पुलिस ने शराब तश्कर की 1.35करोड़ रूपये की सम्पत्ति किया कुर्क

जौनपुर। थाना केराकत पुलिस ने शराब तश्कर के रूप में आरोपित गोलू उर्फ संतोष यादव एवं चन्दन यादव निवासी ग्राम पतौरा के मकान जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपए आंकी गयी है को पुलिस ने कुर्क करते हुए सीज कर दिया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपरोक्त दोनों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 14 (1)गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। इनके द्वारा शराब की तश्करी करके कुर्क की गयी सम्पत्तियों बनायी गयी है इसलिए इसे कुर्क किया गया है। पुलिस द्वारा कुर्की एवं जप्ती करण की कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी ने विधिवत मुनादी करायी गयी और ग्रामीण जनो को सूचित किया गया है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्यवाहियों से अपराध करने वालों में दहशत होगी। लेकिन वास्तविकता यह है की पुलिस की इस तरह की कार्यवाहियों से से अपराधियों की सेहत पर कोई असर नहीं है तभी तो रोज अपराधिक घटनाएं हो रही है ।