Posts

Showing posts from December 2, 2020

अपने गांव के विकास को भूल गये है सांसद गोरखपुर रविकिशन बबुआ

Image
जौनपुर। नेता हो अथवा अभिनेता हो जब वह उचाईयों पर पहुंच जाये और शक्तिवान बन जाये तब की दशा में यदि वह अपने जन्म स्थली को विसरा दे तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि वह समाज के प्रति कितना समर्पित हो सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर के तहसील केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम बिसुई बराई के मूल निवासी एवं लगभग दो दशक से भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार तथा वर्तमान में गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन की जो फिल्म स्टार बनने से लेकर सांसद बनने तक जन्मभूमि के माटी का कर्ज उतारने का दावा कई बार किया लेकिन आज तक उनके दावे साकार होते नहीं नजर आये हैं।  यहां बतादे कि जब रविकिशन भोजपुरी फिल्मी दुनियां में बड़ा नाम बन कर उभरे तो जौनपुर स्थित अपने गांव आने पर मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया था कि अब हम इतना पैसा कमा रहा हूँ कि अपने गांव के माटी का कर्ज ई बेटा यानि रविकिशन जरूर उतार देगा। गांव को पक्की सड़क, पानी, बिजली और शहर कस्बों में मिलने वाली सुविधाओं से लैंस करने का काम करूंगा ताकि हमार गांव खुशहाल रहे यहाँ पर कल कारखाने लगवाने के लिए उद्योग पतियों से बात किया जायेगा। 

दस दिन से गायब महिला बच्चों का पता लगाने में पुलिस बरत रही है लापरवाही

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र स्थित खेतरपाल गांव की निवासीनी सुमन पाल (28 वर्ष) पत्नी मनोज पाल अपने दो बच्चों यश पाल (7 वर्ष) एवं अंश पाल (5 वर्ष) के साथ विगत एक सप्ताह से अधिक समय से गायब है लेकिन आरोप है कि पुलिस इसे गम्भीरता से नहीं ले रही है।  परिजनों के अनुसार पिछले 23 नवम्बर को बच्चों को दवा लेने के लिए  वह खुज्झी मोड़ गयी थी जिसके बाद वह लापता है। लगभग सभी सगे-सम्बन्धियों, पड़ोसियों आदि के यहां खोजबीन किया गया लेकिन महिला सहित बच्चों का कुछ पता नहीं चला।  बीते 25 नवम्बर को सुमन के पति मनोज द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है परंतु समाचार लिखे जाने तक उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।  ऐसे में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा होता है? लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि क्या गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज भर करना ही पुलिस का कार्य है या खोजबीन भी करेगी? जो भी हो पुलिस की कार्यशैली से जन मानस में खासा गुस्सा पुलिस के प्रति व्याप्त है। 

भारतीय जनता पार्टी का मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान की बैठक हुई सम्पन्न

Image
  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी और मतदाता प्रमुख की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सन्तबख्स सिंह ने बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवाओं को वोटर बनाये तथा उनको पार्टी से जोड़ने की अपील करें उन्होंने आगे कहा कि पिछली बार हमारे कई प्रत्याशी बहुत कम अंतर से हारे थे इसलिये अपने कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर कम से कम 25 नये वोटर जोड़े  ताकि अपना जो लक्ष्य है प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार वोटर नया बनाना है वो पूरा हो जाये। बैठक को अध्यक्षीय भाषण देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि 15 जनवरी तक नए मतदाता बनाए जाने हैं। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को फार्म भराकर मतदाता बनवाएं और यह कार्यक्रम मंडल, सेक्टर व बूथ स्तर तक आयोजित कर नए मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएं। बैठक का संचालन मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान की जिला संयोजक पीयूष गुप्ता ने की और

दिल्ली में भूकंप के झटके से कांप उठा जन मानस

Image
नई दिल्ली: साल 2020 महामारी और प्राकृतिक आपदाओं का साल रहा। एक ओर कोरोना का आतंक तो दूसरी और भूकंप की कंपन ने लोगों की दहशत को बढ़ा दिया। इसी कड़ी में आज बुधवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। हालंकि रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम रही और किसी तरह के नुकसान की स्थिति नहीं बनी, लेकिन बार बार भूकंप के झटकों के आने से वैज्ञानिकों की चिंता जरूर बढ़ती जा रही है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। भूकंप का केंद्र दिल्ली के सटे गाजियाबाद को बताया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में भी भूकंप आया था। यहां हरिद्वार जिले में मंगलवार को सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। भूकंप की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने की है। हालाँकि इसके केंद्र के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं इसी तरह की जान माल के नुकसान की भी जानकारी नह