Posts

Showing posts from June 6, 2020

जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर का पीयू के कुलपति पर सोसल वार

Image
 जौनपुर । जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के बयान पर सोसल मीडिया के माध्यम से पलटवार किया है, जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा गया है कि अखबारों में कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रोफेसर आर.आर. यादव का एक बयान छपा है कि: "पीयू में इधर किसी तरह की न तो नियुक्ति की गई है और ना ही लिफाफा खोला जा रहा है" जिलाध्यक्ष कांग्रेस फैसल हसन तबरेज ने कहा कि मैं कुलपति महोदय से पूछना चाहता हूं कि जो सात नियुक्तियां हाल हीं में आपने किया है वह कब की हैं? क्या विधि विभाग में शिक्षक का पद शासन से स्वीकृत है? क्या नियुक्ति के लिए शासन से अनुमति ली गयी है? क्या बिना विज्ञापन के किसी को स्थायी नियुक्ति दिया जा सकता है? क्या विश्वविद्यालय के सभी तदर्थ शिक्षक जो हालिया नियुक्ति पाने वाले लोगो से पूर्व के हैं वे स्थायी शिक्षक हो गये हैं?  एक साल में आपका (कुलपति का) तीन आदेश,एक साल पहले ग्यारह माह की संविदा उसके तीन महीने बाद पांच साल की संविदा और अब उन्हें ही रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में नियमित किया

प्रवासी श्रमिकों को लेकर सरकारो के दावे है हकीकत से काफी दूर - मायावती

Image
लखनऊ। लम्बे समय बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर हमला बोला है । उनका कहना है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर सरकारे जितने दावे कर रही है वह दावे हकीकत से काफी दूर हैं। यूपी सरकार लौटने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों को रोजी-रोटी की व्यवस्था करने के लिए कभी अधिकारी व कभी मंत्रियों के समूह गठित कर रही है, लेकिन उसका सार्थक परिणाम कुछ नहीं निकल पा रहा है। इसलिए उनकी दयनीय हालात पर केन्द्र व राज्य सरकारों को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करके समस्या का समाधान शीघ्र निकालना चाहिए। बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि देश में कोरोना वायरस व लाॅकडाउन के कारण लाखों की संख्या में बेरोजगार व मजलूम बनकर खासकर यू.पी. में अपने घर वापसी करने वालों की उनकी योग्यता के मुताबिक सरकारी रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी, उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं होने से पढ़े-लिखे डिग्रीधारी लोग भी मनरेगा के तहत गढ्ढा खोदने की दैनिक मजदूरी करने को मजबूर हो रहे हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव देश व समाज तथा शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है कि आखिर पढ़ाई किस काम की, जिस

अधिकारी गण प्रवासियों को कड़ाई से 21 दिनों तक क्वारंटाइन कराये,आशा की सूचना पर थानेदार तत्काल सक्रिय हो- डीएम

Image
जौनपुर । जनपद में लगभग ढाई लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आए हैं। इनमें अधिकांश लोग महाराष्ट्र ,मुंबई और गुजरात से आए हैं, जहां कोरोनावायरस संक्रमण सबसे ज्यादा फैला हुआ है। जनपद में जो लोग आए हैं उनकी सैम्पलिंग में भी जनपद के 248 पॉजिटिव केस में 220 मुंबई से आए हुए लोग हैं। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी ने बजरिए विज्ञप्ति दिया है।  उन्हाने बताया कि प्रवासी श्रमिक गांव में होम क्वारेन्टाइन में है ,जो लोग 21 दिन का होम क्वारेन्टाइन अभी तक पूरा नहीं किए हैं उन्हें हर हाल में अपने घर में 21 दिन का होम क्वारेन्टाइन पूरा करना है। यदि किसी प्रवासी श्रमिक में इस अवधि के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण आते हैं तो तत्काल अपने आशा और प्रधान के माध्यम से अस्पताल को सूचित करें, जिससे कि उनका अस्पताल में इलाज कराया जा सके ।         समस्त उपजिलाधिकारी ,क्षेत्राधिकारी खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष/ प्रभारी निरीक्षक से अपेक्षा की गई थी कि 05-05 गांव प्रतिदिन भ्रमण करें और देखें कि कोई भी व्यक्ति जो 21 दिन का होम क्वारेन्टाइन पूरा नहीं कर रहा है तो उन्हे होम क्वारेन्टाइन के नियमों का पालन

मांग: राज्यपाल कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को करें बर्खास्त- अतुल सिंह

