Posts

Showing posts from March 6, 2024

चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिको की नही कटेगी ड्यूटी,प्रशिक्षण न लेने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना है।  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त होर्डिगं, पोस्टर उतरवाने के सम्बन्ध में तैयारी कर ले।  उन्होने सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा ,छाया व पानी,शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पीडी जयकेश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के सम्बध मे प्रशिक्षण कैलेंडर बनाकर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण न लेने वालों की सूचना दे। जिनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी में डिस्पैच और रवानगी स्थल बनाया जाएगा, जिसक

वृक्षारोपण ही पर्यावरण को सुंदर बनता है - समीर अहमद

Image
प्राकृति स्वच्छ बनाना हम सब का संकल्प - डॉ कमर अब्बास जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन विषय पर्यावरण एवं प्राकृति पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर युवा समाजसेवी समीर अहमद रहे एवं विशिष्ट अतिथि रुबीना एवंम सबरीना रशीद रही मंच पर मौजूद अतिथियों का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने स्वागत एवं अभिनंदन किया मुख्य अतिथि समीर अहमद ने कहा पर्यावरण को बचाना हम सब का लक्ष्य है राष्ट्रीय सेवा योजना हम सब या प्रेरणा देता है भारत में सबसे सुंदर प्राकृति की जन्नत जम्मू कश्मीर को कहा जाता है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा पर्यावरण हमारे जीवन को शुद्ध एवं स्वच्छ बनता है हम सबका यह संकल्प होना चाहिए एवंम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयास से वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर डॉ कमर अब्बास ने कहा भोजन से हमें 10 प्रतिशत एवं प्राकृतिक से हमें 90 प्रतिशत ऑक्सीजन प्राप्त होता है हम सबको यह संकल्प

प्रवेश हेतु पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  ने परिसर में चलने वाले समस्त पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट)  सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमबीए सहित विभिन्न स्नातक (यूजी), डिप्लोमा और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट का आयोजन करता है। इच्छुक अभ्यर्थी वीबीएसपीयू पीयूसीएटी 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट- vbspu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एक मार्च से शुरू हो गया है। इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी, बीए, बीकाम, बीए एलएलबी आनर्स (फाइव इयर इनटीग्रेटेड कोर्स), बीए (जनसंचार, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र), बीसीए, बीबीए, बीटेक, एमएससी, एमए, एमबीए, एमसीए, एमए जनसंचार, एमटेक, डिप्लोमा इन फार्मेसी, मेकिनिकल इंजीनियरिंग, पीजी डिप्लोमा इन जेंडर वूमेन स्टडी, ट्रासलेशन के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

पार्टी की रीति-नीति सरकार के किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच मे जाएगे : कृपाशंकर सिंह

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए घोषित लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह आज बुधवार 06 मार्च को होटल रिवर व्यू में मीडिया से बात करते हुए सहयोग की अपेक्षा किया और कहा कि शीर्ष नेतृत्व के  प्रति आभार व्यक्त करता हू कि उन्होंने हम जैसे कार्यकर्ता को जौनपुर का सेवा करने का अवसर प्रदान किया।पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ताओं के बल पर और देव तुल्य जनता के विश्वास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम पर विश्वास किया है। मै उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पार्टी की रीति-नीति सरकार के किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच मे जाएगे मुझे पूर्ण विश्वास है कि अबकी बार फिर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री और अपने इस सेवक को सांसद बनायेंगे। उन्होनेषकहा कि अबकी बार भाजपा की 400 सौ सीट के साथ एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी जिसमे से जौनपुर का भी एक सीट का योगदान रहेगा इस बाबत बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं और विकसित भारत का विजन लेकर प्रत्येक बूथों पर चर्चा करेंगे  विकसित भारत का विजन लेकर गांव, मजारों,

साढ़े बाइस करोड़ रूपये कि तीन परियोजना का शिलान्यास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव जी ने किया

