अपने गांव के विकास को भूल गये है सांसद गोरखपुर रविकिशन बबुआ
जौनपुर। नेता हो अथवा अभिनेता हो जब वह उचाईयों पर पहुंच जाये और शक्तिवान बन जाये तब की दशा में यदि वह अपने जन्म स्थली को विसरा दे तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि वह समाज के प्रति कितना समर्पित हो सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर के तहसील केराकत क्षेत्र स्थित ग्राम बिसुई बराई के मूल निवासी एवं लगभग दो दशक से भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार तथा वर्तमान में गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन की जो फिल्म स्टार बनने से लेकर सांसद बनने तक जन्मभूमि के माटी का कर्ज उतारने का दावा कई बार किया लेकिन आज तक उनके दावे साकार होते नहीं नजर आये हैं। यहां बतादे कि जब रविकिशन भोजपुरी फिल्मी दुनियां में बड़ा नाम बन कर उभरे तो जौनपुर स्थित अपने गांव आने पर मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया था कि अब हम इतना पैसा कमा रहा हूँ कि अपने गांव के माटी का कर्ज ई बेटा यानि रविकिशन जरूर उतार देगा। गांव को पक्की सड़क, पानी, बिजली और शहर कस्बों में मिलने वाली सुविधाओं से लैंस करने का काम करूंगा ताकि हमार गांव खुशहाल रहे यहाँ पर कल कारखाने लगवाने के लिए उद्योग पतियों से बात किया जाये...