विपक्षी दलों ने 67 सालों में  नहीं कर सकी थी उसे साढ़े चार साल में मोदी और योगी जी की सरकार ने कर दिखाया है।  सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जौनपुर में विगत साढ़े चार वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों में कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत 24757 युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। सेवायोजन विभाग द्वारा कुल 5560 लाभार्थियों को प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद जौनपुर में 5719 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद जौनपुर में 13 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, 01 व्यायाम प्रशिक्षक, 05 प्रान्तीय रक्षक दल जवानों की नियुक्ति सरकार

गणेश भगवान की प्रतिमा विसर्जित करने गये पांच लोंगो की नदी में डूबने से मौत,कस्बे में मातमी सन्नाटा

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में आज रविवार को बड़ा हदसा हो गया है गणेशोत्सव के पश्चात आज कल्याणी नदी में मूर्ति विसर्जन करने गये पांच युवक पानी में समा गये जिसके कारण परिवार सहित मुहल्ले में कोहराम मचा हुआ है।  मिली खबर के अनुसार आज दिन में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गए 5 लोग कल्याणी नदी में डूब गए। इनके डूबने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से पांचों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैं। बताया जा रहा है कि नदी के पानी में बहाव तेज होने के कारण डूबे हुए लोंगो की तलाश में भी दिक्कतें हो रही है। मसौली थाना क्षेत्र के सहादत गंज कस्बा के रहने वाले नारायणधर पांडेय, हरिश्चन्द्र, नीलेश पटवा, मुन्नी पटवा पत्नी मदन, धर्मेंद्र कश्यप व सूरज पटवा शामिल हैं। लापता होने वालों में मुन्नी व सूरज मां-बेटा बताये जा रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल व्याप्त हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश करवा रही है लेकिन अभी तक किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

20 सितम्बर को मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जानने के लिए देखे कार्यक्रम का प्रोटोकॉल

Image
जौनपुर। आगमी चुनाव के मद्देनजर जनपद के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा में 20 सितम्बर सोमवार को जौनपुर आ रहे मुख्यमंत्री का आगमन होगा पूरा जिला प्रशासन से लेकर भाजपा सरकार के मंत्री सहित सभी पदाधिकारी व्यवस्था में लगे हुए है आज तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा चुका। मुंगराबादशाहपुर स्थित सार्वजनिक इन्टर कालेज का परिसर अब सुरक्षा व्यस्था की कस्टडी में हो गया है।  मुख्यमंत्री के आगमन पर मिनट टू मिनट कार्यक्रम निम्नवत है। 

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के चलते प्रयागराज जाने और आने वाले वाहनो का रूट बदला,जानें किस रास्ते चलेंगे सभी वाहन

Image
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम 20 सितंबर 2021 को सार्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में है जिसके क्रम में मुंगराबादशाहपुर कस्बे की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है, जिसमें प्रयागराज से जौनपुर जाने वाले समस्त वाहन बरना तिराहे से जंघई मछलीशहर होते हुए जौनपुर जाएंगे, इसी तरह जौनपुर से प्रयागराज जाने वाले समस्त वाहन मछलीशहर वाया जंघई-बरना होकर प्रयागराज जाएंगे। जौनपुर से प्रतापगढ़ जाने वाली समस्त वाहन सतारिया तिराहे से बाईपास होकर प्रयागराज जाएंगे। सुजानगंज-मछलीशहर एवं जंघई रोड की ओर से जनसभा में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन के पार्किंग की व्यवस्था मंडी समिति स्थल मुंगराबादशाहपुर में की गई है। प्रयागराज-तरहटी की ओर से जनसभा में सम्मिलित होने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन तरहटी चौराहा के निकट नवीन पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जाएगा। प्रयागराज की ओर से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन सटवा तिराहा पर खड़ा किया जाएगा। मुंगराबादशाहपुर

आशादीप हास्पिटल में कार्डियोलॉजी शिविर में हुई मरीजों की जांच, दिल का दौरा के प्रति रहें सावधान

Image
जौनपुर । जनपद वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब दि ल की  बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें बड़े सेंटर नहीं दौड़ना पड़ेगा।अब आपके आपने शहर के डाक्टर जो की मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में कार्यरत वरिष्ठ एवं सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ गणेश सेठ (डीएम कार्डियोलॉजी) प्रत्येक माह के  तीसरे रविवार को  हर महीने आशादीप हॉस्पिटल अहियापुर मोड़ ,सदर जौनपुर  में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।  अभी तक जौनपुर  वासियों को इन बीमारियों के परामर्श एवं इलाज के लिए लखनऊ या दिल्ली जाना पड़ता था। अब से स्वास्थ्य परामर्श सेवा हर महीने उपलब्ध रहेगी।   आज आशादीप हास्पिटल अहियापुर पर निःशुल्क कार्डियोलॉजी शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 224 लोगों की जांच किया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला व विशिष्ठ अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, ने किया। अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डा मनमोहन श्रीवास्तव ने किया।  डॉ. वी. एस. उपाध्याय ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि वाराणसी मंडल का मुख्यालय होने की वजह से जौनपुर व आसपास के ज़िलों के मरी

