जिलाधिकारी ने किया मुफ्तीगंज बीडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण
कुछ ही मिनटों में बनवाया ग्रामीण का मृत्यु प्रमाण पत्र, त्वरित कार्यवाही से प्रभावित होकर ग्रामीण ने जताया आभार जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी, मुफ्तीगंज के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं अभिलेखों का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान नैपुरा निवासी संदीप कुमार अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालय पहुंचे थे। जिलाधिकारी ने स्वयं ऑपरेटर के साथ बैठकर कुछ ही मिनटों में उनका प्रमाण पत्र निर्गत करवाया। त्वरित कार्यवाही से प्रभावित होकर संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन की संवेदनशील कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में किसी प्रकार की देरी न हो तथा आमजन को समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहे मीटिंग हॉल के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। खंड विकास ...