Posts

Showing posts from September 1, 2020

पुलिस ने शराब तश्कर की 1.35करोड़ रूपये की सम्पत्ति किया कुर्क

Image
जौनपुर।  थाना केराकत पुलिस ने शराब तश्कर के रूप में आरोपित गोलू उर्फ संतोष यादव एवं  चन्दन यादव निवासी ग्राम पतौरा के मकान जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपए आंकी गयी है को पुलिस ने कुर्क करते हुए सीज कर दिया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपरोक्त दोनों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 14 (1)गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।  इनके द्वारा शराब की तश्करी करके कुर्क की गयी सम्पत्तियों बनायी गयी है इसलिए इसे कुर्क किया गया है। पुलिस द्वारा कुर्की एवं जप्ती करण की कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी ने विधिवत मुनादी करायी गयी और ग्रामीण जनो को सूचित किया गया है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्यवाहियों से अपराध करने वालों में दहशत होगी। लेकिन वास्तविकता यह है की पुलिस की इस तरह की कार्यवाहियों से से अपराधियों की सेहत पर कोई असर नहीं है तभी तो रोज अपराधिक घटनाएं हो रही है ।  

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस अनुसूचित विभाग का प्रदर्शन,पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में आन्दोलन की धमकी

Image
जौनपुर । थाना नेवढिया अंतर्गत सितमसराय चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों के द्वारा महिलाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में अनुसूचित विभाग कांग्रेस का पीड़ित परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर पीड़ित दलित महिला परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम उत्तर प्रदेश अनुसूचित विभाग कांग्रेस के सिपाही प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता डॉक्टर आरसी पांडे,रमाशंकर गौतम, नंदलाल गौतम, श्रीमती सीमा भारती, संदीप सोनकर, अनिल सोनकर, माही सोनकर,चंद्रशेखर, रंजीत अंबेडकर, महेंद्र बेनवंशी,रजनी सोनकर,रूपेंद्र सोनकर सहित द

मुख्यमंत्री का एलान अब साप्ताहिक बन्दी केवल रविवार को शेष सभी दिन दुकानें 9 बजे रात तक खुलेगी

Image
लखनऊ: यूपी में अलग अलग दिनों में होने वाली साप्ताहिक बंदी को अब रविवार को ही एक साथ किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलें। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन में कोविड-19 के एक लाख 49 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर एक लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती, तब तक अधिक से अधिक टेस्टिंग ही इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए टेस्टिंग कार्य में वृद्धि के प्रयास लगातार जारी रखे जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ तथा कानपुर नगर में कोरोना के दृष्टिगत माइक्रो एनालिसिस करते हुए कार्ययोजना बनाकर इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। जनपद लखनऊ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम गठित की ज

योग महोत्सव कार्यक्रम में राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज पूरे देश में अव्वल

Image
स्वयंसेविका शुभ्रा पांडे को वीडियो कॉन्टेस्ट में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड  जौनपुर।  राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं माइंड शेयर के संयुक्त तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्तर पर 1 जुलाई से 15 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताओं  का  आयोजन किया गया था जिसमें देश के अधिकांशत: राज्यों ने प्रतिभाग किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं, योग, वीडियो, कांटेक्स्ट, गायन, नृत्य, वाद-विवाद, चित्रकला आदि का आयोजन किया गया जिसमें राजा राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर ने योग माहोत्सव कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभाग करने वाले 100 से अधिक कॉलेजों  में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ इसी कॉलेज की स्वयंसेविका शुभ्रा पांडे ने योग वीडियो कांटेस्ट में  स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्राप्त किया!वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिए यह बहुत ही गौरव की बात है! इस प्रतियोगिता को परिणाम की घोषणा राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी  अंशुमाललि शर्मा ने की है! उक्त उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कार्यक्रम समन्वयक  राकेश  कुमार यादव ने कहा कि डॉ संतोष कुमार

पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक ,कुलपति ने उन्हें शलाका पुरुष बताया

Image
जौनपुर। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को शोक सभा आयोजित गई। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह शलाका पुरुष थे। सभी वर्गों के लिए उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। उनका राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन बेदाग़ रहा है।  शोक सभा में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एम के सिंह, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह समेत अन्य उपस्थित रहें। 

किन्नर बन कर नाचने वाले युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर  । जिले  थाना सरपतहां क्षेत्र में बच्चे के जन्म पर किन्नर बनकर बधाई गाने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों  ने बंधक बना लिया। उनकी पिटाई की और फिर सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया। प्रबुद्ध लोगों के हस्तक्षेप पर किसी तरह दोनों को मुक्त किया गया। घटना का  वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, और घटना मे संलिप्त तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।  मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र निवासी दो युवक सोमवार की शाम किन्नर बनकर जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित सुईथाकला गांव में एक व्यक्ति के घर बच्चे के जन्म पर बधाई गाने पहुंचे थे। गाने-बजाने के दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंच गए और दोनों के फर्जी किन्नर होने का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया। लोगों ने स्थानीय क्षेत्र की एक किन्नर को फोन कर उनके बारे में पूछताछ की तो उसने उनके बारे में अनभिज्ञता जताई। बताया कि यह उसका क्षेत्र है, लिहाजा यहां कोई बाहर से नहीं आ सकता। यह सुनते ही लोगों ने किन्नर बने दोनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचा

देश में जीडीपी को जबरजस्त झटका 40 वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट, शून्य से नीचे गयी

Image
सरकार की गलत नीतियों एवं निर्णयों के चलते कोरोना महामारी के बीच घोषित लॉकडाउन के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर को जबर्दस्त झटका लगा है। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक विकास दर में 40 साल में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर शून्य से 23.9 फीसदी नीचे दर्ज की गई। हालांकि सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के कारण अधिकांश आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण यह गिरावट दर्ज की गई है और दूसरी व तीसरी तिमाही के दौरान विकास दर में तेजी दर्ज की जाएगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान कृषि को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में भारी गिरावट दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान विकास दर 5.2 फीसदी थी जबकि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में विकास दर 3.1 फीसदी थी। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र ही विकास दर के लिए संतोषजनक रहा है और कृषि क्षेत्र में विकास दर बीते साल के 3 फ़ीसदी की तुलना में 3.4 फीसदी रही। विनिर्माण के क्

आज पंचतत्व में विलीन होंगे ‘पूर्व राष्ट्रपति’, अंतिम दर्शन के लिए दिग्गजों का जमावड़ा

Image
नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।  सोमवार की शाम उनका निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च ऐंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी सर्जरी की गई थी। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे प्रणब मुखर्जी 7 बार सांसद रहे। परिवार के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन उनके निवास स्थान से होगा। जो 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली  पर आज (01/09/2020) सुबह 11.00 से 12.00 बजे तक किया जा सकेगा। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे। इससे पहले पूरे इलाके को सैनिटाइज कर लिया गया है। सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि  पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान देश भर मे