प्रदेश में सरकार चला रही है तबादला एक्सप्रेस कई जिलो के सिटी मैजिस्ट्रेट बदले गये

Image
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हैं वैसे वैसे तबादला एक्सप्रेस को तेज करते हुए अपने चहेतो को जिलो में तैनाती कर रही है। इसी क्रम में कल शनिवार की देर रात को पीसीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबादलों को मंजूरी दे दी है। इतना ही आज कानपुर सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों को हटाने की तैयारी है।  शनिवार को देर रात कई जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम इधर से उधर किए गए हैं। शासन ने 28 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। चुनाव के मद्देनजर अफसरों की तैनाती में बदलाव किया जा रहा है। 

स्वास्थ्य जीवन के लिए नियमित करें ध्यान और प्राणायाम- अचल हरीमूर्ति

Image
योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से प्रत्येक जनपद में योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करके अधिक से अधिक योग शिक्षक बनाये जाने के उद्देश्य के तहत पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति का दो दिवसीय प्रवास जनपद दवरिया में है। आज रविवार को प्रातःकालीन योग सत्र के दौरान श्री गांधी जी इण्टरमीडिएट कालेज महुआपाटन में योगाभ्यास कराते हुए बताया कि आज ऐसी परिस्थितियां बन चुकी हैं कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास करना ही चाहिए। योगाभ्यास के क्रियात्मक अभ्यासों में योग के मौलिक सिद्धांतों को बताते हुए विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों को बताकर उनसे होनें वाले लाभों को बताया गया जिसमें योगिक जागिंग, सूर्य-नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन और भुजंगासनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम,भस्त्रिका, भ्रामरी तथा उद्गगीथ प्राणायामों के साथ अग्निसार और नौलिक्रियाओं का अभ्यास कराते हुए उनसे होनें वाले लाभों को भी बताया गया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अवधेश सिंह नें बताया की सर्वोत्तम स्वास्थ्य के लिए योग एक

24 साल पहले हो चुकी मौत, अब हत्या के एक मामले में नोटिस, परिजन लगा रहें कोर्ट का चक्कर

Image
वाह क्या न्यायालय है मृतक को अदालत में तलब करने का फरमान जारी कर दिया है जी हां  कभी-कभी अदालत द्वारा ऐसे भी हैरत अंगेज फरमान जारी हो जाते है कि परिवार के लोग संकट में पड़ जाते हैं। ताजा मामला फूलपुर के पूर्व प्रधान आशा प्रसाद का है, जिनकी अक्टूबर 1997 में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुत्यु के 24 वर्ष बाद पूर्व ग्राम प्रधान के घर उसके नाम से पुलिस द्वारा न्यायालय का समन पहुंचने से परिवार के लोग सकते में आ गए। बताते हैं कि फूलपुर के ग्राम प्रधान रहे आशा प्रसाद जायसवाल की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह अपने कपड़े की दुकान पर बैठे थे। मृत ग्राम प्रधान को एक हत्या के मामले में साक्षी बनाया गया था। उक्त मुकदमे की सुनवाई के तहत अंतिम अवसर देते हुए 16 सितंबर तक उपस्थित होने का न्यायालय ने आदेश दिया है। फूलपुर पुलिस के सिपाही शुक्रवार को समन लेकर मृत पूर्व ग्राम प्रधान के घर पहुंचे तो उनके पुत्र जितेंद्र जायसवाल ने 24 वर्ष पूर्व पिता की मौत का हवाला देते हुए समन लेने से इनकार कर दिया, लेकिन पुलिसकर्मी कहां मानने वाले है परिवार को मृतक का समन जबरन पकड़ा कर चले गये।

