Posts

Showing posts from March 20, 2020

पीएम की अपील पर जनता कर्फ्यू के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन

Image
       जौनपुर।  देश के प्रधानमंत्री द्वारा गत 18 मार्च 2020 को कोरोना को लेकर देश वासियों को दिये गये संदेश के क्रम में जनपद जौनपुर का जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है  और ज़िले के सभी नागरिकों से अपील है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए मानसिक रूप से हम सब तैयार रहे  और यह सुनिश्चित करें कि उस दिन हम सभी लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर के रात्रि 9:00 बजे तक अपने अपने घरों में रहेंगे, बाहर नही निकलेंगे। कोरोना  वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन ही एक बचाव का रास्ता है। हम सब यह  आने वाले समय में सुनिश्चित करें कि एक दूसरे से हाथ न मिलाए स्पर्श न  करें, दूर से नमस्कार करें और समय-समय पर अपने हाथों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार धोते रहे व आवश्यकतानुसार मास्क  का उपयोग करें ।अगर कोई वायरस पीड़ित संदिग्ध व्यक्ति हो तो उसकी जानकारी जिले में स्थापित कंट्रोल रूम में अवश्य दी जाए क्योंकि वह हजारों लोगों को वायरस फैला सकता है सकता है।  हम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना पड़ेगा। सभी संगठनों से अपील है कि 22 तारीख को अपने

अखिलेश के अपमान का बदला चुनाव में लेगी जनताः लाल बहादुर यादव

Image
सपाजनों ने काली पट्टी बांध करके मनाया अपमान दिवस  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता काली पट्टी बांध करके विरोध जताया। श्री यादव ने बताया कि 20 मार्च 2017 को समाजवादी सरकार के जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नहीं, बल्कि इस देश के किसान, गरीब, नौजवान, व्यापारी आदि को अपमानित करने का काम किया था। उसी को लेकर आज सारे हमारे बूथ से लेकर जिले भर के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जहां कहीं भी थे, काली पट्टी बांधकर 20 मार्च को अपमान दिवस के रूप में मनाने का काम किया। न कोई सभा किया और न ही कोई कार्यक्रम किया। आज जिस तरह समाज के सारे लोगों ने काली पट्टी बांध करके यह साबित कर दिया कि योगी सरकार ने जो अपमान अखिलेश यादव का किया था, आने वाले समय में उस अपमान का बदला अपने वोट से दिया जायेगा। वहीं उन्होंने अपील किया कि इस समय देश की जो परिस्थिति कोरोना वायरस के वजह से बनी हुई है, हम लोगों को बचना है और समाज में लोगों को भी

प्रदेश की सरकार ने तीन साल में प्रदेश में बहाई विकास की गंगा - उपेन्द्र तिवारी प्रभारी मंत्री

Image
       जौनपुर। जब पूरा देश कोरोना के दहशत में है और केन्द्र एवं प्रदेश सरकारें  देश में धारा 144 लगा कर एक भी स्थान पर भीड़ इकट्ठा न होने की हिदायत दे रही है ।वहीं पर  प्रदेश सरकार के  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज, उ प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेन्द्र तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में      जनपद के बड़  संख्या में पत्रकारों को इकट्ठा करके  उत्तर प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सरकार के कार्यो को गिनाया और दावा किया कि तीन साल में प्रदेश की सरकार ने विकास की गंगा बहाया है ।        सरकार द्वारा तैयार किये गये 20 पेज के कथित विकास पत्र को लगभग 45 मिनट तक बिना कामना पुलिस्टाप के पढ़ते हुए सरकार का  गुणगान किया वहीं पर जब मीडिया के लोगों जनपद में चल रही परियोजना मेडिकल कॉलेज के निर्माणरूकने के संदर्भ में सवाल किया तो मंत्री जी गोल मोल बात बनाते नजर आये।  इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सरकार के गुणगान में  कहा कि जो काम आजादी के 60-65 सालों के इतिहास में नहीं हुआ वह काम  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी ने 03 सालों में कर दिखाया है। यह पहली ऐसी सरकार है जो