पीएम की अपील पर जनता कर्फ्यू के लिए सक्रिय हुआ प्रशासन

जौनपुर। देश के प्रधानमंत्री द्वारा गत 18 मार्च 2020 को कोरोना को लेकर देश वासियों को दिये गये संदेश के क्रम में जनपद जौनपुर का जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और ज़िले के सभी नागरिकों से अपील है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिए मानसिक रूप से हम सब तैयार रहे और यह सुनिश्चित करें कि उस दिन हम सभी लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर के रात्रि 9:00 बजे तक अपने अपने घरों में रहेंगे, बाहर नही निकलेंगे। कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन ही एक बचाव का रास्ता है। हम सब यह आने वाले समय में सुनिश्चित करें कि एक दूसरे से हाथ न मिलाए स्पर्श न करें, दूर से नमस्कार करें और समय-समय पर अपने हाथों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार धोते रहे व आवश्यकतानुसार मास्क का उपयोग करें ।अगर कोई वायरस पीड़ित संदिग्ध व्यक्ति हो तो उसकी जानकारी जिले में स्थापित कंट्रोल रूम में अवश्य दी जाए क्योंकि वह हजारों लोगों को वायरस फैला सकता है सकता है। हम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर...