Posts

Showing posts from September 26, 2023

जलालपुर थाने के पूर्व प्रभारी सहित पांच लोगे के खिलाफ इन संगीन धाराओ में कोर्ट में वाद दाखिल 30 तक रिपोर्ट तलब

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर के पूर्व थाना प्रभारी राम सरीख गौतम सहित पांच लोगो के खिलाफ न्यायालय में 156(3) के तहत वाद दाखिल किया गया है। थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा बिछाकर रास्ता बनवाने व विरोध करने पर एक छात्रा को पिटने का मामला सामने आया है।पीड़ित परिवार घटना के बाबत पुलिस के उच्चाधिकारियों और डीएम के यहा न्याय की गुहार लगाई यहां से न्याय न मिलता देख अब   कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट ने वादी की शिकायत पर थानाध्यक्ष जलालपुर समेत पांच पर मारपीट, छेड़खानी, पाक्सो एक्ट एवं विधिक कर्तव्यों के उल्लंघन आदि धाराओं में वाद रजिस्टर्ड करते हुए थाना जलालपुर से 30 सितंबर तक रिपोर्ट मांगा है। बता दे जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी वादी ने थानाध्यक्ष जलालपुर व पड़ोसी राधेश्याम आदि के खिलाफ धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पड़ोसी दबंग किस्म के हैं। थाने पर अच्छी पकड़ है। 19 सितंबर 2023 को 1:00 बजे दिन जब वादी अपने घर पर मौजूद था तभी थानाध्यक्ष जलालपुर 5-6 पुलिसकर्मी व पड़ोसी राधेश

कैश वैन लूट कान्ड पर अब एसपी सिटी पर गिरी गाज, भेजे गये इंटेलिजेंस, अब छह पुलिस कर्मियो को मिला दन्ड

Image
जनपद मिर्जापुर में कैश वैन लूट कांड मामले का खुलासा अभी तक न होने के चलते शासन ने कार्रवाई करते हुए डीजी कार्यालय से सम्बद्ध एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति का मुरादाबाद स्थानांतरण कर दिया गया। मामले में इससे पहले सीओ सिटी समेत पांच को निलंबित किया जा चुका है।  एक्सिस बैंक के समाने 12 सितंबर को दो बाइक सवार चार बदमाश 35 लाख कैश लूट ले गए थे। बदमाश गार्ड की गोली मारकर हत्या किए थे।  लूट डंकिनगंज  चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। मामले में घटना के तीन दिन बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी व चौकी प्रभारी डंकिनगंज अनिल विश्वकर्मा, बीट आरक्षित जयप्रकाश व पीआरबी बाइक के आरक्षी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया था। मामले में शासन ने एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को डीजी कार्यालय से सम्बद्ध के दिया था, पर दोनों लोग घटना के खुलासे में काम कर रहे थे। बीते शुक्रवार को सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को शासन ने एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति को मुरादाबाद इंटेलिजेंस में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर दिनेश

दलित महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में चौकी इंचार्ज जंघई समेत चार के खिलाफ केस दर्ज, एसीपी हंडिया को सौंपी गई जांच

Image
जनपद प्रयागराज स्थित थाने सरायममरेज की पुलिस पर दलित महिला द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया जो पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है।हलांकि इस घटना को लेकर महिला के आरोप का वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस के अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए थाना सरायममरेज के चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए सभी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना एसपी हंडिया को सौंप दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश सरकार और कानून के रखवालो की खासी किरकिरी कराई है। बता दे जौनपुर और प्रयागराज की सीमा पर स्थित जंघई बाजार की ही रहने वाली एक दलित महिला ने चौकी इंचार्ज पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि चौकी इंचार्ज उसे 21 सितंबर की रात अपनी निजी कार में भदोही लेकर गए और उसके साथ चलती कार में सिपाहियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। वापस लौटते वक्त रात में दुर्गागंज में कार अनियंत्रित होकर खड्डे में चली गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में महिला के साथ आपत्तिजनक

उ.प्र.मा. शिक्षक संघ नवीन के शिक्षक चाक डाऊन हड़ताल में हुए शामिल, जानें कहां कहां रही हड़ताल

Image
जौनपुर।संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित चाक डाउन को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव सहयोग के साथ समर्थन देते हुए प्रदेश के सभी जनपदों मैं मैं शिक्षकों ने  विद्यालयों में चाक डाउन करते हुए पठन-पाठन को बंद रखा। जिला इकाई जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, सोनभद्र भदोही के विद्यालयों में पठन-पठान पूरी तरह प्रभावित रहा। प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के चाक डाउन के बाद यदि सरकार हमारी 7सूत्रीय मांगो जिसमें  पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालयों का राजकीयकरण, जन शिक्षण संस्थाओं का निजीकरण बंद करने, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में से माध्यमिक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को वापस लेते हुए चयन बोर्ड 1982 को पुनःबहाल करने,वित्त विहीन शिक्षको को समानता केआधार पर समान वेतन की व्यवस्था लागू करने,कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाई करने, सिटीजन चार्टर लागू करने और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिक्षक पर पदोन्नति करने पर गंभीरता पूर्वक

