बिशप हार्टमन एकडमी में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
कार्यक्रम का शीर्षक एक उज्जवल भविष्य की ओर : बिशप लुईस मसकरैनहस
थरवई / शुक्रवार को थाना बिशप हार्टमन एकेडमी हार्टमनंज 40 नंबर गोमती स्थित विद्यालय में वार्षिक उत्सव को धूमधाम से मनाया गया।। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें नाटक, गीत और एकांकी प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन में शिक्षा के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की प्रस्तुतियां से तालियां गूंजती रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गेस्ट ऑफ ऑनर फादर रिजिनाल्ड ने अपने संबोधन में जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिसके सहारे जीवन में सफलता की बुलंदियों को छुआ जा सकता है। बच्चों को एक लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करने का संदेश दिया गया।
मुख्य अतिथि बिशप लुईस मसकरैनहस ने अपने संबोधन में कहा कि हर विद्यालय का वार्षिकोत्सव उसका दर्पण है। बच्चों के हुनर और अनुशासन की बहुत तारीफ की और कार्यक्रम की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा 1968 में एक छोटा हिंदी माध्यम का स्कूल प्रारंभ हुआ जो 2010 में एक अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय होने का निर्णय लिया जो अब वही संचालित हो रहा है जहां पर शिक्षा के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य किया। आज इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक उज्जवल भविष्य के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनाना है। बच्चों ने कार्यक्रम में पंचतत्व अग्नि ,जल, वायु, पृथ्वी ,आकाश मिलकर प्रकृति और मानव शरीर का निर्माण करते हैं जिसे यह संदेश दिया कि ये प्रकृति के पांच प्रमुख तत्व माने जाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर, मूक बच्चों को भी शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए, कंप्यूटर कक्ष में अनुशासन, गुरुकुल से शिक्षा गूगल तक पहुंची, मानव की शारीरिक क्रियाओं , जंक फूड आदि पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने मधुर मधुर प्रस्तुतियां दी। सानवी साहू ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की बिशप हार्टमन एकेडमी स्कूल की तीन टॉपर्स रहीं शिवांगी पाल 92.66%, दिशा सिंह 92.4 %, संस्कृति सिंह 94.4 % को स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे फादर विलियम स्टेनली मथायस, स्कूल की प्रधानाचार्या फादर अल्बर्ट प्रवीन लोबो, सिस्टर अर्चना, कार्यक्रम का संचालन आरती वीना, सुशील, गोर्डन, मो. जावेद संगीत संचालन देविड, एलेक्स कोलिस, विकास, शिवम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment