आयुक्त एवं आईजी ने की विधानसभा उपचुनाव की तैयारियो की समीक्षा निष्पक्ष चुनाव का वादा
जौनपुर। आयुक्त मंडल वाराणसी दीपक अग्रवाल तथा आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा द्वारा 367-मल्हनी विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शहरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा तथा क्षेत्रधिकारियों एवं विधानसभा मल्हनी के अन्तर्गत आने वाले थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयुक्त वाराणसी मंडल ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाए, चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी उत्पन्न नहीं होने दी जाए। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान केंद्रों एवं बूथों का निरीक्षण कर वहां आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण अच्छे से कराया जाए तथा राजनीतिक पार्टियों एवं पोलिंग पार्टियों को जो वोटर लिस्ट सौंपी जाए उसमें समानता रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में वोटरों को वोटर पर्चियां बीएलओ के माध्यम से समय से उपलब्ध कराई जाए तथा ईवीएम तथा वीवीपैट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। ...