Image
जौनपुर। चौकिया से आरा तक सम्पर्क मार्ग का चौडीकरण और सुदर्रीकरण किया जायगा 12 किलोमीटर के इस सड़क मार्ग निर्माण में 19 करोड़ 75 लाख रूपये खर्च होगा। आज इस परियोजना का शिलान्यास प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  गिरीश चंद्र यादक जी ने किया इसके आलावा नाबार्ड आर. आई. डी. एफ...29 योजना के अंतर्गत दो और परियोजना का शिलान्यास किया। पहली परियोजना सिद्दीकपुर जमुहायी मार्ग राजपत नगर सम्पर्क मार्ग मध्य नाले पर बॉक्स कलवट पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया। इस परियोजना के निर्माण में 1 करोड़ 84 लाख रूपये खर्च होगा। दूसरी परियोजना ग्राम सैदपुर गढ़ऊर के मध्य नाले पर बॉक्स कलवर्ट पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना में 60 लाख रूपये खर्च होगा। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मत्री ने कहा कि मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जितना विकास का कार्य हुआ है उतना विकास पिछली सरकारे 60 वर्षो में नहीं कर पायी आज पुरे विश्व कि निगाहेँ भारत ओर है आज का भारत शक्तिशाली और समृद्धिशाली है। इससे पहले हमारे देश कि इमेज भ्रष्टाचार और धोटालो कि थी।  आज

बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके साथी को सात साल की सजा और 50 -50 हजार रुपए का जुर्माना

Image
जौनपुर। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के मैनेजर मुजफ्फरनगर के मूल निवासी अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में उपर जिला जज चतुर्थ एवं एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश  शरद चन्द त्रिपाठी ने आज बुधवार 06 मार्च को सजा के विन्दु पर बहस सुनने के पश्चात जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके साथी संतोष विक्रम सिंह को घारा 364, 386, 504 और 120 बी के अपराध का दोषी मानते हुए अपने फैसले में 07 साल कारावास और 50- 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।  न्यायधीश ने अपने फैसले में यह भी कहा कि जुर्माना न जमा करने पर  दो माह और कारावास में रहना होगा। इस सजा के साथ अब यह भी सुनिश्चित हो गया कि पूर्व सांसद अब कभी भी वर्तमान नहीं बन सकेंगे यानी धनंजय सिंह के राजनैतिक सफर का अन्त यहीं पर हो गया है। हलांकि नियम है कि सजा भुगतने के 06 साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध रहेगा।  फैसले के दिन दीवानी न्यायालय पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गई थी कई थानो की पुलिस और अधिकारी सुबह दस बजे से दीवानी न्यायालय के चप्पे चप्पे पर तैनात रहे है। यहां बता दे कि इस मु

धनंजय सिंह पर लगे आरोप को दोष सिद्ध करते हुए न्यायधीश ने जानें क्या दिया तर्क, सजा पर आज आयेगा फैसला

Image
जौनपुर।नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का करीब तीन साल दस महीने पहले अपहरण कराने, रंगदारी मांगने और गालीगलौज कर धमकाने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और सहयोगी संतोष विक्रम सिंह को एडीजे चतुर्थ (एमपी-एमएलए) शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत ने दोषी पाया है। अदालत बुधवार को मामले में सजा सुनाएगी।अदालत ने धनंजय और संतोष विक्रम को दोष सिद्ध वारंट बनाकर जिला जेल भेज दिया है। अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि मामले का अभियुक्त पूर्व सांसद है। उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका क्षेत्र में काफी नाम है, जबकि वादी मात्र सामान्य नौकर है। ऐसी स्थिति में वादी का डरकर अपने बयान से मुकर जाना अभियुक्त को कोई लाभ नहीं देता है, जबकि मामले में अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य मौजूद हों। मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण, रंगदारी और अन्य धाराओं में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम सिंह और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभिनव सिंघल का आरोप था कि संतोष विक्रम सिंह और अन्य दो लोग पचहटिया स्थित साइट पर आए थे। वहां