इस वर्ष पितृ पक्ष जानें कैसे होगा 16 दिवस का, ज्योतिषाचार्यो की क्या है राय

Image
इस बार आश्विन कृष्ण पक्ष में तृतीया की वृद्धि होने से 23 और 24 सितंबर को भी पितृ पक्ष की तिथि का मान रहेगा। 21 सितंबर की भोर 4:48 बजे लग रही प्रतिपदा इस बात 22 सितंबर की भोर 5:07 बजे तक रहेगी। वैसे तो सनातन धर्म में पितर ऋण तीन ऋणों में प्रमुख माना जाता है। पितरों को देव की मान्यता है और उन्हें समर्पित आश्विन मास का कृष्ण पक्ष पितृ पक्ष कहा जाता है। यह पखवारा 21 सितंबर से शुरू हो रहा है। आश्विन कृष्ण प्रतिपदा तिथि 21 सितंबर की भोर 4:48 बजे लग रही है जो 22 सितंबर की भोर 5:07 बजे तक रहेगी। पितृ पक्ष की समापन छह अक्टूबर सर्वपैत्री अमावस्या पर पितृ विर्जसन से होगा। इस बार खास यह है कि आश्विन कृष्ण पक्ष में तृतीया तिथि की वृद्धि हो रही है जो 23 और 24 सितंबर को भी रहेगी। इससे पितृ पक्ष 16 दिनों का होगा। ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार सनातन धर्म में किसी पक्ष का आरंभ उदया तिथि अनुसार माना जाता है। वहीं श्राद्ध-तर्पण का समय दोपहर में होता है। शास्त्रों में मनुष्यों के लिए देव, पितृ, ऋषि तीन ऋण बताए गए हैं। जिन माता-पिता ने हमारी आयु-आरोग्यता, सुख-समृद्धि में अभिवृद्धि के

बैष्णो देवी की यात्रा करनी है तो कर ले यह तैयारियां अन्यथा होगी परेशानियां

Image
आने वाले 3 अक्टूबर 2021 से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं, जिसे देखते हुए वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना वायरस को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी नियमों को जान लें। इन नियमों की अनदेखी करने पर आपको यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है। अगर आप वैष्णो देवी यात्रा पर जाने का प्लान रहे हैं, तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस यात्रा पर उन्हीं तीर्थयात्रियों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके साथ ही आपके फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन होना जरूरी है। कोरोना टेस्ट जरूरी केवल उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति होगी जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। आपके पास फेस मास्क जरूर होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर से बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड एंटीजेन टेस्ट करवाना होगा। जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी

25 हजार रुपये में अंगूठा छाप को बनाते थे डाक्टर, लखनऊ में तीन गिरफ्तार-सरगना की तलाश जारी

Image
डाक्टर बनने के लिए जहां युवा नीट की परीक्षा पासकर एमबीबीएस पढ़ाई में पांच साल लगाते हैं और पढ़ाई से लेकर फीस में लाखों रुपये खर्च करते हैं। वहीं, राजधानी की चिनहट पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए जालसाज गिरोह के तीन सदस्य अनपढ़ और अंगूठा टेक लोगों को 25 हजार रुपये में फर्जी डिग्री देकर डाक्टर बना देते थे। इतना ही नहीं यह लोग यूपी बोर्ड 10वींं और 12वीं की मार्कशीट के साथ ही उच्च शिक्षा से संबंधित अन्य कार्यक्रमों के फर्जी दस्तावेज बनवाते थे। 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के लिए 10-15 हजार रुपये लेते थे। गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, बिहार और मध्यप्रदेश तक फैला था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को फैजाबाद रोड चिनहट तिराहे के पास से पकड़ा है। पूछताछ में गिरोह का राजफाश हुआ।तीनोंं आरोपितों को जेल भेज दिया, जबकि सरगना समेत अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। गलत तरीके से कमाए रुपयों से यह लोग महंगे शौक पूरे करते थे। इनकी हुई गिरफ्तारी :  मनीष प्रताप सिंह निवासी मथुरा वृंदावन, राजपुर, यहां पुराना किला हुसैनगंज में रहता था गोविंद अग्रवाल निवासी नोए

फर्जी एसडीएम शाहगंज बन कर फोन करने वाले का जानें कैसे हुआ खुलासा, युवक गिरफ्तार

Image
फर्जी वाड़े का खेल अब केवल कागजो तक सीमित नहीं रह गया है, फर्जी अधिकारी बन कर अब रोब गांठने का भी नया खेल साभने आने लगा है। बीते दिवस एक व्यक्ति फर्जी शाहगंज एसडीएम बन कर थाना रानी गंज को फोन मिलाया और जानते है क्या कहा है । मैं शाहगंज एसडीएम बोल रहां हूं, फैसल नाम के युवक को क्यों बैठा रखे हो। उसे जल्द छोड़ दो। अन्यथा ठीक नहीं होगा। जब मन चाहे तब किसी न किसी को थाने लाकर बैठा लेते हो। शुक्रवार की रात एक व्यक्ति ने फर्जी एसडीएम बनकर पुलिस को धमकाया। छानबीन के बाद पुलिस उसे घर से उठा लाई।  रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरेगोलिया निवासी फैसल को संदेह के आधार पर पुलिस शुक्रवार को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। देर रात सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी और रानीगंज थानाध्यक्ष मातहतों के साथ बैठक कर रहे थे। तभी रानीगंज थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसडीएम शाहगंज बताया। उसने कहा कि फैसल को क्यों बैठा रखे हो। उसे जल्दी छोड़ दो। कभी भी किसी को उठा लाते हो। हर व्यक्ति अपराधी नहीं होता। थानाध्यक्ष कुछ बताने की कोशिश करते तभी वह धमकाने वाले अंदाज में बात करने लगा।