चाक डाऊन हड़ताल के समर्थन में माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक शिक्षण कार्य बन्द कर किए प्रदर्शन

Image
जौनपुर।उ0 प्र0 मा0 शि0 संघ ( संयुक्त मोर्चा ) के बैनर तले आयोजित चाक डाऊन हड़ताल में उ0 प्र0 मा0 शि0 संघ सेवारत के पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभायी। उ0प्र0मा0शि0 संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में टी0डी0इन्टर कालेज, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0राकेश सिंह की अगुवाई में नेहरू इन्टर कालेज कुंवरदा, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डा0 जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनक कुमारी इन्टर कालेज, मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह के नेतृत्व में श्री गणेश राय इन्टर कालेज डोभी, जिलाध्यक्ष तेरस यादव के नेतृत्व में नगरपालिका इन्टर कालेज, कार्यवाहक अध्यक्ष डा0 अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आदर्श इन्टर कालेज शम्भूगंज, जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में इन्टर कालेज ईसापुर, कोषाध्यक्ष हसन सईद के नेतृत्व में शिया इन्टर कालेज सहित जनपद के सभी विद्यालयों में इकाई अध्यक्षों/ मंत्री के नेतृत्व में पूर्णतया चाकडाऊन हडताल रही। उ0प्र0 मा0 शि0 संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह  ने सफल चाकडाऊन हडताल हेतु सभी शिक्षकों/ प्रधानाचार्यों के प्रति आभार व्यक्

पुलिस अधीक्षक ने जनपद में दस थाना प्रभारियों का किया तबादला, देखे सूची

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन थानेदारो के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। पुलिस अधीक्षक के इस फेर बदल में दो थाने प्रभारियों का कद भी घटाया गया है।  पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानांतरित थानेदारो को तत्काल नयी तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। स्थानान्तरण के इस क्रम में 1.निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक नेवढ़िया से प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर,2. निरीक्षक राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक खेतासराय से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर,3. निरीक्षक रामसरिख गौतम प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से पुलिस लाइन,4. निरीक्षक विनित राय पुलिस लाइन से एस0ओ0जी0 प्रभारी,5. उ0नि0 रमेश कुमार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर से पुलिस लाइन,6. उ0नि0 अश्वनी कुमार दुबे थानाध्यक्ष सुरेरी से थानाध्यक्ष नेवढिया,7. उ0नि0 महिला प्रियंका सिंह यू0पी0 डायल 112 से थानाध्यक्ष सुरेरी,8. उ0नि0  चन्दन कुमार राय थानाध्यक्ष रामपुर से थानाध्यक्ष खेतासराय,9. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह क्राइम ब्रांच विवेचना सेल से थानाध्यक्ष सर

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम की समीक्षा बैठक में पुलिस के इन अधिकारियों को जानें मिली कड़ी फटकार

Image
सीएम योगी का बड़ा फैसला : हर जिले में महिला थाना के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष, लापरवाही पर सेवा समाप्त होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद और शारदीय नवरात्र से पहले महिला सशक्तिकरण की ओर एक महत्वपूर्ण एलान किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान हर जिले में महिला थाना के अलावा एक अन्य थाने के प्रभारी का पद महिला के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर थाना, सर्किल, जिला, रेंज और जोन सरकार के सीधी निगरानी में है। कहीं पर लापवाही मिली तो संबंधित पुलिस कर्मी का पद भी जाएगा और सेवा भी समाप्त होगी । प्रदेश के कई जिलों में हाल में हुई आपराधिक घटनाओं से नाराज मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस के कप्तान, वाराणसी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। उनसे घटनाओं के संबंध में की गई कार्रवाई की धीमी प्रगति पर जवाब भी मांगा। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर नगर, हाथरस, चंदौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर, महोबा, महराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, झा

यूपी में चुनावी लाली पाप शुरू हाईस्कूल में अनुसूचित और जनजाति के बच्चो की छात्र वृति राशि बढ़ने का आदेश, जानें नियम

Image
प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर दी गई है। इन छात्रों को लाभ देने के लिए आयु सीमा भी 12-20 वर्ष तक निर्धारित कर दी गई है। वहीं, दशमोत्तर कक्षाओं (दस से ऊपर) में योजना का लाभ लेने के लिए छात्र तभी पात्र माने जाएंगे, जब पिछली कक्षा में उनके न्यूनतम 50 फीसदी अंक हों। राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार कक्षा-9 व 10 में एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति पहले ही बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर चुकी है। उन्हीं दरों को यूपी ने भी स्वीकार कर लिया गया है। पहली बार एससी-एसटी छात्रों के साथ अस्वच्छ पेशे में शामिल रहे परिवारों के छात्रों को भी एक श्रेणी के तहत इस लाभ के दायरे में लाया गया है। योजना का लाभ हर वर्ष करीब 50 लाख से ज्यादा छात्र पाते हैं। दशमोत्तर कक्षाओं में 40 साल से अधिक आयु के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि, यह आयु सीमा शोध छात्रों पर लागू नहीं होगी। कोई भी अकादमिक पाठ्य