Image
 जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति में की गयी भारी धाधली की जांच कर कार्यवाही के लिए सपा नेता अतुल सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किया गया, ज्ञापन के माध्यम से अतुल सिंह मे कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है लेकिन जब से प्रो. राजाराम यादव पीयू के कुलपति बनकर आये है विश्वविद्यालय की गरिमा को आघात पहुचने के साथ-साथ भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है, कुलपति की बौद्धिक योग्यता का प्रत्यक्ष प्रमाणन इसी बात से मिलता है कि वह एक सार्वजनिक मंच से छात्रों को अध्यात्म का पाठ पढ़ाते हुए गलत जानकारी देते है कि प्रभु श्रीराम जी को 12 वर्ष के लिए वनवास हुआ था। पीयू कुलपति राजाराम यादव यही नही रूकते एक महाविद्यालय के छात्र संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होते हुए विश्वविद्यालय के छात्रों को मर्डर का गुरूज्ञान देते है, इनके उपर मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जाता है लेकिन लोक सेवक होने की ढाल इनको  मुकदमें से बचा लेती है। वर्ष 2019 के शोध प्रवे

भारतीय संविधान विश्व का इकलौता संविधान जिसमें है शान्ति का उपबन्ध ---डॉ अखिलेश्वर शुक्ला

Image
                                           दुनिया के देश अपनी विदेश नीति अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित करते हैं। राष्ट्रीय हित सबके अलग-अलग होते हैं। यह उस देश की भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक , आर्थिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक, सैनिक बल , परंपराओं आदि पृष्ठभूमि पर निर्भर करता है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन काल (1885 -1946)में भारतीय नेताओं ने बैदेशिक संबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना प्रारंभ कर दिया था।  इसी दौरान सह अस्तित्व, विश्व शांति ,पड़ोसी से साहचर्य मैत्री के विचार आने लगे थे। कारण था - प्रथम तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में ब्रिटिश साम्राज्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिसमें भारतीय जनधन की अपार हानि हुई थी। राष्ट्रीय आंदोलन काल से ही दमनकारी एवं साम्राज्यवादी नीतियों का विरोध -भारत का बुनियादी सिद्धांत बन गया । अफगानिस्तान, ईरान ,तिब्बत, वर्मा के विरुद्ध ब्रिटिश कार्यवाही से भारत असंतुष्ट था। यही कारण है कि भारतीय संविधान विश्व का इकलौता संविधान है, जिसके चौथे अध्याय में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति का उपबंध किया गया है।                         भारत के

बढ़ते अपराधिक ग्राफ से जनपद वासी दहशत जदा,पुलिस की सेहत पर नहीं कोई असर

Image
जौनपुर।  जनपद में अपराध का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है अधिकारी पुलिस व्यवस्था को चुस्त करने की नसीहत दे रहे है लेकिन उसका कोई असर पुलिस की पुलिसिंग पर नहीं नजर आ रहा है । अपराधी बेखौफ़ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गोलियां चल रही है लूट के साथ महिलाओं की अस्मत तार तार हो रही है। समाज दहशत के साये में आ गया है लेकिन इसका कोई असर पुलिस की सेहत पर नहीं है।  ताजा मामला यह है कि बीते 5 जून 20 को  वाराणसी मंडल के एडीजी  जनपद में आकर पुलिस विभाग के सीओ इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस जनो को बढ़ते अपराध को रोकने की नसीहत दिये मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटे से छोटे मामलों को गम्भीरता से लेने का निर्देश दिया है। एडीजी वाराणसी वापस पहुंचे भी नहीं होगे कि अपराधियों ने थाना नेवढ़िया क्षेत्र के नेवादा गांव के पास  स्वर्ण व्यवसायी  शिवजीत मौर्य को गोलियों से भून कर हत्या कर दिया और जेवरात आदि लूट कर भाग निकले पुलिस बाद में अंधेरे में तीर चलाती नजर आयी उसे अपराधियों के बाबत कोई सफलता नहीं मिली।  इसके पहले खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में पुलिस की लापरवा

लगातार नियमों की अनदेखी एवं अपनी मनमानी करते चले आ रहे है वीसी, शासन मौन है क्यों ?

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियमों की अनदेखी कर अपनी मनमानी के लिए मशहूर कुलपति प्रो. राजा राम यादव की कुछ मनमानियां उनके कार्यकाल के अन्तिम दिनों में भी चर्चा ए खास बनी है । इस बार इनके कृत्य से पीड़ित शिक्षक एवं  कर्मचारी कुलाधिपति तक इनके कारनामो को पहुंचाने में लग गये है। महामहिम  राज्यपाल / कुलाधिपति शिकायत को कितनी गम्भीरता से लेंगे यह तो उन पर निर्भर करता है। लेकिन जिले के प्रबुद्ध जन कुलपति मनमाने पन की आलोचना कर रहे हैं। कुलपति की कार्यप्रणाली से निश्चित रूप से प्रदेश की सरकार कटघरे में खड़ी हो रही है। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे वर्तमान कुलपति को सरकार कैसे और क्यों बर्दाश्त कर रही है । पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से आज तक तमाम ऐसे कार्य प्रो. राजाराम यादव द्वारा किया गया है जो विधि सम्मत नहीं रहा है । अपने कार्यकाल में लगभग पांच दर्जन से अधिक अपने चहेतों को विश्वविद्यालय में नौकरी देने का काम किया जो विश्वविद्यालय की अर्थव्यवस्था पर असरकारक है। ताजा मामला प्रकाश में आया है कि इ