चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिको की नही कटेगी ड्यूटी,प्रशिक्षण न लेने वालो के खिलाफ होगी कार्रवाई - डीएम जौनपुर
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की तैयारियों को लेकर बैठक करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरान्त होर्डिगं, पोस्टर उतरवाने के सम्बन्ध में तैयारी कर ले। उन्होने सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा ,छाया व पानी,शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पीडी जयकेश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के सम्बध मे प्रशिक्षण कैलेंडर बनाकर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण न लेने वालों की सूचना दे। जिनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल यूनिर्वसिटी में डिस्पैच और रवानगी स्थल बनाया जाएगा, जिसक